भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री निवास के बाहर एक 13 साल का बाल कार्यकर्ता कमलनाथ के समर्थन में धरने पर बैठा है. बाल कार्यकर्ता लक्ष्य गुप्ता ने कहा कि जब तक सरकार से संकट नहीं टल जाता, तब तक वे इसी तरह सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे रहेंगें.
लक्ष्य गुप्ता इंदौर से भोपाल आए हैं, जो कि 13 साल के हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी कई बार मदद की है और वे प्रदेश के लिए ऐसा ही मुख्यमंत्री चाहते हैं. साथ ही मध्य प्रदेश को कमलनाथ जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है.