भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने हुए खरगोन सांप्रदायिक दंगों में प्रभावित लोगों के लिए ₹72 लाख के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की है. 14 अप्रैल को होने वाली संजय नगर निवासी लक्ष्मी मुच्छल की शादी सांप्रदायिक दंगे के दौरान उपहार और अन्य महत्वपूर्ण सामान नष्ट होने के बाद स्थगित कर दी गई थी. 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान दंगा भड़क गया था.
-
मैंने एक फैसला और किया है कि जिन भाई-बहनों के दंगे में मकान/दुकान पूरी तरह से जल गए हैं उनको 1 लाख की राशि अतिरिक्त दी जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिनके आंशिक रूप से मकान/ दुकान जले हैं उनको 50 हजार की राशि दी जायेगी।
पूर्ण और आंशिक रूप से जले मकान/ दुकान की सामग्री के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/hqKFewG0Cy
">मैंने एक फैसला और किया है कि जिन भाई-बहनों के दंगे में मकान/दुकान पूरी तरह से जल गए हैं उनको 1 लाख की राशि अतिरिक्त दी जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
जिनके आंशिक रूप से मकान/ दुकान जले हैं उनको 50 हजार की राशि दी जायेगी।
पूर्ण और आंशिक रूप से जले मकान/ दुकान की सामग्री के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/hqKFewG0Cyमैंने एक फैसला और किया है कि जिन भाई-बहनों के दंगे में मकान/दुकान पूरी तरह से जल गए हैं उनको 1 लाख की राशि अतिरिक्त दी जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
जिनके आंशिक रूप से मकान/ दुकान जले हैं उनको 50 हजार की राशि दी जायेगी।
पूर्ण और आंशिक रूप से जले मकान/ दुकान की सामग्री के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/hqKFewG0Cy
दंगा पीड़ितों को अतिरिक्त राहत: अब तक दंगा प्रभावित लोगों के बीच कुल ₹1.32 करोड़ का मुआवजा वितरित किया गया है. सीएम शिवराज शुक्रवार की रात लक्ष्मी की शादी में पत्नी के साथ वर्चुअली शादी में शामिल हुए और नवदंपति को आशिर्वाद दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉल के जरिए जुड़कर परिवार को विश्वास दिलाया कि सरकार और खरगोन के लोग परिवार के साथ हैं. सीएम ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, नुकसान की भरपाई के साथ ही कठोर दंड भी दिया जाएगा.
-
आज लक्ष्मी की शादी में कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और सारे अधिकारी मौजूद हैं। हम सबकी इच्छा थी कि लक्ष्मी की शादी धूमधाम से हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बेटी तुम माता-पिता की कमी कभी महसूस मत करना, हम सब तुम्हारे परिवार के साथ खड़े हैं।
तुम हमेशा सुखी रहो। बाबुल की दुआएँ लेती जा तुझ को सुखी संसार मिले। pic.twitter.com/QNENluVQuy
">आज लक्ष्मी की शादी में कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और सारे अधिकारी मौजूद हैं। हम सबकी इच्छा थी कि लक्ष्मी की शादी धूमधाम से हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
बेटी तुम माता-पिता की कमी कभी महसूस मत करना, हम सब तुम्हारे परिवार के साथ खड़े हैं।
तुम हमेशा सुखी रहो। बाबुल की दुआएँ लेती जा तुझ को सुखी संसार मिले। pic.twitter.com/QNENluVQuyआज लक्ष्मी की शादी में कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और सारे अधिकारी मौजूद हैं। हम सबकी इच्छा थी कि लक्ष्मी की शादी धूमधाम से हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
बेटी तुम माता-पिता की कमी कभी महसूस मत करना, हम सब तुम्हारे परिवार के साथ खड़े हैं।
तुम हमेशा सुखी रहो। बाबुल की दुआएँ लेती जा तुझ को सुखी संसार मिले। pic.twitter.com/QNENluVQuy
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्मी की शादी में उपहार स्वरूप स्कूटी और वॉशिंग मशीन भेंट की. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, जो खरगोन जिले के प्रभारी हैं, शादी में शामिल हुए और दुल्हन को उपहार दिए. दंगों के बाद 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और 65 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीएम ने कहा कि सरकार मामले की जांच करा रही है और दंगाइयों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक ट्रिब्यूनल भी बनाया गया है. दंगों के बाद, जिला प्रशासन ने लगभग 55 घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया है.
-
खरगोन जिले की बेटी लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में निवास से वर्चुअली सपत्नीक सम्मिलित होकर मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप दोनों पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे और आपके वैवाहिक जीवन में सुख, समृद्धि हो; अनवरत आनंद की वर्षा होती रहे, मेरा प्यार और आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। https://t.co/I2iakUZ1y1 pic.twitter.com/Ew73lLhWnv
">खरगोन जिले की बेटी लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में निवास से वर्चुअली सपत्नीक सम्मिलित होकर मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
आप दोनों पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे और आपके वैवाहिक जीवन में सुख, समृद्धि हो; अनवरत आनंद की वर्षा होती रहे, मेरा प्यार और आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। https://t.co/I2iakUZ1y1 pic.twitter.com/Ew73lLhWnvखरगोन जिले की बेटी लक्ष्मी मुछाल के विवाह समारोह में निवास से वर्चुअली सपत्नीक सम्मिलित होकर मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2022
आप दोनों पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे और आपके वैवाहिक जीवन में सुख, समृद्धि हो; अनवरत आनंद की वर्षा होती रहे, मेरा प्यार और आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। https://t.co/I2iakUZ1y1 pic.twitter.com/Ew73lLhWnv