ETV Bharat / city

बीजेपी महिला मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर, 1 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य, महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर फोकस - mp political news

मध्य प्रदेश के सीहोर में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ है. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बीजेपी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. (bjp mahila morcha training class in sehore) (VD Sharma statement regarding OBC reservation)

bjp mahila morcha training class in sehore
सीहोर में बीजेपी महिला मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : May 13, 2022, 8:06 PM IST

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की शुक्रवार को शुरूआत हुई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,राष्ट्रीय महिला मोर्चा प्रभारी दुष्यन्त गौतम, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन सहित महिला मोर्चा से जुड़ी कई बड़ी भाजपा नेत्रियां मौजूद थी. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि, चुनावी मैदान में हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हमारे कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. हमें गर्व है कि आज देश के 70 फीसदी हिस्से पर बीजेपी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. (VD Sharma statement regarding OBC reservation)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

बीजेपी जनसंघ की उत्तराधिकारी: महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानिथी श्रीनिवासन ने 1 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है, जो मैदान में उतर कर पार्टी की नीति-रीति से लोगों को अवगत कराएंगी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD SHARMA) ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, "देश के 70 प्रतिशत भाग में भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहा है. हमें इस बात का गर्व है कि हमारा संगठन सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी का जन्म राजनीतिक विचार से होता है, भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनसंघ की उत्तराधिकारी है, जो राष्ट्रवाद के विचार से बनी है. राष्ट्रवाद ही हमारी विचारधारा का मूलमंत्र है. हमारे लिए भारत एक राष्ट्र एक जन और एक संस्कृति है."

राष्ट्र की स्तुति जरुरी: यूपी के मदरसों में शुरू होने जा रहे राष्ट्रगान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, "राष्ट्र की स्तुति हर जगह पर होना जरुरी है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और देश के कोने-कोने में जो शिक्षण संस्थान हैं उसमें राष्ट्र की स्तुति अगर होती है तो क्या गलत है. ओबीसी आरक्षण को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, "हम सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं. कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य होगा. हमारी तैयारी पूरी है. बूथ स्तर के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. सरकार भी चुनाव कराने को तैयार है. (VD Sharmastatement regarding National Anthem)

SC के आदेश के बाद भी शिवराज सरकार चुनाव टालने के मूड में, BJP और Congress एक-दूसरे पर हमलावर

राष्ट्रीय नेता देंगे प्रशिक्षण: कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana MP) के तहत 42 लाख बेटियों के लाभान्वित होने का जिक्र करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस योजना का ही परिणाम है कि, महिलाओं के प्रति लोगों का रवैया अब सकारात्मक हुआ है. 13 मई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अलग अलग दिन पार्टी एवं मोर्चा के राष्ट्रीय नेतागण प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यगण सहित 37 राज्यों के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्येक राज्य से एक प्रशिक्षण प्रभारी एवं एक सह प्रभारी शामिल हुए हैं.

MP के मदरसों में अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए लागू करने के संकेत

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की शुक्रवार को शुरूआत हुई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,राष्ट्रीय महिला मोर्चा प्रभारी दुष्यन्त गौतम, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन सहित महिला मोर्चा से जुड़ी कई बड़ी भाजपा नेत्रियां मौजूद थी. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि, चुनावी मैदान में हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हमारे कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. हमें गर्व है कि आज देश के 70 फीसदी हिस्से पर बीजेपी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. (VD Sharma statement regarding OBC reservation)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

बीजेपी जनसंघ की उत्तराधिकारी: महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानिथी श्रीनिवासन ने 1 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है, जो मैदान में उतर कर पार्टी की नीति-रीति से लोगों को अवगत कराएंगी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD SHARMA) ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, "देश के 70 प्रतिशत भाग में भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहा है. हमें इस बात का गर्व है कि हमारा संगठन सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी का जन्म राजनीतिक विचार से होता है, भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनसंघ की उत्तराधिकारी है, जो राष्ट्रवाद के विचार से बनी है. राष्ट्रवाद ही हमारी विचारधारा का मूलमंत्र है. हमारे लिए भारत एक राष्ट्र एक जन और एक संस्कृति है."

राष्ट्र की स्तुति जरुरी: यूपी के मदरसों में शुरू होने जा रहे राष्ट्रगान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, "राष्ट्र की स्तुति हर जगह पर होना जरुरी है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और देश के कोने-कोने में जो शिक्षण संस्थान हैं उसमें राष्ट्र की स्तुति अगर होती है तो क्या गलत है. ओबीसी आरक्षण को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, "हम सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं. कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य होगा. हमारी तैयारी पूरी है. बूथ स्तर के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. सरकार भी चुनाव कराने को तैयार है. (VD Sharmastatement regarding National Anthem)

SC के आदेश के बाद भी शिवराज सरकार चुनाव टालने के मूड में, BJP और Congress एक-दूसरे पर हमलावर

राष्ट्रीय नेता देंगे प्रशिक्षण: कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana MP) के तहत 42 लाख बेटियों के लाभान्वित होने का जिक्र करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस योजना का ही परिणाम है कि, महिलाओं के प्रति लोगों का रवैया अब सकारात्मक हुआ है. 13 मई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अलग अलग दिन पार्टी एवं मोर्चा के राष्ट्रीय नेतागण प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यगण सहित 37 राज्यों के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्येक राज्य से एक प्रशिक्षण प्रभारी एवं एक सह प्रभारी शामिल हुए हैं.

MP के मदरसों में अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए लागू करने के संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.