ETV Bharat / city

Husband Wife And Mobile मेरे पति को समझाओ, दफ्तर जाने से पहले मेरे मोबाइल को पासवर्ड से लॉक कर देते हैं

भोपाल विधिक प्राधिकरण के पास एक अजीबोगरीब मामला आया है. एक महिला ने शिकायत की है कि पति द्वारा रोज उसके मोबाइल का पासवर्ड बदल देने से वह परेशान है. पत्नी का कहना है कि पति अपने शक और विचित्र स्वभाव के चलते ऐसा करते हैं. यही नहीं पति शाम को वापस आने पर उसे पासवर्ड बताता है, लेकिन सुबह ऑफिस जाने से पहले फिर उसे बदल देता है. Husband Wife And Mobile, Mobile phone reason of quarrel, Husband Wife Quarrel, Woman complaint legal authority

Husband Wife And Mobile
पत्नी व पत्नी के बीच मोबाइल फोन से कलह
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:42 PM IST

भोपाल। महिला आयोग व विधिक प्राधिकरण को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि उसकी शादी फरवरी 2020 में हुई. शादी के कुछ समय बाद मार्च 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया. इसके चलते दंपती साथ रहे और अगस्त 2021 तक पति ने वर्क फ्रॉम होम किया. इसके बाद जब पति ने ऑफिस जाना शुरू किया तब वह मोबाइल के हर ऐप पर एक घंटे का टाइम फिक्स करके जाते थे. एक घंटे बाद ऐप अपने आप बंद हो जाता था. पत्नी ने कहा कि लाख समझाने पर भी पति अपनी आदत छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद पति की काउंसलिगं की गई. इसमें पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. यह उसे पसंद नहीं है.

पहले ऐप की सेटिंग से लॉक करते थे मोबाइल : शुरुआत में पत्नी को समझ ही नहीं आया कि ऐसा कैसे होता है. वो सोचती रही कि उसके फोन में कोई परेशानी है पर फिर उसने सर्च किया तो उसे पता चला कि मोबाइल में ऐप का टाइम फिक्स करने की सेटिंग होती है और उसके पति उसके फोन पर उस सेटिंग को अपडेट कर देते हैं. इससे उनके ऑफिस जाने के एक घंटे बाद उनका फोन काम करना बंद कर देता है. इस बात पर पति से उसकी बहस भी हुई. इसके बाद छह माह से पति उसके मोबाइल पर पासवर्ड डालने लगा है.

मोबाइल और अहंकार की वजह से समाज में बढ़ रहे तलाक

काउंसलिंग में पति ने ये वजह बताई : महिला ने कहा कि वह दिनभर किसी को कॉल नहीं कर पाती. यदि उसे आपात स्थिति में जरूरत हो तो पड़ोसियों के पास जाकर जरूरी कॉल करने पड़ते हैं. इस मामले में जब पति की काउंसलिंग की गई तो उसने कहा कि उसने लॉकडाउन और उसके बाद भी नोटिस किया है कि पत्नी का सोशल मीडिया पर सर्किल ज्यादा बढ़ रहा है. उसके सोशल मीडिया पर भी हर प्लेटफार्म पर अकाउंट है और वह अपनी तस्वीरें और हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी पोस्ट करती रहती है. अब ऑफिस जाने पर पत्नी की लत छुड़ाने का उसे यही सही उपाय लगा. वहीं पत्नी ने पति की इस बात को नकारा है. उसने कहा कि वह मोबाइल एडिक्ट नहीं है. इस मामले में दंपती को 15 दिन बाद दोबारा काउंसलिंग में आने के लिए कहा गया है. Husband Wife And Mobile, Mobile phone reason of quarrel, Husband Wife Quarrel, Woman complaint legal authority

भोपाल। महिला आयोग व विधिक प्राधिकरण को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि उसकी शादी फरवरी 2020 में हुई. शादी के कुछ समय बाद मार्च 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया. इसके चलते दंपती साथ रहे और अगस्त 2021 तक पति ने वर्क फ्रॉम होम किया. इसके बाद जब पति ने ऑफिस जाना शुरू किया तब वह मोबाइल के हर ऐप पर एक घंटे का टाइम फिक्स करके जाते थे. एक घंटे बाद ऐप अपने आप बंद हो जाता था. पत्नी ने कहा कि लाख समझाने पर भी पति अपनी आदत छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद पति की काउंसलिगं की गई. इसमें पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. यह उसे पसंद नहीं है.

पहले ऐप की सेटिंग से लॉक करते थे मोबाइल : शुरुआत में पत्नी को समझ ही नहीं आया कि ऐसा कैसे होता है. वो सोचती रही कि उसके फोन में कोई परेशानी है पर फिर उसने सर्च किया तो उसे पता चला कि मोबाइल में ऐप का टाइम फिक्स करने की सेटिंग होती है और उसके पति उसके फोन पर उस सेटिंग को अपडेट कर देते हैं. इससे उनके ऑफिस जाने के एक घंटे बाद उनका फोन काम करना बंद कर देता है. इस बात पर पति से उसकी बहस भी हुई. इसके बाद छह माह से पति उसके मोबाइल पर पासवर्ड डालने लगा है.

मोबाइल और अहंकार की वजह से समाज में बढ़ रहे तलाक

काउंसलिंग में पति ने ये वजह बताई : महिला ने कहा कि वह दिनभर किसी को कॉल नहीं कर पाती. यदि उसे आपात स्थिति में जरूरत हो तो पड़ोसियों के पास जाकर जरूरी कॉल करने पड़ते हैं. इस मामले में जब पति की काउंसलिंग की गई तो उसने कहा कि उसने लॉकडाउन और उसके बाद भी नोटिस किया है कि पत्नी का सोशल मीडिया पर सर्किल ज्यादा बढ़ रहा है. उसके सोशल मीडिया पर भी हर प्लेटफार्म पर अकाउंट है और वह अपनी तस्वीरें और हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी पोस्ट करती रहती है. अब ऑफिस जाने पर पत्नी की लत छुड़ाने का उसे यही सही उपाय लगा. वहीं पत्नी ने पति की इस बात को नकारा है. उसने कहा कि वह मोबाइल एडिक्ट नहीं है. इस मामले में दंपती को 15 दिन बाद दोबारा काउंसलिंग में आने के लिए कहा गया है. Husband Wife And Mobile, Mobile phone reason of quarrel, Husband Wife Quarrel, Woman complaint legal authority

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.