ETV Bharat / city

'MP' दिनभर, बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन - #एमपी_दिनभर

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति,अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए रही खास. देवास में बीजेपी सांसद और मंत्री जीतू पटवारी में हुई तीखी नोकझोंक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कमलनाथ सरकार को चेतावनी. तो बीएसएनएल कंपनी छोड़ेंगे 33 सौ कर्मचारी देखिए प्रदेशभर में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

MP DINBHAR
एमपी दिनभर
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:09 PM IST

बीजेपी सांसद और जीतू पटवारी के बीच हुई तीखी नोकझोंक
देवास। जिला योजना समिति की बैठक लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और स्थानीय बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर उनका अपमान करने का आरोप तक लगा दिया. दोनों नेताओं में विवाद स्थानीय मुद्दों पर हुआ. जीतू पटवारी ने सांसद से कहा कि सही वक्त आने पर उन्हें जवाब दिया जाएगा.

MP दिनभर

बैठक में मंत्री-सांसद के बीच तीखी बहस, जीतू बोले- उठाकर अभी कर दूंगा बाहर

जीतू पटवारी ने कहा-मुद्दों से ध्यान भटका रहे सांसद
जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच जिला योजना समिति की बैठक में हुए विवाद के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद को काले झंडे दिखाए. जिस पर बीजेपी सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. तो मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सांसद हर बैठक में विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं.

बैठक में बवाल! विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार या मुद्दों से ध्यान भटका रही बीजेपी

पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना
सागर जिले में एक आरक्षित जाति से आने वाले युवक को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. लाल सिंह आर्य ने कहा कि युवक को जिंदा जलाए जाने वाले आरोपियों में कोई ना कोई कांग्रेस से जुड़ा नेता शामिल है. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही.

दलित को जिंदा जलाने का मामला, लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

मंत्री और सांसद की बहस पर शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना
देवास में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई बहस के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि मंत्री का पद अहंकार और दादागिरी के लिए नहीं होता बल्कि प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए होता है. लेकिन सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता मर्यादाएं भूल गए हैं.

राजगढ़ में घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे प्रहलाद पटेल, सरकार पर साधा निशाना

प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
सीएए के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के दौरान राजगढ़ में हुए घटनाक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. घायलों से मुलाकात के बाद प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मध्यप्रदेश को बड़ा नुकसान होगा.

बीजेपी विधायक कमल पटेल ने हरदा कलेक्टर पर लगाएं संगीन आरोप
बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अपने बेटे और खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल पर की गई जिला बदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर पर संगीन आरोप लगाए. कमल पटेल ने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस नेताओं के दबाव में कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. कमल पटेल ने हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा पर भू माफियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

MP के 3300 कर्मचारी BSNL को कहेंगे अलविदा, आउटसोर्स होंगे उपभोक्ता केंद्र

बीएसएनएल कंपनी छोड़ेंगे 33 सौ कर्मचारी
मध्य प्रदेश में देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के 33 सौ कर्मचारी 31 जनवरी को कंपनी को अलविदा कह देंगे, इन कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया है. देशभर में ऐसे 79000 कर्मचारी बीएसएनएल से इस माह विदा हो जाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी के इतिहास में ये पहला मौका है जब आधे से ज्यादा स्टाफ की छुट्टी हो जाएगी.

दबंग विधायक का अलग अंदाज, बच्चों की तरह जंपिंग पैड पर उछलती दिखीं रामबाई

दबंग विधायक रामबाई का अलग अंदाज
अक्सर अपने दबंग अंदाज में गलती करने वालों को फटकार लगाने वाली विधायक रामबाई मेले में उछलती कुदती नजर आईं. इससे पहले लोगों ने उनका ये अंदाज नहीं देखा और यही वजह है कि उनका मेले में मौज-मस्ती करने वाला वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है.

वन मंत्री सिंघार ने गंधवानी को दी सौगात, किसानों की समस्या का हुआ समाधान

वनमंत्री ने दी ट्रांसफार्मर की सौगात
वनमंत्री उमंग सिंघार ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंधवानी में 5000 kv ट्रांसफार्मर की स्थापना की. गंधवानी में लंबे समय से किसानों को वोल्टेज की समस्या थी, जिसके बाद मंत्री ने समस्या का निकारण करते हुए यह ट्रांसफार्मर लगवाया है. जिससो किसानों की परेशानियां कम होगी.

ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी विधायक, ठगी की वारदातों को देता था अंजाम

पुलिस ने पकड़ा फर्जी विधायक
ग्वालियर पुलिस ने एक युवक फर्जी विधायक बनकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को ही अपने जाल में फंसाने की कोशिश में लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी विधायक बनकर अपने कार्यकर्ता का बंदूक लाइसेंस बनवाने की कोशिश की. जहां शक होने पर उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

फर्जी लोन लेने वाले दंपति के ठिकानों पर EOW का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

इंदौर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
इंदौर जिले में ईओडब्ल्यू ने फर्जी लोन माफियाओं के खिलाफ लगभग 4 जगहों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें 30 से अधिक कंपनियों के दस्तावेज खंगाले गए हैं. ईओडब्ल्यू ने इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दे दी है.

रूट पर नहीं चलने पर यात्री वाहनों का परमिट होगा निरस्त, ट्रैकिंग डिवाइस जरिए की जा रही निगरानी

नियम न मानने पर ग्वालियर ट्रांसपोर्ट के वाहन परमिट हो सकते है निरस्त
ग्वालियर सिटी ट्रांसपोर्ट के जो वाहन अपने रूट पर नहीं चल रहे हैं या रूट पूरा नहीं कर रहे हैं. ऐसे टेंपो और मैजिक वाहनों का आने वाले समय में परमिट निरस्त किया जा सकता है. ट्रैकिंग डिवाइस लाए जाने के बाद आरटीओ विभाग ने जब इनकी निगरानी शुरू की तो पहले महीने में 300 से 400 यात्री वाहन ऐसे निकले जो रूट पर नहीं चलते है.

विधायक के आश्वासन के बाद पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे स्कूली छात्रों ने किया धरना खत्म

छात्रों ने खत्म किया धरना प्रदर्शन
रतलाम के मलवासा के सरकारी स्कूल में प्राचार्य के निलंबन को लेकर पांच दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आंदोलन आज ख़त्म हो गया. प्राचार्य को स्कूल में वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बाँटने के मामले में उज्जैन कमिश्नर ने निलंबित कर दिया था. आज रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने छात्रों को प्राचार्य कि जल्दी बहाली करवाने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया

चेहरे-बदन पर लगी कालिख और हाथों में काली फसल लिए मासूमों के साथ जनसुनवाई में पहुंचा परिवार

रतलाम में धुएं से परेशान परिवार पहुंचा जनसुनवाई में
रतलाम जिले के सातरूंडा गांव का एक परिवार टायर फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से परेशान होकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा, जब काले धुएं की कालिख से खराब हुई फसल और रंगे चेहरे लेकर पीड़ित परिवार जनसुनवाई में पहुंचा तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया.

धनुष और सारंग का सफल परीक्षण, भारतीय सेना की बढ़ी ताकत

जबलपुर की LPR रेंज में धनुष और सारंग तोपों का सफल परीक्षण
जबलपुर की LPR रेंज में धनुष और सारंग तोपों का सफल परीक्षण किया गया. पहले इन तोपों को जबलपुर में बनाया जाता था और इसके बाद इन्हें टेस्टिंग के लिए इटारसी या फिर बालासुर भेजा जाता था. इस पूरे काम में लगभग 100 करोड़ रूपए का खर्च आता था, लेकिन जबलपुर में टेस्टिंग होने से सरकार का 100 करोड़ से ज्यादा रुपए बचने लगेगा

नाराज पत्रकारों को मनाने के लिए जमीन पर बैठे कमलनाथ के ये मंत्री

पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पत्रकारों से मांगी माफी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल मंगलवार शहडोल जिले के दौरे पर थे. जहां अजब गजब स्थिति बन गई, जब पत्रकारवार्ता में मंत्री काफी देर तक नहीं पहुंचे तो पत्रकार नाराज होकर प्रेस कॉफेंस का विरोध करके बाहर चले गए. मीटिंग खत्म करते ही मंत्री कमलेश्वर पटेल जिला कलेक्ट्रेट में खड़े सभी पत्रकारों के पास पहुंचे जहां उन्होंने देरी होने की वजह से सार्वजनिक माफी मांगी और फिर पत्रकारों को मनाने के लिए जमीन पर बैठ गए.

भोपाल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार विदेशी लड़कियां गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजधानी भोपाल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने 2 लड़के और 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. चारों लड़कियां विदेशी हैं. पुलिस ने एयरपोर्ट के पास इंद्र विहार कॉलोनी से एक मकान में छापामार कार्रवाई कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सीहोर: डामर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

सीहोर जिले में भोपाल इंदौर हाइवे पर एक फैक्ट्री में लगी आग
भोपाल इंदौर हाइवे पर खोकरी गांव के पास एक डामर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. सीहोर और कोठरी आष्टा की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आगे पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

ब्यावरा विवाद मामले में SDM रमेश पांडे पर गिरी गाज, संदीप अस्थाना बने नए एसडीएम

ब्यावरा घटना के बाद शुरु हुआ तबादलों का दौर
ब्यावरा घटना के बाद तबादलों का दौर शुरू हो गया है. राजगढ़ एसडीएम को ब्यावरा का नया एसडीएम बनाया गया है. बताया जा रहा है कि रमेश पांडे की जगह संदीप अस्थाना को नया एसडीएम बनाया गया है. एसडीएम रमेश पांडे को मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.

बीजेपी सांसद और जीतू पटवारी के बीच हुई तीखी नोकझोंक
देवास। जिला योजना समिति की बैठक लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और स्थानीय बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर उनका अपमान करने का आरोप तक लगा दिया. दोनों नेताओं में विवाद स्थानीय मुद्दों पर हुआ. जीतू पटवारी ने सांसद से कहा कि सही वक्त आने पर उन्हें जवाब दिया जाएगा.

MP दिनभर

बैठक में मंत्री-सांसद के बीच तीखी बहस, जीतू बोले- उठाकर अभी कर दूंगा बाहर

जीतू पटवारी ने कहा-मुद्दों से ध्यान भटका रहे सांसद
जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच जिला योजना समिति की बैठक में हुए विवाद के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद को काले झंडे दिखाए. जिस पर बीजेपी सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. तो मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सांसद हर बैठक में विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं.

बैठक में बवाल! विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार या मुद्दों से ध्यान भटका रही बीजेपी

पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना
सागर जिले में एक आरक्षित जाति से आने वाले युवक को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. लाल सिंह आर्य ने कहा कि युवक को जिंदा जलाए जाने वाले आरोपियों में कोई ना कोई कांग्रेस से जुड़ा नेता शामिल है. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही.

दलित को जिंदा जलाने का मामला, लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

मंत्री और सांसद की बहस पर शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना
देवास में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई बहस के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि मंत्री का पद अहंकार और दादागिरी के लिए नहीं होता बल्कि प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए होता है. लेकिन सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता मर्यादाएं भूल गए हैं.

राजगढ़ में घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे प्रहलाद पटेल, सरकार पर साधा निशाना

प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
सीएए के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के दौरान राजगढ़ में हुए घटनाक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. घायलों से मुलाकात के बाद प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मध्यप्रदेश को बड़ा नुकसान होगा.

बीजेपी विधायक कमल पटेल ने हरदा कलेक्टर पर लगाएं संगीन आरोप
बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अपने बेटे और खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल पर की गई जिला बदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर पर संगीन आरोप लगाए. कमल पटेल ने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस नेताओं के दबाव में कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. कमल पटेल ने हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा पर भू माफियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

MP के 3300 कर्मचारी BSNL को कहेंगे अलविदा, आउटसोर्स होंगे उपभोक्ता केंद्र

बीएसएनएल कंपनी छोड़ेंगे 33 सौ कर्मचारी
मध्य प्रदेश में देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के 33 सौ कर्मचारी 31 जनवरी को कंपनी को अलविदा कह देंगे, इन कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया है. देशभर में ऐसे 79000 कर्मचारी बीएसएनएल से इस माह विदा हो जाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी के इतिहास में ये पहला मौका है जब आधे से ज्यादा स्टाफ की छुट्टी हो जाएगी.

दबंग विधायक का अलग अंदाज, बच्चों की तरह जंपिंग पैड पर उछलती दिखीं रामबाई

दबंग विधायक रामबाई का अलग अंदाज
अक्सर अपने दबंग अंदाज में गलती करने वालों को फटकार लगाने वाली विधायक रामबाई मेले में उछलती कुदती नजर आईं. इससे पहले लोगों ने उनका ये अंदाज नहीं देखा और यही वजह है कि उनका मेले में मौज-मस्ती करने वाला वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है.

वन मंत्री सिंघार ने गंधवानी को दी सौगात, किसानों की समस्या का हुआ समाधान

वनमंत्री ने दी ट्रांसफार्मर की सौगात
वनमंत्री उमंग सिंघार ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंधवानी में 5000 kv ट्रांसफार्मर की स्थापना की. गंधवानी में लंबे समय से किसानों को वोल्टेज की समस्या थी, जिसके बाद मंत्री ने समस्या का निकारण करते हुए यह ट्रांसफार्मर लगवाया है. जिससो किसानों की परेशानियां कम होगी.

ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी विधायक, ठगी की वारदातों को देता था अंजाम

पुलिस ने पकड़ा फर्जी विधायक
ग्वालियर पुलिस ने एक युवक फर्जी विधायक बनकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को ही अपने जाल में फंसाने की कोशिश में लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी विधायक बनकर अपने कार्यकर्ता का बंदूक लाइसेंस बनवाने की कोशिश की. जहां शक होने पर उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

फर्जी लोन लेने वाले दंपति के ठिकानों पर EOW का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

इंदौर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
इंदौर जिले में ईओडब्ल्यू ने फर्जी लोन माफियाओं के खिलाफ लगभग 4 जगहों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें 30 से अधिक कंपनियों के दस्तावेज खंगाले गए हैं. ईओडब्ल्यू ने इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दे दी है.

रूट पर नहीं चलने पर यात्री वाहनों का परमिट होगा निरस्त, ट्रैकिंग डिवाइस जरिए की जा रही निगरानी

नियम न मानने पर ग्वालियर ट्रांसपोर्ट के वाहन परमिट हो सकते है निरस्त
ग्वालियर सिटी ट्रांसपोर्ट के जो वाहन अपने रूट पर नहीं चल रहे हैं या रूट पूरा नहीं कर रहे हैं. ऐसे टेंपो और मैजिक वाहनों का आने वाले समय में परमिट निरस्त किया जा सकता है. ट्रैकिंग डिवाइस लाए जाने के बाद आरटीओ विभाग ने जब इनकी निगरानी शुरू की तो पहले महीने में 300 से 400 यात्री वाहन ऐसे निकले जो रूट पर नहीं चलते है.

विधायक के आश्वासन के बाद पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे स्कूली छात्रों ने किया धरना खत्म

छात्रों ने खत्म किया धरना प्रदर्शन
रतलाम के मलवासा के सरकारी स्कूल में प्राचार्य के निलंबन को लेकर पांच दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आंदोलन आज ख़त्म हो गया. प्राचार्य को स्कूल में वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बाँटने के मामले में उज्जैन कमिश्नर ने निलंबित कर दिया था. आज रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने छात्रों को प्राचार्य कि जल्दी बहाली करवाने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया

चेहरे-बदन पर लगी कालिख और हाथों में काली फसल लिए मासूमों के साथ जनसुनवाई में पहुंचा परिवार

रतलाम में धुएं से परेशान परिवार पहुंचा जनसुनवाई में
रतलाम जिले के सातरूंडा गांव का एक परिवार टायर फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से परेशान होकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा, जब काले धुएं की कालिख से खराब हुई फसल और रंगे चेहरे लेकर पीड़ित परिवार जनसुनवाई में पहुंचा तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया.

धनुष और सारंग का सफल परीक्षण, भारतीय सेना की बढ़ी ताकत

जबलपुर की LPR रेंज में धनुष और सारंग तोपों का सफल परीक्षण
जबलपुर की LPR रेंज में धनुष और सारंग तोपों का सफल परीक्षण किया गया. पहले इन तोपों को जबलपुर में बनाया जाता था और इसके बाद इन्हें टेस्टिंग के लिए इटारसी या फिर बालासुर भेजा जाता था. इस पूरे काम में लगभग 100 करोड़ रूपए का खर्च आता था, लेकिन जबलपुर में टेस्टिंग होने से सरकार का 100 करोड़ से ज्यादा रुपए बचने लगेगा

नाराज पत्रकारों को मनाने के लिए जमीन पर बैठे कमलनाथ के ये मंत्री

पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पत्रकारों से मांगी माफी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल मंगलवार शहडोल जिले के दौरे पर थे. जहां अजब गजब स्थिति बन गई, जब पत्रकारवार्ता में मंत्री काफी देर तक नहीं पहुंचे तो पत्रकार नाराज होकर प्रेस कॉफेंस का विरोध करके बाहर चले गए. मीटिंग खत्म करते ही मंत्री कमलेश्वर पटेल जिला कलेक्ट्रेट में खड़े सभी पत्रकारों के पास पहुंचे जहां उन्होंने देरी होने की वजह से सार्वजनिक माफी मांगी और फिर पत्रकारों को मनाने के लिए जमीन पर बैठ गए.

भोपाल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार विदेशी लड़कियां गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजधानी भोपाल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने 2 लड़के और 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. चारों लड़कियां विदेशी हैं. पुलिस ने एयरपोर्ट के पास इंद्र विहार कॉलोनी से एक मकान में छापामार कार्रवाई कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सीहोर: डामर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

सीहोर जिले में भोपाल इंदौर हाइवे पर एक फैक्ट्री में लगी आग
भोपाल इंदौर हाइवे पर खोकरी गांव के पास एक डामर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. सीहोर और कोठरी आष्टा की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आगे पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

ब्यावरा विवाद मामले में SDM रमेश पांडे पर गिरी गाज, संदीप अस्थाना बने नए एसडीएम

ब्यावरा घटना के बाद शुरु हुआ तबादलों का दौर
ब्यावरा घटना के बाद तबादलों का दौर शुरू हो गया है. राजगढ़ एसडीएम को ब्यावरा का नया एसडीएम बनाया गया है. बताया जा रहा है कि रमेश पांडे की जगह संदीप अस्थाना को नया एसडीएम बनाया गया है. एसडीएम रमेश पांडे को मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.

Intro:Body:

MP DIN BHAR 


Conclusion:
Last Updated : Jan 21, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.