ETV Bharat / city

MP BREAKING: कर्मचारियों के इतर लोगों के टीके पर कंपनियों के खर्च को सीएसआर गतिविधि माना जाएगा - भोपाल न्यूज़

Madhya Pradesh Big Breaking
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:47 PM IST

22:46 August 01

कर्मचारियों के इतर लोगों के टीके पर कंपनियों के खर्च को सीएसआर गतिविधि माना जाएगा

कर्मचारियों और उनके परिवारों के इतर अन्य लोगों के कोविड टीकाकरण पर कंपनियों के खर्च को सीएसआर के तहत किया गया व्यय माना जाएगा.

20:10 August 01

मंडाविया ने टीकों की उपलब्धता पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार किया

कांग्रेस नेता राहुल गंधी ने टीका मुहैया कराने के कार्यक्रम पर सवाल उठाए जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीकाकरण मुहिम में इस महीने और तेजी आने वाली है.

17:48 August 01

ग्वालियर में वैक्सीनेशन सेंटर पर लापरवाही, महिला को पहले-दूसरे डोज़ में लगाई गई अलग-अलग वैक्सीन

ग्वालियर में वैक्सीनेशन सेंटर पर गंभीर लापरवाही सामने आई है

एक महिला को दो अलग-अलग टीके लगा दिए गये हैं

महिला को पहला डोज 11 अप्रैल 2021 को कोविशील्ड का लगाया गया था

रविवार को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था

जब आज महिला वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची तो यहां उसका नया रजिस्ट्रेशन कर उसे कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन का पहला डोज लगा दिया गया

जिसे लेकर महिला के परिवार वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया

अस्पताल में मौजूद स्थापित खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

मामला हजीरा सिविल अस्पताल के कोविड सेंटर का है

16:28 August 01

उज्जैन-उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से महाकाल दर्शन करने आए दो युवक शिप्रा नदी के रामघाट पर नहाते समय डूबे, एक की मौत

उज्जैन-उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से महाकाल दर्शन करने आए दो युवक शिप्रा नदी के रामघाट पर नहाते समय डूबे. 

एक दोस्त को तैराकों ने बचाया एक की मौत. 

अलीगढ़ निवासी संदीप शर्मा और विशाल तिवारी पहुंचे थे उज्जैन, हादसे में संदीप शर्मा की हो गई मौत 

16:13 August 01

मध्य प्रदेश में फिर लौटा माफिया राज- कमलनाथ

  • आज फिर प्रदेश में माफिया राज लौट आया है , उसको लेकर अपने जुमलों पर अमल करे ,आज जनता महंगाई से परेशान है , आज हर वर्ग परेशान है , उस दिशा में आप कुछ तो ठोस कदम उठाये ?

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज फिर प्रदेश में माफिया राज लौट आया है , उसको लेकर अपने जुमलों पर अमल करे ,आज जनता महंगाई से परेशान है , आज हर वर्ग परेशान है , उस दिशा में आप कुछ तो ठोस कदम उठायें- कमलनाथ 

15:12 August 01

कोविड-19 से उबरने में अश्वगंधा के लाभों पर भारत, ब्रिटेन मिलकर करेंगे अध्ययन

मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (All India Institute of Ayurveda-AIIA) तथा LSAHTM ने ब्रिटेन के तीन शहरों- लेसिस्टर, बिरमिंघम और लंदन (साउथ हॉल और वेम्बले) में 2,000 लोगों पर अश्वगंधा के चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए हाल में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

14:48 August 01

Madhya Pradesh Big Breaking

  • Madhya Pradesh | Congress credits Nehru for country's development. They must also answer why Gandhi's economic model that focussed on farms&villages was sacrificed. Nehru was foreign-educated & was so influenced by their culture that he dismissed our own: Vishwas Sarang,State Min pic.twitter.com/lOmtanOjUu

    — ANI (@ANI) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश : कांग्रेस देश के विकास का श्रेय नेहरू को देती है, उन्हें यह भी जवाब देना होगा कि गांधी के आर्थिक मॉडल जो खेतों और गांवों पर केंद्रित थे, उसकी बलि क्यों दी गई. नेहरू विदेश में पढ़े-लिखे थे और उनकी संस्कृति से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने हमारी संस्कृति को खारिज कर दिया: विश्वास सारंग, राज्य मंत्री 

22:46 August 01

कर्मचारियों के इतर लोगों के टीके पर कंपनियों के खर्च को सीएसआर गतिविधि माना जाएगा

कर्मचारियों और उनके परिवारों के इतर अन्य लोगों के कोविड टीकाकरण पर कंपनियों के खर्च को सीएसआर के तहत किया गया व्यय माना जाएगा.

20:10 August 01

मंडाविया ने टीकों की उपलब्धता पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार किया

कांग्रेस नेता राहुल गंधी ने टीका मुहैया कराने के कार्यक्रम पर सवाल उठाए जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीकाकरण मुहिम में इस महीने और तेजी आने वाली है.

17:48 August 01

ग्वालियर में वैक्सीनेशन सेंटर पर लापरवाही, महिला को पहले-दूसरे डोज़ में लगाई गई अलग-अलग वैक्सीन

ग्वालियर में वैक्सीनेशन सेंटर पर गंभीर लापरवाही सामने आई है

एक महिला को दो अलग-अलग टीके लगा दिए गये हैं

महिला को पहला डोज 11 अप्रैल 2021 को कोविशील्ड का लगाया गया था

रविवार को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था

जब आज महिला वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची तो यहां उसका नया रजिस्ट्रेशन कर उसे कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन का पहला डोज लगा दिया गया

जिसे लेकर महिला के परिवार वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया

अस्पताल में मौजूद स्थापित खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

मामला हजीरा सिविल अस्पताल के कोविड सेंटर का है

16:28 August 01

उज्जैन-उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से महाकाल दर्शन करने आए दो युवक शिप्रा नदी के रामघाट पर नहाते समय डूबे, एक की मौत

उज्जैन-उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से महाकाल दर्शन करने आए दो युवक शिप्रा नदी के रामघाट पर नहाते समय डूबे. 

एक दोस्त को तैराकों ने बचाया एक की मौत. 

अलीगढ़ निवासी संदीप शर्मा और विशाल तिवारी पहुंचे थे उज्जैन, हादसे में संदीप शर्मा की हो गई मौत 

16:13 August 01

मध्य प्रदेश में फिर लौटा माफिया राज- कमलनाथ

  • आज फिर प्रदेश में माफिया राज लौट आया है , उसको लेकर अपने जुमलों पर अमल करे ,आज जनता महंगाई से परेशान है , आज हर वर्ग परेशान है , उस दिशा में आप कुछ तो ठोस कदम उठाये ?

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज फिर प्रदेश में माफिया राज लौट आया है , उसको लेकर अपने जुमलों पर अमल करे ,आज जनता महंगाई से परेशान है , आज हर वर्ग परेशान है , उस दिशा में आप कुछ तो ठोस कदम उठायें- कमलनाथ 

15:12 August 01

कोविड-19 से उबरने में अश्वगंधा के लाभों पर भारत, ब्रिटेन मिलकर करेंगे अध्ययन

मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (All India Institute of Ayurveda-AIIA) तथा LSAHTM ने ब्रिटेन के तीन शहरों- लेसिस्टर, बिरमिंघम और लंदन (साउथ हॉल और वेम्बले) में 2,000 लोगों पर अश्वगंधा के चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए हाल में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

14:48 August 01

Madhya Pradesh Big Breaking

  • Madhya Pradesh | Congress credits Nehru for country's development. They must also answer why Gandhi's economic model that focussed on farms&villages was sacrificed. Nehru was foreign-educated & was so influenced by their culture that he dismissed our own: Vishwas Sarang,State Min pic.twitter.com/lOmtanOjUu

    — ANI (@ANI) August 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश : कांग्रेस देश के विकास का श्रेय नेहरू को देती है, उन्हें यह भी जवाब देना होगा कि गांधी के आर्थिक मॉडल जो खेतों और गांवों पर केंद्रित थे, उसकी बलि क्यों दी गई. नेहरू विदेश में पढ़े-लिखे थे और उनकी संस्कृति से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने हमारी संस्कृति को खारिज कर दिया: विश्वास सारंग, राज्य मंत्री 

Last Updated : Aug 1, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.