भोपाल। राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि विद्वान शिक्षकों को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मनाने पहुंचे, इस दौरान मंत्री ने शिक्षकों की मांगों को लेकर आश्वासन दिया, लेकिन अतिथि शिक्षक उनके आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने लिखित आश्वास की डिमांड कर दी.
कमलनाथ सरकार को उसका वचन पत्र और उसमें किए गए नियमितीकरण के वादे को याद दिलाने के लिए लगभग तीन हजार अतिथि शिक्षक नीलन पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से नाराज अतिथि शिक्षकों का कहना है कि इससे पहले भी बीजेपी सरकार के दौरान विधायक रहे जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी समझाइश देने आये थे और आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार आने पर सभी को नियमित किया जाएगा, लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी अब तक नियमितीकरण की कोई प्रक्रिया नहीं की गई है.
शिक्षकों का कहना है कि उन्हें फिर बरगलाया जा रहा है, जब तक लिखित में ऑर्डर नहीं मिलेगा, तब तक धरना-प्रदर्शन करते रखेंगे. नियमितीकरण की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी सुनवाई नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दे रहे हैं.