भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, आज प्रदेश में कोविड के 1226 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51886 हो गई है, जबकि 21 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है. जिससे प्रदेश में मृतकों की संख्या 1206 हो गई है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 11261 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 39399 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
मध्यप्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आज 100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, भोपाल में आज 179, इंदौर में 181 ग्वालियर में 164 और जबलपुर में 111 मरीज मिले हैं.
भोपाल
भोपाल में 179 नए कोरोना संक्रमित पाए गये हैं, जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9302 हो गई है. इन मरीजों में से 7364 ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं, जबकि कोरोना महामारी से अब तक 259 मरीज दम तोड़ चुके हैं.
इंदौर
इंदौर जिले में कोरोना के 181 नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3087 हो गई है, जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,786 से बढ़कर 10,967 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है. जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा 356 हो गया है.
ग्वालियर
ग्वालियर जिले में 164 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इन मरीजों को मिलाकर जिले में कुल 4394 मरीज हो गए हैं. जिनमें से 3040 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 918 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं आज चार कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है.
जबलपुर
जबलपुर में आज 111 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2978 हो गई है. कोरोना महामारी से आज एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है. इसी के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2168 ठीक होकर घर जा चुके हैं,जबकि 750 मरीजों का इलाज जारी है.