ETV Bharat / city

MP में कहर बरपा रहा कोरोना, कई जिलों में लगाया गया लॉकडाउन

कोरोना देशभर में कहर बरपा रहा है. मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है.

bhopal news
एमपी के कई जिलो में लगाया गया लॉकडाउन
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:11 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिससे प्रदेश भर के कई जिलों में अब लॉकडाउन लौट रहा है. जहां कोरोना के मरीज तेजी से मिल रहे हैं उन जिलों में लॉकडाउन लगाया है. जबकि राजधानी भोपाल में भी 10 दिन का लॉकडाउन जारी है. बावजूद इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में चार दिन का लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में प्रशासन ने 1 अगस्त से चार अगस्त तक के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है. बैतूल जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया. आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ और लोगों की आवाजाही के कारण कोराना वायरस को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

बैतूल जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 237 मामले सामने आ चुके हैं. 174 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 6 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. जिले में तीन मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. वही छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन रखने और रोजाना कर्फ्यू की अवधि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किए जाने की घोषणा की है.

जबलपुर में दो दिन का लॉकडाउन

जबलपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन ने शहर में दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. पुलिस ने लोगों से सवाधानी बरतने की अपील करते हुए बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाने की बात कही है.

सतना और सिवनी में पांच अगस्त तक लॉकडाउन

सतना जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने पांच अगस्त तक के लिए लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. सतना में 30 जुलाई से टोटल लॉकडाउन जारी है. सतना में अचानक कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. वही सिवनी में भी पांच अगस्त तक लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है. टोटल लॉकडाउन की इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.

शिवपुरी में 16 नए मरीज मिले

शिवपुरी जिले में भी कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं. एक अगस्त को जिले में 16 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 303 तक पहुंच गयी, जिसमें से 257 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोग जान गवां चुके हैं.

हरदा में सात नए मरीज मिले

हरदा जिले में सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 29 हो गई है. अब तक 167 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. हरदा जिले में भी कोरोना के मरीज लगातार मिलते जा रहे हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिससे प्रदेश भर के कई जिलों में अब लॉकडाउन लौट रहा है. जहां कोरोना के मरीज तेजी से मिल रहे हैं उन जिलों में लॉकडाउन लगाया है. जबकि राजधानी भोपाल में भी 10 दिन का लॉकडाउन जारी है. बावजूद इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में चार दिन का लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में प्रशासन ने 1 अगस्त से चार अगस्त तक के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है. बैतूल जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया. आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ और लोगों की आवाजाही के कारण कोराना वायरस को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

बैतूल जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 237 मामले सामने आ चुके हैं. 174 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 6 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. जिले में तीन मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. वही छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन रखने और रोजाना कर्फ्यू की अवधि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किए जाने की घोषणा की है.

जबलपुर में दो दिन का लॉकडाउन

जबलपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन ने शहर में दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. पुलिस ने लोगों से सवाधानी बरतने की अपील करते हुए बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाने की बात कही है.

सतना और सिवनी में पांच अगस्त तक लॉकडाउन

सतना जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने पांच अगस्त तक के लिए लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. सतना में 30 जुलाई से टोटल लॉकडाउन जारी है. सतना में अचानक कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. वही सिवनी में भी पांच अगस्त तक लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है. टोटल लॉकडाउन की इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी.

शिवपुरी में 16 नए मरीज मिले

शिवपुरी जिले में भी कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं. एक अगस्त को जिले में 16 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 303 तक पहुंच गयी, जिसमें से 257 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोग जान गवां चुके हैं.

हरदा में सात नए मरीज मिले

हरदा जिले में सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 29 हो गई है. अब तक 167 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. हरदा जिले में भी कोरोना के मरीज लगातार मिलते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.