- भाजपा ने भोपाल, इंदौर, सागर, सतना, खंडवा, उज्जैन, बुराहानपुर में दर्ज की जीत
- कांग्रेस का ग्वालियर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में मेयर पद पर कब्जा
- सिंगरौली में AAP ने लहराया परचम
MP Nikay Election Result 2022: 11 में से 7 मेयर पद पर भाजपा ने दर्ज की जीत, कांग्रेस ने जीते तीन शहर, सिंगरौली में AAP
19:39 July 17
MP में भाजपा ने जीतीं मेयर पद की 7 सीटें
17:05 July 17
उज्जैन में जाती भाजपा
- उज्जैन में जाती भाजपा
- 11 में से 7 निगमों में भाजपा का कब्जा
- सतना, सागर, बुरहानपुर, खंडवा में भी बने भाजपा के मेयर
16:47 July 17
गुना में भाजपा के 19 पार्षद जीते
गुना नगरपालिका में 6 जुलाई को 37 वार्डों के लिए मतदान हुआ था, जहां 193 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. इसमें 19 वार्डों में भाजपा, 12 में कांग्रेस और 6 में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, गुना नगर पालिका के 37 वार्डों की डाक मतपत्रों की गिनती में भी भाजपा की बढ़त रही. बीजेपी के 19 पार्षद जीत कर आए हैं, गुना में बीजेपी का नगर पालिका अध्यक्ष बनने की संभावना है.
15:42 July 17
छिंदवाड़ा और जबलपुर में बने कांग्रेस के मेयर
- छिंदवाड़ा और जबलपुर में बने कांग्रेस के मेयर
- भाजपा ने सतना, सागर, बुरहानपुर और खंडवा में भाजपा के बने मेयर
15:01 July 17
सागर में BJP की संगीता 12 हजार वोट से जीतीं
- सागर में BJP की संगीता 12 हजार वोट से जीतीं
- भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी 12,665 वोट से जीतीं, उन्होंने कांग्रेस की निधी जैन को हराया
13:44 July 17
मध्यप्रदेश के 11 नगर निगम में से 7 मेयर सीटों पर भाजपा आगे
- मध्यप्रदेश के 11 नगर निगम में से 7 मेयर सीटों पर भाजपा आगे
- 3 नगर निगमों में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी आगे
- सिंगरैली में आप की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल आगे
- सतना, बुरहानपुर और खंडवा में भाजपा का कब्जा
13:17 July 17
खंडवा और बुरहानपुर में भाजपा का कब्जा
- खंडवा और बुरहानपुर में भाजपा का कब्जा
- बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल 588 वोटों से जीतीं
- खंडवा में भाजपा की प्रत्याशी अमृता यादव जीतीं
13:01 July 17
बालाघाट में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
बालाघाट जिले की वारासिवनी नगरपालिका में अबकी बार निर्दलीयों ने बाजी मारी है, निर्दलीय विधायक प्रदीप गुड्डा जायसवाल पर एक बार फिर जनता ने भरोसा किया और पूर्ण बहुमत के साथ नपा में उनकी सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया हैं. विधायक समर्थक 10 पार्षदों ने जीत हासिल की हैं, वहीँ भारी भरकम प्रचार दो दो मंत्रियों के प्रचार के बाद भी भाजपा मात्र 5 सीटों पर काबिज हो पाई हैं. इसके अलावा अपनी अंतिम सांसे गिन रही कांग्रेस को वारासिवनी में करारी हार झेलनी पड़ी हैं, कांग्रेस के 15 में से एक भी प्रत्याशी ने जीत प्राप्त नही की हैं.
12:46 July 17
भोपाल मेयर चुनाव: भाजपा की मालती राय आगे
भोपाल मेयर चुनाव:
- पहले राउंड की काउंटिंग पूरी
- भाजपा की मालती राय आगे
- 5,541 वोटों से मालती राय आगे
- मालती राय को मिले 28,671 वोट
- विभा पटेल को 23,130 हज़ार वोट
12:36 July 17
भाजपा जिला अध्यक्ष को मतगणना कक्ष से बाहर किया
ग्वालियर में चल रही मतगणना के बीच आज भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने जब अनाधिकृत रूप से मतगणना कक्ष में प्रवेश करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया, एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि "भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के पास ARO कार्ड था, जिससे मतगणना कक्ष में 6 एजेंट जा सकते हैं, लेकिन यहां वहां घूम नहीं सकते. इसलिए जब बीजेपी नेता घूमते हुए पाए गए, तो उन्हें कक्ष से बाहर निकाल दिया गया."
11:42 July 17
मध्यप्रदेश की 11 नगर निगमों में से 5-5 मेयर सीटों पर भाजपा-कांग्रेस आगे
- मध्यप्रदेश की 11 नगर निगम में से 5-5 मेयर सीटों पर भाजपा कांग्रेस आगे
- भाजपा- सागर, इंदौर, भोपाल, सतना, खंडवा में आगे
- कांग्रेस- जबलपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बुरहानपुर मेंआगे
- आप (पार्टी)-सिंगरौली से आगे
11:13 July 17
सतना में त्रिकोणीय मुकाबला
सतना नगर निगम चुनाव में इस वर्ष त्रिकोणीय मुकाबला, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर प्रत्याशी पद मैदान पर हैं, तो वही सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस पार्टी से महापौर प्रत्याशी बनाए गए हैं, इसके साथ ही कांग्रेस के बागी हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री सईद अहमद बहुजन समाज पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी हैं, नगरीय निकाय में किसके सर सजेगा चुनावी सहेरा ये तो आज रविवार 17 जुलाई शाम तक ही पता चलेगा.
10:50 July 17
भोपाल में काउंटिंग के दौरान नारेबाजी
भोपाल में भी नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई. भोपाल की पुरानी जेल स्थित स्ट्रांग रूम में 85 वार्ड में की ईवीएम से कॉउंटिंग लगातार जारी है. काउंटिंग शुरू होने से पहले दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के वार्ड में कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच नारेबाजी सामने आई, यहां मशीन खुलते ही बीजेपी की ओर से जय श्री राम और कांग्रेस की ओर से भारत माता की जय कारे लगाए गए.
10:11 July 17
इंदौर में पुष्यमित्र तो जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुझानों में आगे
इंदौर: पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे हनुमान मंदिर, आशीर्वाद लेकर पहुंचे मतगणना स्थल
डाक मतपत्र की गिनती शुरू, पुष्यमित्र भार्गव 137 मतों से आगे
ग्वालियर- मतगणना के बीच बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहुंचे काउंटिंग हॉल के भीतर
पुलिस ने बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी को बाहर किया
बीजेपी जिला अध्यक्ष और पुलिस में हुई तीखी बहस
09:58 July 17
जानिए मेयर पद के लिए कांग्रेस-बीजेपी में किसके बीच है कांटे की टक्कर
09:46 July 17
डाक मतपत्रों की मतगणना शुरु, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान
ग्वालियर में कड़ी टक्कर: नगरीय निकाय के प्रथम चरण की मतगणना के चलते ग्वालियर के साइंस कॉलेज में 9 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. नगर निगम के 66 वार्डों समेत महापौर का परिणाम आज जारी होगा, कुल 6 प्रत्याशी महापौर पद के लिए मैदान में थे. यहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. ग्वालियर में डाक मतपत्रों को गिनती के लिए लाया गया, 9 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई .
उज्जैन को 15 वां मिलेगा महापौर: उज्जैन नगर निगम चुनाव में आज महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा खुलेगा, उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना पहले डाक मतपत्र की गिनती से शुरू हुई, इसके बाद ईवीएम मशीन से 11 चरणों में राउंड होंगे. 3:00 से 4:00 के बीच परिणाम आ जाएंगे.
- कलेक्टर पहुंचे काउंटिंग स्थल, पार्षदों के रिजल्ट आने में 2:00 बजे का वक्त लगेगा.
- मेयर के रिजल्ट देर रात तक आएंगे.
06:52 July 17
मध्यप्रदेश के 11 नगर निगम में से 7 मेयर सीटों पर भाजपा का कब्जा तय
- मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आज
- 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना.
- आपके शहर में कौन बनेगा महापौर और वार्ड पार्षद?.
- आज पता चलेगा जनता भाजपा या कांग्रेस का देती है साथ.
- 11 नगर निगम समेत 133 निकायों के चुनाव का आएगा परिणाम.
- रात 9 बजे तक आ जाएंगे सभी नतीजे.
मतगणना शुरू: मध्य प्रदेश में 2 चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है, कुछ ही देर में महापौर और पार्षद पद पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम और किस पार्टी ने कहां जीत हासिल की इसके रुझान और नतीजे साफ हो जाएंगे.
टेबल पर एक-एक एजेंट रखने की अनुमति: भोपाल में निकाय की काउंटिंग शुरू हुई, इस दौरान टेबल पर महापौर और पार्षद के हर प्रत्याशी को केवल एक-एक एजेंट रखने की अनुमति दी गई है. आज भोपाल नगर निगम के 8 महापौर प्रत्याशी और 398 पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा. 85 वार्डों की काउंटिंग एक साथ शुरू हुई. इसमें महापौर के लिए 13 से 24 राउंड होंगे, जिसके लिए 133 टेबल लगाई गई हैं.
सिंगरौली में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात: नगरी निकाय चुनाव सिंगरौली में 9:00 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है, यहां पचोर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की जा रही है. 45 वार्डों के मतों की गणना एक साथ शुरू हुई, प्रत्येक राउंड का ऐलान एलाउंसमेंट के जरिए किया जाएगा. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
19:39 July 17
MP में भाजपा ने जीतीं मेयर पद की 7 सीटें
- भाजपा ने भोपाल, इंदौर, सागर, सतना, खंडवा, उज्जैन, बुराहानपुर में दर्ज की जीत
- कांग्रेस का ग्वालियर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में मेयर पद पर कब्जा
- सिंगरौली में AAP ने लहराया परचम
17:05 July 17
उज्जैन में जाती भाजपा
- उज्जैन में जाती भाजपा
- 11 में से 7 निगमों में भाजपा का कब्जा
- सतना, सागर, बुरहानपुर, खंडवा में भी बने भाजपा के मेयर
16:47 July 17
गुना में भाजपा के 19 पार्षद जीते
गुना नगरपालिका में 6 जुलाई को 37 वार्डों के लिए मतदान हुआ था, जहां 193 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. इसमें 19 वार्डों में भाजपा, 12 में कांग्रेस और 6 में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, गुना नगर पालिका के 37 वार्डों की डाक मतपत्रों की गिनती में भी भाजपा की बढ़त रही. बीजेपी के 19 पार्षद जीत कर आए हैं, गुना में बीजेपी का नगर पालिका अध्यक्ष बनने की संभावना है.
15:42 July 17
छिंदवाड़ा और जबलपुर में बने कांग्रेस के मेयर
- छिंदवाड़ा और जबलपुर में बने कांग्रेस के मेयर
- भाजपा ने सतना, सागर, बुरहानपुर और खंडवा में भाजपा के बने मेयर
15:01 July 17
सागर में BJP की संगीता 12 हजार वोट से जीतीं
- सागर में BJP की संगीता 12 हजार वोट से जीतीं
- भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी 12,665 वोट से जीतीं, उन्होंने कांग्रेस की निधी जैन को हराया
13:44 July 17
मध्यप्रदेश के 11 नगर निगम में से 7 मेयर सीटों पर भाजपा आगे
- मध्यप्रदेश के 11 नगर निगम में से 7 मेयर सीटों पर भाजपा आगे
- 3 नगर निगमों में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी आगे
- सिंगरैली में आप की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल आगे
- सतना, बुरहानपुर और खंडवा में भाजपा का कब्जा
13:17 July 17
खंडवा और बुरहानपुर में भाजपा का कब्जा
- खंडवा और बुरहानपुर में भाजपा का कब्जा
- बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल 588 वोटों से जीतीं
- खंडवा में भाजपा की प्रत्याशी अमृता यादव जीतीं
13:01 July 17
बालाघाट में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
बालाघाट जिले की वारासिवनी नगरपालिका में अबकी बार निर्दलीयों ने बाजी मारी है, निर्दलीय विधायक प्रदीप गुड्डा जायसवाल पर एक बार फिर जनता ने भरोसा किया और पूर्ण बहुमत के साथ नपा में उनकी सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया हैं. विधायक समर्थक 10 पार्षदों ने जीत हासिल की हैं, वहीँ भारी भरकम प्रचार दो दो मंत्रियों के प्रचार के बाद भी भाजपा मात्र 5 सीटों पर काबिज हो पाई हैं. इसके अलावा अपनी अंतिम सांसे गिन रही कांग्रेस को वारासिवनी में करारी हार झेलनी पड़ी हैं, कांग्रेस के 15 में से एक भी प्रत्याशी ने जीत प्राप्त नही की हैं.
12:46 July 17
भोपाल मेयर चुनाव: भाजपा की मालती राय आगे
भोपाल मेयर चुनाव:
- पहले राउंड की काउंटिंग पूरी
- भाजपा की मालती राय आगे
- 5,541 वोटों से मालती राय आगे
- मालती राय को मिले 28,671 वोट
- विभा पटेल को 23,130 हज़ार वोट
12:36 July 17
भाजपा जिला अध्यक्ष को मतगणना कक्ष से बाहर किया
ग्वालियर में चल रही मतगणना के बीच आज भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने जब अनाधिकृत रूप से मतगणना कक्ष में प्रवेश करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया, एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि "भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के पास ARO कार्ड था, जिससे मतगणना कक्ष में 6 एजेंट जा सकते हैं, लेकिन यहां वहां घूम नहीं सकते. इसलिए जब बीजेपी नेता घूमते हुए पाए गए, तो उन्हें कक्ष से बाहर निकाल दिया गया."
11:42 July 17
मध्यप्रदेश की 11 नगर निगमों में से 5-5 मेयर सीटों पर भाजपा-कांग्रेस आगे
- मध्यप्रदेश की 11 नगर निगम में से 5-5 मेयर सीटों पर भाजपा कांग्रेस आगे
- भाजपा- सागर, इंदौर, भोपाल, सतना, खंडवा में आगे
- कांग्रेस- जबलपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बुरहानपुर मेंआगे
- आप (पार्टी)-सिंगरौली से आगे
11:13 July 17
सतना में त्रिकोणीय मुकाबला
सतना नगर निगम चुनाव में इस वर्ष त्रिकोणीय मुकाबला, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर प्रत्याशी पद मैदान पर हैं, तो वही सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस पार्टी से महापौर प्रत्याशी बनाए गए हैं, इसके साथ ही कांग्रेस के बागी हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री सईद अहमद बहुजन समाज पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी हैं, नगरीय निकाय में किसके सर सजेगा चुनावी सहेरा ये तो आज रविवार 17 जुलाई शाम तक ही पता चलेगा.
10:50 July 17
भोपाल में काउंटिंग के दौरान नारेबाजी
भोपाल में भी नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई. भोपाल की पुरानी जेल स्थित स्ट्रांग रूम में 85 वार्ड में की ईवीएम से कॉउंटिंग लगातार जारी है. काउंटिंग शुरू होने से पहले दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के वार्ड में कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच नारेबाजी सामने आई, यहां मशीन खुलते ही बीजेपी की ओर से जय श्री राम और कांग्रेस की ओर से भारत माता की जय कारे लगाए गए.
10:11 July 17
इंदौर में पुष्यमित्र तो जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुझानों में आगे
इंदौर: पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे हनुमान मंदिर, आशीर्वाद लेकर पहुंचे मतगणना स्थल
डाक मतपत्र की गिनती शुरू, पुष्यमित्र भार्गव 137 मतों से आगे
ग्वालियर- मतगणना के बीच बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहुंचे काउंटिंग हॉल के भीतर
पुलिस ने बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी को बाहर किया
बीजेपी जिला अध्यक्ष और पुलिस में हुई तीखी बहस
09:58 July 17
जानिए मेयर पद के लिए कांग्रेस-बीजेपी में किसके बीच है कांटे की टक्कर
09:46 July 17
डाक मतपत्रों की मतगणना शुरु, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान
ग्वालियर में कड़ी टक्कर: नगरीय निकाय के प्रथम चरण की मतगणना के चलते ग्वालियर के साइंस कॉलेज में 9 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. नगर निगम के 66 वार्डों समेत महापौर का परिणाम आज जारी होगा, कुल 6 प्रत्याशी महापौर पद के लिए मैदान में थे. यहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. ग्वालियर में डाक मतपत्रों को गिनती के लिए लाया गया, 9 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई .
उज्जैन को 15 वां मिलेगा महापौर: उज्जैन नगर निगम चुनाव में आज महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा खुलेगा, उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना पहले डाक मतपत्र की गिनती से शुरू हुई, इसके बाद ईवीएम मशीन से 11 चरणों में राउंड होंगे. 3:00 से 4:00 के बीच परिणाम आ जाएंगे.
- कलेक्टर पहुंचे काउंटिंग स्थल, पार्षदों के रिजल्ट आने में 2:00 बजे का वक्त लगेगा.
- मेयर के रिजल्ट देर रात तक आएंगे.
06:52 July 17
मध्यप्रदेश के 11 नगर निगम में से 7 मेयर सीटों पर भाजपा का कब्जा तय
- मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आज
- 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना.
- आपके शहर में कौन बनेगा महापौर और वार्ड पार्षद?.
- आज पता चलेगा जनता भाजपा या कांग्रेस का देती है साथ.
- 11 नगर निगम समेत 133 निकायों के चुनाव का आएगा परिणाम.
- रात 9 बजे तक आ जाएंगे सभी नतीजे.
मतगणना शुरू: मध्य प्रदेश में 2 चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है, कुछ ही देर में महापौर और पार्षद पद पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम और किस पार्टी ने कहां जीत हासिल की इसके रुझान और नतीजे साफ हो जाएंगे.
टेबल पर एक-एक एजेंट रखने की अनुमति: भोपाल में निकाय की काउंटिंग शुरू हुई, इस दौरान टेबल पर महापौर और पार्षद के हर प्रत्याशी को केवल एक-एक एजेंट रखने की अनुमति दी गई है. आज भोपाल नगर निगम के 8 महापौर प्रत्याशी और 398 पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा. 85 वार्डों की काउंटिंग एक साथ शुरू हुई. इसमें महापौर के लिए 13 से 24 राउंड होंगे, जिसके लिए 133 टेबल लगाई गई हैं.
सिंगरौली में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात: नगरी निकाय चुनाव सिंगरौली में 9:00 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है, यहां पचोर पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना की जा रही है. 45 वार्डों के मतों की गणना एक साथ शुरू हुई, प्रत्येक राउंड का ऐलान एलाउंसमेंट के जरिए किया जाएगा. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.