भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) की तैयारियां तेज कर दी हैं. एक तरफ जहां महापौर उम्मीदवारों को लेकर विमर्श का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर पार्टी ने तय किया है कि नगर निगम, पालिका और परिषद केंद्रों पर सम्मेलन आयोजित करेगी. स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश महामंत्री व स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक भगवानदास सबनानी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की.
पार्टी कार्यक्रमों पर विस्तार से हुई चर्चा: बैठक में दो चरणों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मे पार्टी द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई. चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद केंद्रों पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ. समिति के संयोजक भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) ने बताया कि प्रदेश स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की तरह जिले में प्रबंध समिति गठित की जा रही है. बैठक में चुनाव की दृष्टि से होने वाले संगठनात्मक, सार्वजनिक कार्यक्रम एवं नगर सम्मेलन को लेकर प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा की.(MP Urban Body Election 2022) (BJP will hold conference to win nikay elections)
(एजेंसी-आईएएनएस)