भोपाल। शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former CM Uma Bharti) के तेवर सख्त हो गए हैं. उमा भारती फिर उसी मिसरोद की शराब दुकान पर पहुंचीं जहां पर मंगलवार 7 जून को गई थीं. दुकान के सामने ही कुर्सी लगाकर बैठ गईं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या सारे अहाते भरे हुए हैं और लोग पी रहे हैं, जिस पर लोगों ने हां में जवाब दिया. उन्होंने बीजेपी सत्ता और संगठन पर भी निशाना साधा है. (Uma Bharti against alcohol)
अहाता बंद कराने की दी चेतावनी: उमा भारती की चौपाल लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर जा पहुंचा. इस दौरान उमा भारती ने वहां के हालात पर चिंता जताई. साथ ही महिला सुरक्षा का मामला भी उठाया. उन्होंने अहाते बंद कराने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा था कि- "मैं फिर लौटकर आऊंगी और अहाते बंद कराऊंगी".
दुकान में घुसकर की थी तोड़फोड़: शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार आवाज उठा रही हैं. पिछले दिनों भोपाल में एक शराब की दुकान के अंदर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की थी. जिस पर जमकर सियासत भी हुई थी. कुछ लोग इस कार्रवाई के सपोर्ट में थे तो कुछ इसे गलत तरीका बता रहे थे. जिसके बाद उमा भारती ने अपना तरीका बदल लिया. उन्होंने शराब दुकान में पहुंचकर कहा था कि पत्थर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है अब कुछ और करेंगे.
(Liquor Ban in MP) (Uma Bharti protest outside liquor shop in Bhopal) (Uma Bharti again chaupal outside liquor shop) (Uma Bharti targets bjp)