ETV Bharat / city

नेशनल स्टूडेंट्स असेसमेंट टेस्ट पीसा में शामिल होंगे मध्यप्रदेश के विद्यार्थी - Bhopal Education News

मध्यप्रदेश के स्कूली छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मूल्यांकन प्रक्रिया में भी शामिल होंगे. मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं की वर्ष 2024 एवं 2027 में सहभागिता करने के लिए तैयारी और रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

Students of Madhya Pradesh will join pisa
पीसा में सम्मिलित होंगे मध्यप्रदेश के विद्यार्थी
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:03 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्टूडेंट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित होने वाले प्रोग्राम फॉर इंटर नेशनल स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट-पीसा (पीआईएसए) 2024 में शामिल होंगे. मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं की वर्ष 2024 और 2027 में सहभागिता करने की दृष्टि से शुरूआती तैयारियों के साथ ही रणनीति तैयार करने के लिए सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा, शैक्षिक निदेशक जोजेफ इमानुअल और वर्ष 2021-22 में पीसा में सम्मिलित होने वाले केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के संचालक लोकशिक्षण रूविंदर जीत सिंह करार के बीच वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई.

चर्चा के दौरान सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा ने मध्यप्रदेश द्वारा पीसा में सम्मिलित होने के निर्णय की सराहना की और सीबीएसई के प्रतिनिधियों द्वारा पीसा की तैयारी के लिए बनाई गई रणनीति की जानकारी दी. शमी ने प्रदेश में किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों पर चर्चा के साथ ही कोविड-19 के संकट काल में प्रदेश में शिक्षकों और बच्चों के लिए अपनाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी और अन्य संसाधनों जैसे रेडियो, टेलीविजन का किस तरह उपयोग किया जा रहा है, इस विषय पर आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 'पढ़ाई नहीं रुकेगी' का प्रिजेंटेशन दिया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी विशेषज्ञों के द्वारा मध्यप्रदेश में हो रहे शैक्षिक कार्यों की प्रशंसा की गई. इस दौरान हरियाणा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में संचालित शैक्षिक योजनाओं की सराहना कर अपने राज्य में भी इसे संचालित करने की मंशा जाहिर की. इन राज्यों ने खासतौर पर मध्यप्रदेश की सीएम राइज़ डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण योजना को अपनाने के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया. अभी तक प्रदेश की डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण योजना के तहत चार चरणों में प्रशिक्षण के लिये 10 लाख से अधिक शिक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं.

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्टूडेंट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित होने वाले प्रोग्राम फॉर इंटर नेशनल स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट-पीसा (पीआईएसए) 2024 में शामिल होंगे. मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं की वर्ष 2024 और 2027 में सहभागिता करने की दृष्टि से शुरूआती तैयारियों के साथ ही रणनीति तैयार करने के लिए सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा, शैक्षिक निदेशक जोजेफ इमानुअल और वर्ष 2021-22 में पीसा में सम्मिलित होने वाले केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के संचालक लोकशिक्षण रूविंदर जीत सिंह करार के बीच वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई.

चर्चा के दौरान सीबीएसई के चेयरमैन मनोज आहूजा ने मध्यप्रदेश द्वारा पीसा में सम्मिलित होने के निर्णय की सराहना की और सीबीएसई के प्रतिनिधियों द्वारा पीसा की तैयारी के लिए बनाई गई रणनीति की जानकारी दी. शमी ने प्रदेश में किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों पर चर्चा के साथ ही कोविड-19 के संकट काल में प्रदेश में शिक्षकों और बच्चों के लिए अपनाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी और अन्य संसाधनों जैसे रेडियो, टेलीविजन का किस तरह उपयोग किया जा रहा है, इस विषय पर आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 'पढ़ाई नहीं रुकेगी' का प्रिजेंटेशन दिया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी विशेषज्ञों के द्वारा मध्यप्रदेश में हो रहे शैक्षिक कार्यों की प्रशंसा की गई. इस दौरान हरियाणा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में संचालित शैक्षिक योजनाओं की सराहना कर अपने राज्य में भी इसे संचालित करने की मंशा जाहिर की. इन राज्यों ने खासतौर पर मध्यप्रदेश की सीएम राइज़ डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण योजना को अपनाने के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया. अभी तक प्रदेश की डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण योजना के तहत चार चरणों में प्रशिक्षण के लिये 10 लाख से अधिक शिक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.