नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक कमलनाथ की मुख्यमंत्री कुर्सी तो जाएगी ही, साथ ही वो जेल भी जाएंगे. 1984 सिख विरोधी दंगे की जांच के लिए बनी SIT द्वारा कमलनाथ के करीबियों पर शिकंजा कसे जाने के बाद ये बात कही गई है.
इन्वेस्टिगेशन टीम ने सभी रिकॉर्ड सीज किए
सिरसा के मुताबिक 1984 दंगों से संबंधित एक एफआईआर में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सभी रिकॉर्ड सीज किए हैं. उन्होंने कहा कि उस समय कमलनाथ का नजदीकी बसरू जो कि उसका मध्य प्रदेश का साथी है, और 84 में उसके घर 34 नॉर्थ एवेन्यू पर रुका हुआ था, उसका नाम FIR में है. इससे अलग भी ऐसे कई लोग हैं, जो कमलनाथ के करीबी हैं और उस वक्त उनके घर रुके हुए थे.
उन्होंने कहा कि मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बहुत जल्दी कमलनाथ को समन करेगी और पूछताछ होगी. सिरसा ने कहा कि पूछताछ के बाद कमलनाथ वापस नहीं जाएगा, बल्कि सीधे जेल जाएगा. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि 3 सिखों के कत्लेआम के मामले में कमलनाथ सीधे तौर पर दोषी है और इसे उसकी सजा मिलेगी.