ETV Bharat / city

भोपाल: 1 मई से 18+ को वैक्सीन, सरकार ने दिया 45 लाख डोज का ऑर्डर

देश सहित मध्यप्रदेश में भी 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के लिए सरकार के पास ब्लू प्रिंट तैयार है. टीकाकरण अभियान के लिए राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर भी दे दिया है.

mp vaccination drive for 18+ year
मध्यप्रदेश, 1 मई से 18+ उम्र वालों को लगेगा टीका
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 5:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है राज्य में 18+ का वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा कराए जाने के लिए सरकार के पास ब्लू प्रिंट तैयार है. 1 मई से राज्य में शुरू होने वाले तीसरे चरण में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया है.

तैयार है सरकार, मुफ्त में लगेगा टीका

  • मध्य प्रदेश में 18 से 45 साल के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो रहा है. इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.
  • टीकाकरण अभियान के लिए राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर भी दे दिया है.
  • ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर देने वाला पहला राज्य बन गया है.
  • प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऑर्डर किए वैक्सीन के 45 लाख डोज 1 मई से पहले ही प्रदेश में पहुंच जाएंगे.
  • वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में प्रदेश में 3.40 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
  • पहले और दूसरे चरण में प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहतर रही है. प्रदेश सरकार के मुताबिक हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 से ज्यादा उम्र के 79.18 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
  • कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन बड़ा हथियार है. यही देखते हुए 18-45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की कोविशील्ड, दो वैक्सीन को मंजूरी दी थी. लेकिन अब आपात इस्तेमाल के लिए रूस में बनी स्पूतनिक वैक्सीन को भी मंज़ूरी दे दी गई.
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी अपील की है कि केंद्र से राज्य को मुफ्त मिलने वाली वैक्सीन का उपयोग भी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन में करने की अनुमति दी जाए.

2710 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

  • 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के टीकाकरण के लिए प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर दिया है.
  • कोविशील्ड की कीमत कोवैक्सीन से कम है. कोवैक्सीन की एक डोज की कीमत 600 रुपये है, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की एक डोज प्रदेश सरकार को 400 रुपये में मिलेगी.
  • जिस पर प्रदेश सरकार 2710 करोड़ रु. खर्च करेगी.
  • प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ही बड़ा हथियार है.
  • सारंग ने विपक्ष को भी वैक्सीनेशन के खिलाफ अफवाहें न फैलाने का कहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता फैलाएं.

क्या वैक्सीनेशन के बाद भी हो रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले- रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App दोनों पर होगा.
  • अपना मोबाइल नंबर डालें, उसके बाद एक OTP आएगा.
  • OTP दर्ज कर अपना अकाउंट बनाएं.
  • नाम, उम्र, लिंग भरें इसके साथ ही एक पहचान पत्र (फोटो आईडी जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस)अपलोड करें.
  • जिसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर और तारीख चुनने का ऑप्शन होगा, इसे चुनें.
  • अपॉइनमेंट स्लिप प्राप्त करें
  • एक व्यक्ति अपनी आईडी से सिर्फ अपना ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
  • ध्यान रखें, जब वैक्सीन लगवाने जाएं तब अपॉइनमेंट स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाएं.
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ नियंत्रण करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और अपॉइनमेंट लेना जरूरी होगा.
  • वॉक-इन वैक्सीनेशन नहीं होगा.

जिलों में भी वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी

मध्यप्रदेश के जिलों में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग को वैक्सीन लगाने की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.ग्वालियर जिल में टीकाकरण अभियान के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर निशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए अफसरों का कहना है कि पहले दौर में वैक्सीन की उपलब्धा की जांच करने के बाद टीकारण केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा. इसके अलावा अब निजी अस्पताल कंपनी से खुद वैक्सीन खरीदकर मरीज का पैसे लेकर टीकाकरण कर सकेंगे. नोडल अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तीसरे चरण के टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है राज्य में 18+ का वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा कराए जाने के लिए सरकार के पास ब्लू प्रिंट तैयार है. 1 मई से राज्य में शुरू होने वाले तीसरे चरण में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया है.

तैयार है सरकार, मुफ्त में लगेगा टीका

  • मध्य प्रदेश में 18 से 45 साल के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो रहा है. इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.
  • टीकाकरण अभियान के लिए राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर भी दे दिया है.
  • ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर देने वाला पहला राज्य बन गया है.
  • प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऑर्डर किए वैक्सीन के 45 लाख डोज 1 मई से पहले ही प्रदेश में पहुंच जाएंगे.
  • वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में प्रदेश में 3.40 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
  • पहले और दूसरे चरण में प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहतर रही है. प्रदेश सरकार के मुताबिक हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 से ज्यादा उम्र के 79.18 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
  • कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन बड़ा हथियार है. यही देखते हुए 18-45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की कोविशील्ड, दो वैक्सीन को मंजूरी दी थी. लेकिन अब आपात इस्तेमाल के लिए रूस में बनी स्पूतनिक वैक्सीन को भी मंज़ूरी दे दी गई.
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी अपील की है कि केंद्र से राज्य को मुफ्त मिलने वाली वैक्सीन का उपयोग भी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन में करने की अनुमति दी जाए.

2710 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

  • 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के टीकाकरण के लिए प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर दिया है.
  • कोविशील्ड की कीमत कोवैक्सीन से कम है. कोवैक्सीन की एक डोज की कीमत 600 रुपये है, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की एक डोज प्रदेश सरकार को 400 रुपये में मिलेगी.
  • जिस पर प्रदेश सरकार 2710 करोड़ रु. खर्च करेगी.
  • प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ही बड़ा हथियार है.
  • सारंग ने विपक्ष को भी वैक्सीनेशन के खिलाफ अफवाहें न फैलाने का कहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता फैलाएं.

क्या वैक्सीनेशन के बाद भी हो रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले- रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App दोनों पर होगा.
  • अपना मोबाइल नंबर डालें, उसके बाद एक OTP आएगा.
  • OTP दर्ज कर अपना अकाउंट बनाएं.
  • नाम, उम्र, लिंग भरें इसके साथ ही एक पहचान पत्र (फोटो आईडी जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस)अपलोड करें.
  • जिसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर और तारीख चुनने का ऑप्शन होगा, इसे चुनें.
  • अपॉइनमेंट स्लिप प्राप्त करें
  • एक व्यक्ति अपनी आईडी से सिर्फ अपना ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
  • ध्यान रखें, जब वैक्सीन लगवाने जाएं तब अपॉइनमेंट स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाएं.
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ नियंत्रण करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और अपॉइनमेंट लेना जरूरी होगा.
  • वॉक-इन वैक्सीनेशन नहीं होगा.

जिलों में भी वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी

मध्यप्रदेश के जिलों में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग को वैक्सीन लगाने की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.ग्वालियर जिल में टीकाकरण अभियान के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर निशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए अफसरों का कहना है कि पहले दौर में वैक्सीन की उपलब्धा की जांच करने के बाद टीकारण केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा. इसके अलावा अब निजी अस्पताल कंपनी से खुद वैक्सीन खरीदकर मरीज का पैसे लेकर टीकाकरण कर सकेंगे. नोडल अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तीसरे चरण के टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.