भोपाल। केंद्र सरकार ने स्कूलों में छात्रों को महात्मा गांधी के बारे में बताने के लिए सिलेबस में गांधी दर्शन पाठ्यक्रम को शामिल करने की बात कही है. जिस पर चुटकी लेते हुए मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि 'बीजेपी के लोगों को अब सद्बुद्धि आ गई है'.
गोविंद सिंह ने कहा कि, कल तो जो गांधीजी को मारने वालों को बढ़ावा देंते थे, आज वो गांधीजी के बारें में पढ़ाने की बात कर रहे हैं. क्योंकि बीजेपी अब जान चुकी है देश के लिए गांधी का ही रास्ता सही है. गांधी के विचारों पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है.
हालांकि मंत्री ने कहा कि, बीजेपी के कई लोग अभी भी गांधी के मार्ग पर नहीं चल रहे हैं. लेकिन बीजेपी के कुछ नेताओं का ह्रदय परिवर्तन हुआ है. अब वे जान चुके हैं की, गांधी का मार्ग ही सही है. इसलिए वे अब गांधी के मार्ग पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनके लिए अच्छा ही रहेगा. उन्हें मैं धन्यवाद देना चाहता हूं.