भोपाल। आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाए जाने के पहले बीजेपी ने मेगा शो का आयोजन किया. इसमें बीजेपी कार्यालय के बाहर बड़ा टेंट लगाकर ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया बल्कि प्रदेश के आदिवासियों को बुलाकर यह बताया गया कि, यह बीजेपी सरकार है. जिसने पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए चुना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र के भवर में उलझी है. कल 12:00 बजे द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति का फॉर्म भरेंगी, जीत पक्की है. सीएम शिवराज ने कहा कि कल 12:00 बजे जो जहां पर है, वहां मिठाई बांटे, ढोल बजाए, नाचे गाए और खुशियां मनाएं.
आयोजन में जुटाई गई भीड़: बीजेपी कार्यालय पर जश्न का माहौल दिखा, आदिवासी नृत्य के लिए आदिवासी पुरुष और महिलाओँ को आदिवासी अंचलों से बुलाकर लोगों के सामने पारम्परिक नृत्य पेश किया गया. इसके साथ ही भीड़ जुटाने के लिए मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को भी बुलाया गया. बीजेपी कार्यालय में भव्य उत्सव मनाने की तैयारी पहले से की गई थी. भीड़ की कमी ना हो, इसलिए निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी बुलाया गया.
-
यह केवल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का सम्मान नहीं है, बल्कि देश और प्रदेश के समस्त जनजातीय भाई-बहनों का सम्मान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मा.द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनाने पर पीएम श्री @narendramodi जी व राष्ट्रीय नेतृत्व के आभार कार्यक्रम में सहभागिता की। https://t.co/Uhpr3z8kzx https://t.co/zLaiNvXSke pic.twitter.com/Ke7yKPUHSn
">यह केवल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का सम्मान नहीं है, बल्कि देश और प्रदेश के समस्त जनजातीय भाई-बहनों का सम्मान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2022
मा.द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनाने पर पीएम श्री @narendramodi जी व राष्ट्रीय नेतृत्व के आभार कार्यक्रम में सहभागिता की। https://t.co/Uhpr3z8kzx https://t.co/zLaiNvXSke pic.twitter.com/Ke7yKPUHSnयह केवल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का सम्मान नहीं है, बल्कि देश और प्रदेश के समस्त जनजातीय भाई-बहनों का सम्मान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2022
मा.द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनाने पर पीएम श्री @narendramodi जी व राष्ट्रीय नेतृत्व के आभार कार्यक्रम में सहभागिता की। https://t.co/Uhpr3z8kzx https://t.co/zLaiNvXSke pic.twitter.com/Ke7yKPUHSn