ETV Bharat / city

Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा- 'भय बिन होए न प्रीत'

शराबबंदी को लेकर मुखर हुईं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. वह राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान के बाहर चौपाल लगाकर बैठ गईं. उन्होंने कहा इस बार पत्थर नहीं मारेंगे, पत्थर मारना तो अपराध है, अब कुछ और मारेंगे. (Liquor ban campaign in MP) (Uma Bharti Chaupal outside liquor shop)

Liquor Ban In MP
शराब दुकान के बाहर उमा भारती की चौपाल
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 7:27 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति का विरोध कर रहीं वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती (Former CM Uma Bharti) एक बार फिर सड़कों पर उतर आईं हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने किसी दुकान पर पत्थर नहीं मारा बल्कि दुकान के सामने कुर्सी लगाकर बैठ गईं. मंगलवार रात को राजधानी भोपाल के आशिमा मॉल के पास शराब की दुकान के पास उमा भारती ने अपनी चौपाल लगा दी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की बात दिल्ली तक बात पहुंचाई, जिसमें तय हुआ कि शराब के अहाते नहीं खुलेंगे. लेकिन, समस्या का हल अभी तक नहीं हुआ और साफ दिख रहा है कि शराब और शराबियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

शराब दुकान के बाहर उमा भारती ने लगाई चौपाल

भय बिन होय न प्रीत: उमा भारती ने सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा कि- " विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब भय बिन होय न प्रीत ". उन्होंने बताया कि शराब पीने वालों को जब शराब चढ़ती है, तो वह नशे की ओर बढ़ जाते हैं​. फिर इस तरह घातक शराब की चपेट में आ जाते हैं. उमा भारती ने कहा मध्यप्रदेश में इसी तरह का रोड मैप बन रहा है, जिसे रोका नहीं गया तो हालात भयावह होंगे.

सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं महिलाएं: उमा भारती मिसरोद थाना क्षेत्र के एक पाटीदार परिवार के यहां से लौट रही थीं. तभी शराब दुकान पर जमा लोगों को देखते हुए दुकान पर रुक गईं और चौपाल लगा दी. उनके आने की सूचना पर मिसरोद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उमा भारती ने थाना प्रभारी से कहा कि - "मुझे विश्वास है कि आप शराब नहीं पीते होंगे. लेकिन, शराब दुकान के सामने से निकलते समय महिलाएं सुरिक्षत महसूस नहीं करती ". उन्होंने कहा कि इस बार पत्थर नहीं मारेंगे पत्थर मारना तो अपराध है, अब कुछ और मारेंगे. जाते-जाते उन्होंने कहा कि वह 3 दिन बाद फिर आएंगी. पूरी रात रहूंगी मेरा व्यक्ति चुपके से स्टिंग करेगा.

शराब बंदी के खिलाफ उमा भारती का तांडव ! दुकान में घुसकर वाइन की बोतलों पर मारी ईंट, देखें VIDEO

कांग्रेस ने कसा तंज: इधर, कांग्रेस ने उमा भारती की चौपाल पर तंज कसा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma on Twitter) ने कहा- "16 साल के मुख्यमंत्री को सीधी धमकी, क्या उमा भारती के खिलाफ एफआईआर का साहस जुटा पाएंगे मामाजी ". दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार नई शराब नीति लेकर आई है. उमा भारती शराब नीति का लगातार विरोध कर रही हैं, वहीं कांग्रेस भी भाजपा को घेर रही है.

(Liquor Ban in mp) (Uma Bharti protest outside liquor shop in bhopal) (Uma Bharti chaupal outside liquor shop) (Congress targets bjp)

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति का विरोध कर रहीं वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती (Former CM Uma Bharti) एक बार फिर सड़कों पर उतर आईं हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने किसी दुकान पर पत्थर नहीं मारा बल्कि दुकान के सामने कुर्सी लगाकर बैठ गईं. मंगलवार रात को राजधानी भोपाल के आशिमा मॉल के पास शराब की दुकान के पास उमा भारती ने अपनी चौपाल लगा दी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की बात दिल्ली तक बात पहुंचाई, जिसमें तय हुआ कि शराब के अहाते नहीं खुलेंगे. लेकिन, समस्या का हल अभी तक नहीं हुआ और साफ दिख रहा है कि शराब और शराबियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

शराब दुकान के बाहर उमा भारती ने लगाई चौपाल

भय बिन होय न प्रीत: उमा भारती ने सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा कि- " विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब भय बिन होय न प्रीत ". उन्होंने बताया कि शराब पीने वालों को जब शराब चढ़ती है, तो वह नशे की ओर बढ़ जाते हैं​. फिर इस तरह घातक शराब की चपेट में आ जाते हैं. उमा भारती ने कहा मध्यप्रदेश में इसी तरह का रोड मैप बन रहा है, जिसे रोका नहीं गया तो हालात भयावह होंगे.

सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं महिलाएं: उमा भारती मिसरोद थाना क्षेत्र के एक पाटीदार परिवार के यहां से लौट रही थीं. तभी शराब दुकान पर जमा लोगों को देखते हुए दुकान पर रुक गईं और चौपाल लगा दी. उनके आने की सूचना पर मिसरोद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उमा भारती ने थाना प्रभारी से कहा कि - "मुझे विश्वास है कि आप शराब नहीं पीते होंगे. लेकिन, शराब दुकान के सामने से निकलते समय महिलाएं सुरिक्षत महसूस नहीं करती ". उन्होंने कहा कि इस बार पत्थर नहीं मारेंगे पत्थर मारना तो अपराध है, अब कुछ और मारेंगे. जाते-जाते उन्होंने कहा कि वह 3 दिन बाद फिर आएंगी. पूरी रात रहूंगी मेरा व्यक्ति चुपके से स्टिंग करेगा.

शराब बंदी के खिलाफ उमा भारती का तांडव ! दुकान में घुसकर वाइन की बोतलों पर मारी ईंट, देखें VIDEO

कांग्रेस ने कसा तंज: इधर, कांग्रेस ने उमा भारती की चौपाल पर तंज कसा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma on Twitter) ने कहा- "16 साल के मुख्यमंत्री को सीधी धमकी, क्या उमा भारती के खिलाफ एफआईआर का साहस जुटा पाएंगे मामाजी ". दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार नई शराब नीति लेकर आई है. उमा भारती शराब नीति का लगातार विरोध कर रही हैं, वहीं कांग्रेस भी भाजपा को घेर रही है.

(Liquor Ban in mp) (Uma Bharti protest outside liquor shop in bhopal) (Uma Bharti chaupal outside liquor shop) (Congress targets bjp)

Last Updated : Jun 8, 2022, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.