नर्मदापुरम। नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर लोकसभा में अपने प्रश्न रखे. सांसद उदय प्रताप सिंह ने सड़क परिवहन व राजमार्ग के अनुदान की माँगो पर समर्थन व्यक्त किया. तेज गति से उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण कर देश के विकास में अमूल्य योगदान देने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह का आभार व्यक्त किया. सांसद ने टोल से करीब रहने वालों को संसद में सुविधा की मांग रखी.
सड़कों के निर्माण बजट को और भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता: सांसद
सांसद ने लोकसभा में सड़क परिवहन व राजमार्ग के अनुदान की माँगो पर समर्थन व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि, देश के विकास में सड़कों के निर्माण के विशेष महत्व को देखते हुए बजट की इस राशि को और भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. देश में दुर्घटनाओं से बचने के लिए दुर्घटनारहित सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान देने के लिए सड़क मंत्रालय को विशेष आभार एवं धन्यवाद दिया.
एक्सप्रेस-वे के जल्द निर्माण की मांग
CRF (सेंट्रल रोड फंड) में सांसदों की माँगों को और उचित तरीके से सम्मलित किये जाने और टोल से करीब रहने वाले नागरिकों से जुड़ी समस्याओं व विसंगतियों पर ध्यान देने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होनें जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया होशंगाबाद से खण्डवा और जलगाँव (महाराष्ट्र) को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे के जल्द निर्माण की मांग रखी. उन्होंने राजमार्ग जिला नरसिंहपुर में हाइवे के समीप जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक ड्रेनेज सिस्टम बनाने का अनुरोध माननीय मंत्री से किया.
क्या सेंट्रल स्कूल में एमपी का कोटा खत्म करेगी केंद्र सरकार, संसद में दिया जवाब