ETV Bharat / city

MP में कांग्रेस का कौन बनेगा 'नाथ', सोनिया की बैठक में तय होगा नाम - भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का एक-दो दिन में ऐलान हो जाएगा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सीएम कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया की एक अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इसी बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नाम का ऐलान हो जाएगा.

किसे मिलेगी प्रदेश कांग्रेस की कमान
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जल्द ही किसी नाम पर मुहर लग सकती है. दिल्ली दौरे पर चल रहे सीएम कमलनाथ 27 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और अहमद पटेल के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव

फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर अजय सिंह, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, ओमकार सिंह मरकाम, उमंग सिंघार सरपट दौड़ रहे हैं. प्रदेश में सिंधिया समर्थक उन्हें प्रदेश की कमान सौंपने की मांग शुरु से ही कर रहे हैं, जबकि एक गुट पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सोनिया गांधी किसे पार्टी की कमान सौंपती हैं.

कांग्रेस सूत्रों की माने तो 27 अगस्त को सोनिया गांधी मध्यप्रदेश संगठन को लेकर एक अहम बैठक करने वाली हैं. इसी बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कौन बैठेगा, ये तय हो जाएगा. एआईसीसी चाहती है कि मध्यप्रदेश में ऐसा व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष बने, जो सरकार के साथ बेहतर समन्वय रख सके और सरकार की योजनाओं के जरिए जनता के बीच संगठन को मजबूत कर सके.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सीएम कमलनाथ का सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए इस पद के लिए जल्द ही नए नाम का ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सभी के राय मशवरे और आम सहमति से एक ऊर्जावान व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, जिससे मध्यप्रदेश संगठन की गतिविधियों को गति मिलेगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जल्द ही किसी नाम पर मुहर लग सकती है. दिल्ली दौरे पर चल रहे सीएम कमलनाथ 27 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और अहमद पटेल के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव

फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर अजय सिंह, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, ओमकार सिंह मरकाम, उमंग सिंघार सरपट दौड़ रहे हैं. प्रदेश में सिंधिया समर्थक उन्हें प्रदेश की कमान सौंपने की मांग शुरु से ही कर रहे हैं, जबकि एक गुट पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सोनिया गांधी किसे पार्टी की कमान सौंपती हैं.

कांग्रेस सूत्रों की माने तो 27 अगस्त को सोनिया गांधी मध्यप्रदेश संगठन को लेकर एक अहम बैठक करने वाली हैं. इसी बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कौन बैठेगा, ये तय हो जाएगा. एआईसीसी चाहती है कि मध्यप्रदेश में ऐसा व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष बने, जो सरकार के साथ बेहतर समन्वय रख सके और सरकार की योजनाओं के जरिए जनता के बीच संगठन को मजबूत कर सके.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सीएम कमलनाथ का सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए इस पद के लिए जल्द ही नए नाम का ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सभी के राय मशवरे और आम सहमति से एक ऊर्जावान व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, जिससे मध्यप्रदेश संगठन की गतिविधियों को गति मिलेगी.

Intro:भोपाल। कांग्रेस में चल रही हलचल और सूत्रों से मिल रही खबर को माने तो 1 या 2 दिन में मप्र कांग्रेश अध्यक्ष पद के नए नाम का ऐलान हो सकता है।दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली में है और इसके अलावा मंगलवार को सोनिया गांधी की दीपक बाबरिया और अहमद पटेल के साथ अहम बैठक है। माना जा रहा है कि इस बैठक में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पद का नाम तय हो जाएगा। फिलहाल मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पद के कई दावेदार मैदान में हैं।जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री ओमकार सिंह मरकाम जैसे नाम सामने आ रहे हैं। अब देखना यह है की मध्यप्रदेश में सोनिया गांधी किस को पार्टी की कमान सकती हैं।Body:दरअसल सोनिया गांधी के पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनते ही संगठन में फेरबदल और बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई थी। इसी कड़ी में 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती समारोह में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे मप्र के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की थी।रायशुमारी में उन्होंने पदाधिकारियों से पूछा था कि वह कैसा प्रदेश अध्यक्ष चाहते हैं।इस कवायद के बाद 22 अगस्त को दिल्ली में राजीव गांधी जयंती में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित मप्र के दिग्गज नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मध्यप्रदेश की संगठनात्मक और सरकार की गतिविधियों को लेकर चर्चा भी हुई थी।आज फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में है।नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक के बाद उनकी पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो मंगलवार को सोनिया गांधी मध्य प्रदेश संगठन को लेकर एक अहम बैठक लेने जा रही हैं।जिसमें प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया और अहमद पटेल शामिल होंगे।माना जा रहा है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कौन बैठेगा, यह तय हो जाएगा। एआईसीसी चाहती है कि मध्यप्रदेश में ऐसा व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष बने, जो सरकार के साथ बेहतर समन्वय कर सके और सरकार की योजनाओं के जरिए जनता में संगठन को मजबूत कर सके।Conclusion:मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं,प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच चर्चाओं का दौर चल रहा है। जैसा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए। सभी की राय मशवरे और आम सहमति से एक ऊर्जावान व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा। जिससे मध्य प्रदेश संगठन की गतिविधियों को गति मिलेगी। ताकि संगठन और सरकार में सामंजस्य के साथ काम हो और कांग्रेस की नीति रीति नीति जन-जन तक पहुंचाई जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.