ETV Bharat / city

टिकटों पर माथापच्ची: हाथ जोड़कर बोले हर्ष-अभी कुछ तय नहीं, अर्चना की मांग- मैं नहीं, तो वो भी नहीं, वीडी बोले-आलाकमान करेगा फाइनल - उपचुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवार

एमपी में उपचुनाव के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं. पार्टी में टिकट पर मंथन चल रहा है. बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने साफ कर दिया है कि आलाकमान ही फाइनल नाम तय करेगा.

mp by election
किसका लगेगा दांव
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:53 PM IST

भोपाल। 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को (selection for by election candidates in BJP ) लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. उपचुनाव वाले जिलों के पदाधिकारी, विधायक और पूर्व विधायक के साथ बीजेपी देश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने वन-टू-वन किया. सूत्रों के मुताबिक 4 या 5 तारीख तक नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. खंडवा लोकसभा में खंडवा, हरदा, देवास, खरगोन आते हैं .

खंडवा में हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस आमने-सामने

नंदकुमार चौहान के निधन से खंडवा लोकसभा सीट (Khanwa By Election)खाली हुई है. खंडवा लोकसभा सीट के दावेदार नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chouhan)ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (Archana chitnis) भी दिनभर भोपाल में रहीं. शाम को वे सीएम शिवराज सिंह से भी मिलीं. माना जा रहा है अर्चना चिटनिस भी खुद को इस सीटे के लिए दावेदार मानती हैं. राजनीति के जानकार बताते हैं कि नंदकुमार सिंह चौहान और अर्चना चिटनिस में कभी नहीं बनी. अब एक बार फिर नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे और अर्चना चिटनिस दावेदारी को लेकर आमने-सामने हैं.

अरे भैया, अभी कुछ तय नहीं, मीटिंग तो होती रहती है

मुझे नहीं तो हर्ष तो भी नहीं मिले टिकट-अर्चना चिटनिस

सूत्रों की माने तो अर्चना इस बात पर जोर दे रही हैं कि अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया, तो नंद कुमार के बेटे को भी टिकट नहीं मिलना चाहिए. भले ही किसी तीसरे को उम्मीदवार बना दें. यहां से अन्य दावेदारों में सुभाष कोठारी और ज्ञानेश्वर पाटिल भी दौड़ (Khanwa By Election)में बताए जा रहे हैं.

अभी कुछ फाइनल नहीं-हर्षवर्धन चौहान

नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन का कहना है कि मीटिंग में (selection for by election candidates in BJP ) सभी को बुलाते हैं. अभी फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. पार्टी ने अभी कुछ फाइनल नहीं किया है.

टिकटों पर मंथन, वीडी बोले-आलाकमान करेगा फाइनल

आलाकमान तय करेगा उम्मीदवार-वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP Chief VD Sharma)का कहना है कि चुनावी सीजन है, तो मीटिंग होती रहती हैं. फिलहाल टिकटों पर मंथन चल रहा है. आलाकमान जो तय करेगा, उसे पार्टी का हर कार्यकर्ता मानेगा. बीजेपी में सभी अनुशासित कार्यकर्ता हैं.

रैगांव विधानसभा सीट
दिवंगत विधायक जुगलकिशोर बागरी के बेटे की दावेदारी यहां ज्यादा मानी जा रही है. हालांकि उनके दूसरे रिश्तेदार भी इस सीट से दावेदारी जता सकते हैं.

जोबट विधानसभा

जानकारों के मुताबिक यहां से नागर सिंह चौहान और दीपक चौहान की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

पृथ्वीपुर विधानसभा

यहां से अनीता नायक, गणेशी लाल नायक ,शिशुपाल यादव, रोशनी यादव प्रमुख दावेदार हैं.

स्व-सहायता समूह के खातों में ट्रांसफर हुए 250 करोड़, सीएम शिवराज ने महिलाओं को दी सौगात

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव 4 दिन के प्रदेश के दौरे पर

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव उपचुनावों (selection for by election candidates in BJP ) वाली सीटों का दौरा करेंगे. वे 2 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. मुरलीधर राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे. साथ ही कई सम्मेलनों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

भोपाल। 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को (selection for by election candidates in BJP ) लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. उपचुनाव वाले जिलों के पदाधिकारी, विधायक और पूर्व विधायक के साथ बीजेपी देश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने वन-टू-वन किया. सूत्रों के मुताबिक 4 या 5 तारीख तक नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. खंडवा लोकसभा में खंडवा, हरदा, देवास, खरगोन आते हैं .

खंडवा में हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस आमने-सामने

नंदकुमार चौहान के निधन से खंडवा लोकसभा सीट (Khanwa By Election)खाली हुई है. खंडवा लोकसभा सीट के दावेदार नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chouhan)ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (Archana chitnis) भी दिनभर भोपाल में रहीं. शाम को वे सीएम शिवराज सिंह से भी मिलीं. माना जा रहा है अर्चना चिटनिस भी खुद को इस सीटे के लिए दावेदार मानती हैं. राजनीति के जानकार बताते हैं कि नंदकुमार सिंह चौहान और अर्चना चिटनिस में कभी नहीं बनी. अब एक बार फिर नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे और अर्चना चिटनिस दावेदारी को लेकर आमने-सामने हैं.

अरे भैया, अभी कुछ तय नहीं, मीटिंग तो होती रहती है

मुझे नहीं तो हर्ष तो भी नहीं मिले टिकट-अर्चना चिटनिस

सूत्रों की माने तो अर्चना इस बात पर जोर दे रही हैं कि अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया, तो नंद कुमार के बेटे को भी टिकट नहीं मिलना चाहिए. भले ही किसी तीसरे को उम्मीदवार बना दें. यहां से अन्य दावेदारों में सुभाष कोठारी और ज्ञानेश्वर पाटिल भी दौड़ (Khanwa By Election)में बताए जा रहे हैं.

अभी कुछ फाइनल नहीं-हर्षवर्धन चौहान

नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन का कहना है कि मीटिंग में (selection for by election candidates in BJP ) सभी को बुलाते हैं. अभी फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. पार्टी ने अभी कुछ फाइनल नहीं किया है.

टिकटों पर मंथन, वीडी बोले-आलाकमान करेगा फाइनल

आलाकमान तय करेगा उम्मीदवार-वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP Chief VD Sharma)का कहना है कि चुनावी सीजन है, तो मीटिंग होती रहती हैं. फिलहाल टिकटों पर मंथन चल रहा है. आलाकमान जो तय करेगा, उसे पार्टी का हर कार्यकर्ता मानेगा. बीजेपी में सभी अनुशासित कार्यकर्ता हैं.

रैगांव विधानसभा सीट
दिवंगत विधायक जुगलकिशोर बागरी के बेटे की दावेदारी यहां ज्यादा मानी जा रही है. हालांकि उनके दूसरे रिश्तेदार भी इस सीट से दावेदारी जता सकते हैं.

जोबट विधानसभा

जानकारों के मुताबिक यहां से नागर सिंह चौहान और दीपक चौहान की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

पृथ्वीपुर विधानसभा

यहां से अनीता नायक, गणेशी लाल नायक ,शिशुपाल यादव, रोशनी यादव प्रमुख दावेदार हैं.

स्व-सहायता समूह के खातों में ट्रांसफर हुए 250 करोड़, सीएम शिवराज ने महिलाओं को दी सौगात

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव 4 दिन के प्रदेश के दौरे पर

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव उपचुनावों (selection for by election candidates in BJP ) वाली सीटों का दौरा करेंगे. वे 2 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. मुरलीधर राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे. साथ ही कई सम्मेलनों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.