ETV Bharat / city

मुरैना में प्रशासन के झूठ की पोल खुली! मालगाड़ी से लूटे गए शक्कर के बोरे खेतों में बिखरे मिले, जानिए क्या है पूरा मामला - morena police investigation report

मालगाड़ी की बोगी काटकर शक्कर की बोरियों को लूटने के मामले में जांच करने IG, SP और RPF की टीम पहुंची. पुलिस ने अपने बयान में शक्कर की बोरियों को बरामद करने की जानकारी दी. लेकिन आईजी के इस दावे की पोल 1 घंटे बाद खुल गई. स्टेशन के पास खेतों में फसल काट रहे मजदूरों को शक्कर की 4 बोरी मिलने से जांच सवालों के घेरे आ गई है. (Morena Sugar theft in train)

Sugar theft in Morena train
मुरैना मालगाड़ी से शक्कर की लूट
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:39 PM IST

मुरैना। सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगी काटकर शक्कर की बोरियों को लूटने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. मामले की जांच करने पहुंचे आला अधिकारियों की टीम को खेतों में शक्कर की बोरी नहीं मिली. इसके बाद भी पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने मालगाड़ी काटकर जितनी शक्कर लूटी थी बरामद कर ली गई है. लेकिन मजदूरों को शक्कर की 4 बोरी मिलने के बाद से पुलिस और जांच दल के दावों की पोल खुल गई और पूरी जांच प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई. (morena crime news) मंगलवार को मालगाड़ी लूट की वारदात हुई थी जिस पर जांच जारी है और रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया है. (morena goods train loot)

मुरैना मालगाड़ी से शक्कर की लूट

दावों की खुली पोल : आईजी रविंद्र वर्मा ने मालगाड़ी के डिब्बे से शक्कर के 43 बोरी चोरी होने की जानकारी दी थी. IG के मुताबिक चोरी की गई सभी बोरियों को बरामद कर लिया गया है. FIR में भी 43 बोरी चोरी और बरामदगी बताई गई है. लेकिन RPF की यह दलील और प्राथमिक जांच झूठी साबित हुई है. ( sugar theft from railway wagon)

चंबल के सिकरौदा स्टेशन पर बदमाशों ने मालगाड़ी लूटी, मौके पर आरपीएफ पहुंची, दोनों ओर से धांय धांय, फिर ...

खेत में मिली शक्कर की बोरी : सिकरौदा रेलवे स्टेशन से दो खेत छोड़कर कंचन सिंह जाटव का खेत है. गेहूं के फसल की कटाई चल रही है. मजदूरों को खेतों में शक्कर के चार बोरे मिले. इससे साफ हो गया है कि मालगाड़ी से 43 से ज्यादा बोरी चीनी चोरी हुई थी. संदेह यह भी जताया जा रहा है कि मालगाड़ी लूटने के बाद चोरों ने पकड़े जाने के डर से बोरे को खेतों में फेंक दिया.

Sugar theft in Morena train
मुरैना मालगाड़ी से शक्कर की लूट

क्या था मालगाड़ी लूट का मामला?: मुरैना के सिकरौदा रेलवे स्टेशन के पास रात लगभग 2 से 3 के बीच गोवा एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया. इसके चलते वहां से गुजर रही मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाकर उसे रवाना किया गया. इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक बोगी को काटकर शक्कर की बोरियां लूट लीं. इसकी भनक लगते ही मौके पर आरपीएफ पहुंच गई. आरपीएफ ने बदमाशों को ललकारा लेकिन वे भागने लगे और हवाई फायर किए. यह देखकर आरपीएफ ने भी फायरिंग की. लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में एक चोर की जांघ में गोली लगते ही बदमाशों में भगदड़ मच गई. घायल चोर को छोड़कर उसके सभी साथी भाग गए. आरपीएफ के जवानों ने नजदीक पहुंचकर घायल को उठाकर वाहन में रखा और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. घायल चोर का नाम रवि शर्मा निवासी पिपरसा बताया गया है.

मुरैना। सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगी काटकर शक्कर की बोरियों को लूटने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. मामले की जांच करने पहुंचे आला अधिकारियों की टीम को खेतों में शक्कर की बोरी नहीं मिली. इसके बाद भी पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने मालगाड़ी काटकर जितनी शक्कर लूटी थी बरामद कर ली गई है. लेकिन मजदूरों को शक्कर की 4 बोरी मिलने के बाद से पुलिस और जांच दल के दावों की पोल खुल गई और पूरी जांच प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई. (morena crime news) मंगलवार को मालगाड़ी लूट की वारदात हुई थी जिस पर जांच जारी है और रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया है. (morena goods train loot)

मुरैना मालगाड़ी से शक्कर की लूट

दावों की खुली पोल : आईजी रविंद्र वर्मा ने मालगाड़ी के डिब्बे से शक्कर के 43 बोरी चोरी होने की जानकारी दी थी. IG के मुताबिक चोरी की गई सभी बोरियों को बरामद कर लिया गया है. FIR में भी 43 बोरी चोरी और बरामदगी बताई गई है. लेकिन RPF की यह दलील और प्राथमिक जांच झूठी साबित हुई है. ( sugar theft from railway wagon)

चंबल के सिकरौदा स्टेशन पर बदमाशों ने मालगाड़ी लूटी, मौके पर आरपीएफ पहुंची, दोनों ओर से धांय धांय, फिर ...

खेत में मिली शक्कर की बोरी : सिकरौदा रेलवे स्टेशन से दो खेत छोड़कर कंचन सिंह जाटव का खेत है. गेहूं के फसल की कटाई चल रही है. मजदूरों को खेतों में शक्कर के चार बोरे मिले. इससे साफ हो गया है कि मालगाड़ी से 43 से ज्यादा बोरी चीनी चोरी हुई थी. संदेह यह भी जताया जा रहा है कि मालगाड़ी लूटने के बाद चोरों ने पकड़े जाने के डर से बोरे को खेतों में फेंक दिया.

Sugar theft in Morena train
मुरैना मालगाड़ी से शक्कर की लूट

क्या था मालगाड़ी लूट का मामला?: मुरैना के सिकरौदा रेलवे स्टेशन के पास रात लगभग 2 से 3 के बीच गोवा एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया. इसके चलते वहां से गुजर रही मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाकर उसे रवाना किया गया. इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक बोगी को काटकर शक्कर की बोरियां लूट लीं. इसकी भनक लगते ही मौके पर आरपीएफ पहुंच गई. आरपीएफ ने बदमाशों को ललकारा लेकिन वे भागने लगे और हवाई फायर किए. यह देखकर आरपीएफ ने भी फायरिंग की. लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में एक चोर की जांघ में गोली लगते ही बदमाशों में भगदड़ मच गई. घायल चोर को छोड़कर उसके सभी साथी भाग गए. आरपीएफ के जवानों ने नजदीक पहुंचकर घायल को उठाकर वाहन में रखा और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. घायल चोर का नाम रवि शर्मा निवासी पिपरसा बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.