भोपाल। देश में आज 6 वें चरण के लिए 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में 8 सीटों के लिए वोट डाले गये. शाम 7 बजे तक कुल 61.81 % प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. मध्यप्रदेश की 8 सीट में भोपाल, सागर, विदिशा, भिंड, मुरैना, राजगढ़, गुना और ग्वालियर में मतदान हुआ. इस चुनाव में भारी संख्या में लोगों ने अपने मतों का उपयोग किया.
बता दें भोपाल लोकसभा सीट मध्यप्रदेश का बहुचर्चित सीट है, जहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है. वहीं इसी सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनपर आतंकी हमले में शामिल होने के आरोप लगे है. इसके अलावा गुना संसदीय सीट भी आकर्षण का केंद्र रही. यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में थे.
मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 7 बजे तक कुल 61.81 % प्रतिशत मतदान
- भोपाल- 62.69 %
- सागर- 65.00 %
- विदिशा- 67.51 %
- भिंड- 53.09 %
- मुरैना- 54.36 %
- ग्वालियर- 57.65 %
- राजगढ़- 69.34 %
- गुना- 66.41 %