ETV Bharat / city

wold heritage day 2023: भोपाल पहुंची मीनाक्षी लेखी बोलीं- इतिहास को तोड़ा मरोड़ा गया, खरगोन हिंसा, कमलनाथ और उमा को लेकर कही ये बात - केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी

वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भोपाल पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए दिल्ली दंगा पर कहा कि उन्हों फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. इसी के साथ लेखी ने कमलनाथ पर निशाना और उमा का समर्थन किया. इतना ही नहीं मीनाक्षी लेखी ने एमपी में बुलडोजर कार्रवाई को भी समर्थन दिया. (meenakshi lekhi visit bhopal) (wold heritage day 2023)

meenakshi lekhi visit bhopal on wold heritage day 2023
केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 7:17 PM IST

भोपाल। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने देश के पूर्व इतिहासकारों, साहित्यकारों राजनीतिकार पर निशाना साधा है, उन्होंने इन सभी पर भारत के इतिहास को तोड़-मरोड़ के प्रस्तुत करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही लेखी ने दिल्ली मे हुए दंगे को लेकर कहा कि, कुछ लोग साजिशों के तहत ये काम करते हैं, मुझे पुलिस की रिपोर्ट का इंतज़ार है. उन्होंने कहा कि जिसने साजिश की उनके चेहरे भी सामने जल्द आएंगे. उसी के साथ लेखी ने कमलनाथ के बयान पर कहा कि वो वही कहेंगे जो उनकी विचारधारा है. साथ ही उन्होंने उमा भारती के शिव मंदिर खुलवाने पर कहा कि मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं. (meenakshi lekhi visit bhopal) (wold heritage day 2023)

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी का भोपाल दौरा

इतिहास को भी तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया: वर्ल्ड हेरिटेज डे पर भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, रविंद्र भवन सभागार में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं. इस दौरान लेखी ने भारतीय इतिहासकारों, साहित्यकारों पर देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप लगाए. लेखी ने कहा कि भारत के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, पहले के ही नहीं बल्कि अभी के इतिहास को भी तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. इतिहास का सही प्रस्तुतीकरण नहीं हुआ, वैज्ञानिक रूप से भी प्रस्तुतीकरण नहीं हुआ. लिखित इतिहास जला दिया गया, हमारा इतिहास व्यापक है. कोई एक व्यक्ति इसकी जानकारी नहीं रख सकता, भारत के इतिहास को जानने के लिए एक जन्म काफी नहीं है. उस समय के इतिहासकारों को संस्कृत की सही जानकारी नहीं थी.

Khargone Violence: गृह मंत्री ने की पहली मौत की पुष्टि, डेड बॉडी की शिनाख्त, शव परिजनों को सौंपा

कुतुब मीनार के पास मिले मंदिर के अवशेष: मीनाक्षी लेखी ने राम मंदिर के इतिहास के प्रमाण की खोज करने वाले इतिहासकार के के मोहम्मद ने कहा कि दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार के पास भी कई मंदिरों के अवशेष मिले हैं, जिसमें गणेश मंदिर आसपास है. इससे सिद्ध होता है कि वहां गणेश मंदिर थे और उनकी स्थापना की भी नियम अनुसार सरकार तैयारी कर रही है.

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी

दिल्ली दंगो में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार: दिल्ली के हुए दंगों पर मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इसके लिए पीछे उन लोगों की साजिश है जो इस तरीके की भावना उत्पन्न करते हैं. जो लोग बायस्ड होते हैं वह प्रशासन के नियमों को नहीं मानते हैं. मुझे पुलिस की रिपोर्ट का भी इंतजार है, ट्रंप के विजिट के दौरान भी इसी तरीके की घटना हुई थी. अभी कुछ चेहरे सामने आए, लेकिन साजिश किसने की, उनके चेहरे भी सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला देगा, अटैक किसने किया, कैमरा किसने तोड़ा, यह सबके सामने आ जाएगा.

कमलनाथ पर निशाना, उमा को समर्थन: कमलनाथ के बीजेपी की दंगे की साजिश वाले बयान पर मीनाक्षी लेखी ने निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ वही कहेंगे जिस विचारधारा से वह प्रेरित हैं. इसी के साथ उन्होंने उमा भारती के रायसेन के शिव मंदिर को खोले जाने की मांग पर कहा कि उमा भारती की भावना का सम्मान करती हूं, जो प्रशासनिक निर्णय उसमें और चीजें भी काम करती हैं. मैं कहना चाहूंगी कि कई बार इतिहास को संभालकर रखना पड़ता है, जब हम पर प्रश्न चिन्ह लगाए जाते हैं और कहा जाता है कि हम पर आक्रमण नहीं हुआ, धर्मांतरण नहीं हुआ. तब इन चीजों को संभालकर रखना भी जरूरी है, मेरी भावनाएं उमा भारती के साथ हैं.

Khargone Violence: कथावाचक बागेश्वर महाराज का विवादित बयान, बोले- बुलडोजर खरीदूंगा और पत्थरबाजों पर चलवाऊंगा

बुलडोजर कार्रवाई को मीनाक्षी का समर्थन: मध्यप्रदेश में हो रही बुलडोजर की कार्रवाई का मीनाक्षी लेखी ने समर्थन किया, उनहोने कहा कf जहां पर एंक्रोचमेंट है वहां पर बुलडोजर चलना चाहिए,चाहे वो कोई भी हो. उन्होंने कहा कि कॉमन लोगों की जो धरोहर है वह किसी व्यक्ति के माई-बाप की जमीन नहीं है, वह समाज की जमीन है, सामाजिक धरोहर है, उससे अतिक्रमण को हटाना है, जो नियम अनुसार होता है वह ठीक है.

भोपाल। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने देश के पूर्व इतिहासकारों, साहित्यकारों राजनीतिकार पर निशाना साधा है, उन्होंने इन सभी पर भारत के इतिहास को तोड़-मरोड़ के प्रस्तुत करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही लेखी ने दिल्ली मे हुए दंगे को लेकर कहा कि, कुछ लोग साजिशों के तहत ये काम करते हैं, मुझे पुलिस की रिपोर्ट का इंतज़ार है. उन्होंने कहा कि जिसने साजिश की उनके चेहरे भी सामने जल्द आएंगे. उसी के साथ लेखी ने कमलनाथ के बयान पर कहा कि वो वही कहेंगे जो उनकी विचारधारा है. साथ ही उन्होंने उमा भारती के शिव मंदिर खुलवाने पर कहा कि मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं. (meenakshi lekhi visit bhopal) (wold heritage day 2023)

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी का भोपाल दौरा

इतिहास को भी तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया: वर्ल्ड हेरिटेज डे पर भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, रविंद्र भवन सभागार में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं. इस दौरान लेखी ने भारतीय इतिहासकारों, साहित्यकारों पर देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप लगाए. लेखी ने कहा कि भारत के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, पहले के ही नहीं बल्कि अभी के इतिहास को भी तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. इतिहास का सही प्रस्तुतीकरण नहीं हुआ, वैज्ञानिक रूप से भी प्रस्तुतीकरण नहीं हुआ. लिखित इतिहास जला दिया गया, हमारा इतिहास व्यापक है. कोई एक व्यक्ति इसकी जानकारी नहीं रख सकता, भारत के इतिहास को जानने के लिए एक जन्म काफी नहीं है. उस समय के इतिहासकारों को संस्कृत की सही जानकारी नहीं थी.

Khargone Violence: गृह मंत्री ने की पहली मौत की पुष्टि, डेड बॉडी की शिनाख्त, शव परिजनों को सौंपा

कुतुब मीनार के पास मिले मंदिर के अवशेष: मीनाक्षी लेखी ने राम मंदिर के इतिहास के प्रमाण की खोज करने वाले इतिहासकार के के मोहम्मद ने कहा कि दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार के पास भी कई मंदिरों के अवशेष मिले हैं, जिसमें गणेश मंदिर आसपास है. इससे सिद्ध होता है कि वहां गणेश मंदिर थे और उनकी स्थापना की भी नियम अनुसार सरकार तैयारी कर रही है.

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी

दिल्ली दंगो में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार: दिल्ली के हुए दंगों पर मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इसके लिए पीछे उन लोगों की साजिश है जो इस तरीके की भावना उत्पन्न करते हैं. जो लोग बायस्ड होते हैं वह प्रशासन के नियमों को नहीं मानते हैं. मुझे पुलिस की रिपोर्ट का भी इंतजार है, ट्रंप के विजिट के दौरान भी इसी तरीके की घटना हुई थी. अभी कुछ चेहरे सामने आए, लेकिन साजिश किसने की, उनके चेहरे भी सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला देगा, अटैक किसने किया, कैमरा किसने तोड़ा, यह सबके सामने आ जाएगा.

कमलनाथ पर निशाना, उमा को समर्थन: कमलनाथ के बीजेपी की दंगे की साजिश वाले बयान पर मीनाक्षी लेखी ने निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ वही कहेंगे जिस विचारधारा से वह प्रेरित हैं. इसी के साथ उन्होंने उमा भारती के रायसेन के शिव मंदिर को खोले जाने की मांग पर कहा कि उमा भारती की भावना का सम्मान करती हूं, जो प्रशासनिक निर्णय उसमें और चीजें भी काम करती हैं. मैं कहना चाहूंगी कि कई बार इतिहास को संभालकर रखना पड़ता है, जब हम पर प्रश्न चिन्ह लगाए जाते हैं और कहा जाता है कि हम पर आक्रमण नहीं हुआ, धर्मांतरण नहीं हुआ. तब इन चीजों को संभालकर रखना भी जरूरी है, मेरी भावनाएं उमा भारती के साथ हैं.

Khargone Violence: कथावाचक बागेश्वर महाराज का विवादित बयान, बोले- बुलडोजर खरीदूंगा और पत्थरबाजों पर चलवाऊंगा

बुलडोजर कार्रवाई को मीनाक्षी का समर्थन: मध्यप्रदेश में हो रही बुलडोजर की कार्रवाई का मीनाक्षी लेखी ने समर्थन किया, उनहोने कहा कf जहां पर एंक्रोचमेंट है वहां पर बुलडोजर चलना चाहिए,चाहे वो कोई भी हो. उन्होंने कहा कि कॉमन लोगों की जो धरोहर है वह किसी व्यक्ति के माई-बाप की जमीन नहीं है, वह समाज की जमीन है, सामाजिक धरोहर है, उससे अतिक्रमण को हटाना है, जो नियम अनुसार होता है वह ठीक है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.