ETV Bharat / city

देश के लिए कलंक और समाज के लिए कैंसर हैं मुनव्वर राणा जैसे लोग,MP के मंत्री विश्वास सारंग का बयान

मुनव्वर राणा के यूपी में (minister viswas rarang told munawwar rana) बीजेपी की फिर से सरकार बनने पर यहां से पलायन कर जाने वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने (munawwar rana cancer for country and society) मुनव्वर राणा पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही और देश के लिए कलंक कहा है.

munawwar rana cancer for country
मुन्नवर राणा देशद्रोही है विश्वास सारंग का बयान
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 6:54 PM IST

भोपाल। जानेमाने शायर मुनव्वर राणा के यूपी में (minister viswas rarang told munawwar rana) बीजेपी की फिर से सरकार बनने पर यहां से पलायन कर जाने वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने (munawwar rana cancer for country and society) मुनव्वर राणा पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही और देश के लिए कलंक और समाज के लिए कैंसर बता डाला. उन्होंने सवाल भी पूछा की मुनव्वर राणा बताएं कि वे पिछले 5 साल से यूपी में कैसे रह रहे थे.

चुनाव को देखते ही करते हैं बयानबाजी
यूपी चुनाव के करीब आते-आते धर्म का तड़का भी लगने लगा है. पहले चरण से पहले ही धार्मिक बयानबाजी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा बयान मशहूर शायर मुनव्वर राणा का है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार फिर से आती है तो वह यहां से पलायन कर जाएंगें. इस पर बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की मुनव्वर राणा जैसे देशद्रोही, जिन्होंने हर समय इस देश को बांटने धर्म से धर्म को लड़ाने की, जाति आधारित बयानबाजी ही की है. सारंग ने मुनव्वर राणा को देश के लिए कलंक और देशद्रोही बताया है. उन्होंने कहा कि समाज पर ऐसे लोगों की बयानबाजी का प्रभाव पड़ता है.

ऐसे लोग देश के लिए कैंसर के समान

विश्वास सारंग ने सवाल पूछते हुए कहा कि चुनावों को देखते हुए मुनव्वर राणा यह बात कर रहे हैं. वे ये बताएं कि 5 साल उत्तर प्रदेश में कैसे रहे थे, तब भी यहां भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार थी. देश में भी पिछले सात-आठ सालों से भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे पाकिस्तान परस्त और तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने वाले लोग इस देश और समाज के लिए कैंसर जैसे हैं.

और...क्या कहा था मुनव्वर राणा ने
पलायन के मुद्दे पर बोलते हुए शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि, 'वर्तमान सरकार ही पलायन-पलायन रट रही है, लेकिन भाजपा सरकार में मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई कुछ बोल नहीं सकता है. ऐसे में अगर फिर भी ओवैसी की मदद से यूपी में भाजपा की सरकार आ जाती है तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है, मैं यहां से पलायन कर लूंगा'.

भोपाल। जानेमाने शायर मुनव्वर राणा के यूपी में (minister viswas rarang told munawwar rana) बीजेपी की फिर से सरकार बनने पर यहां से पलायन कर जाने वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने (munawwar rana cancer for country and society) मुनव्वर राणा पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही और देश के लिए कलंक और समाज के लिए कैंसर बता डाला. उन्होंने सवाल भी पूछा की मुनव्वर राणा बताएं कि वे पिछले 5 साल से यूपी में कैसे रह रहे थे.

चुनाव को देखते ही करते हैं बयानबाजी
यूपी चुनाव के करीब आते-आते धर्म का तड़का भी लगने लगा है. पहले चरण से पहले ही धार्मिक बयानबाजी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा बयान मशहूर शायर मुनव्वर राणा का है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार फिर से आती है तो वह यहां से पलायन कर जाएंगें. इस पर बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की मुनव्वर राणा जैसे देशद्रोही, जिन्होंने हर समय इस देश को बांटने धर्म से धर्म को लड़ाने की, जाति आधारित बयानबाजी ही की है. सारंग ने मुनव्वर राणा को देश के लिए कलंक और देशद्रोही बताया है. उन्होंने कहा कि समाज पर ऐसे लोगों की बयानबाजी का प्रभाव पड़ता है.

ऐसे लोग देश के लिए कैंसर के समान

विश्वास सारंग ने सवाल पूछते हुए कहा कि चुनावों को देखते हुए मुनव्वर राणा यह बात कर रहे हैं. वे ये बताएं कि 5 साल उत्तर प्रदेश में कैसे रहे थे, तब भी यहां भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार थी. देश में भी पिछले सात-आठ सालों से भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे पाकिस्तान परस्त और तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने वाले लोग इस देश और समाज के लिए कैंसर जैसे हैं.

और...क्या कहा था मुनव्वर राणा ने
पलायन के मुद्दे पर बोलते हुए शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि, 'वर्तमान सरकार ही पलायन-पलायन रट रही है, लेकिन भाजपा सरकार में मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई कुछ बोल नहीं सकता है. ऐसे में अगर फिर भी ओवैसी की मदद से यूपी में भाजपा की सरकार आ जाती है तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है, मैं यहां से पलायन कर लूंगा'.

Last Updated : Jan 29, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.