भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर फिर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि रोनी सूरत बनाकर ड्रामेबाजी और मुद्दों से ध्यान भटकाने की बजाय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश हित में मेरे सवालों का जवाब दें. सीएम शिवराज सिंह चौहान के आरोपों का पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश, प्रदेश की जनता पीएम मोदी, सीएम शिवराज और बीजेपी की सच्चाई जानती है कि जब भी देश और प्रदेश के सामने कोई संकट या समस्याएं आई है इन्होंने जनता का ध्यान मोड़ने की राजनीति की और झूठे मुद्दों को हवा दी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस नोट जारी कर सीएम शिवराज के आरोपों पर पलटवार किया है.
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में सरकार असफल
कमलनाथ ने कहा कि जब देश और प्रदेश में हजारों लोग बेमौत मारे जा रहे हैं, तब देश का प्रधानमंत्री आंसू बहाने का नाटक कर रहा है और मुख्यमंत्री रोनी सूरत बना कर ड्रामेबाजी कर मुझसे जवाब मांग रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आप मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के मुखिया हैं, कोरोना के इस संकटकाल में आप उनकी चिंता करें, उनके स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करें, ब्लेक फंगस के इलाज और इंजेक्शन की कमी दूर करें. कमलनाथ ने कहा कि ये सबकुछ करने में सीएम शिवराज असफल साबित हुए हैं.
"16 साल में सीएम शिवराज ने क्या किया ?"
राजनीतिक बयानबाजी पर पटलवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह आप कांग्रेस और विपक्ष से तो बाद में निपट लेना. आपने पिछले 16 साल में किया ही क्या है, सिर्फ राजनीति, भाषण और झूठी घोषणाएं. कमलनाथ ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि कोरोना के संकट काल में आप कितनी चैन की नींद सोए रहे, आप तो मेरी सरकार के समय कोरोना को डरोना बताकर मेरा मज़ाक़ उड़ाते थे. कमलनाथ ने कहा कि जनता इलाज, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयों और इंजेक्शन के लिए दर-दर भटकती रही जबकि आप और आपकी सरकार संकट के इस दौर में सिर्फ चैन की नींद सोए रहे.
कमलनाथ मौतों पर भी राजनीति का अवसर खोज रहे हैं- सीएम शिवराज
FIR से हम डरने वाले नहीं
कमलनाथ ने बार-बार उठने वाले मदद के सवालों पर भी पलटवार किया है. कमलनाथ ने कहा कि हमने तो संकट के दौर में आपकी सरकार का सहयोग किया है लेकिन हमारी जवाबदारी प्रदेश की जनता के प्रति भी है. हम उनको मरता नहीं छोड़ सकते हैं, हम आपके झूठ पर मुहर नहीं लगा सकते हैं. हम जनता के हित के लिये लड़ते रहेंगे, हमें आपके झूठे आरोपो की परवाह नहीं है. आपकी किसी भी FIR से हम डरने वाले नहीं है.
सीएम की नौटंकियों को जनता ने देखा: कमलनाथ
सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि सत्याग्रह आग्रह, मेरा मास्क-मेरा अभियान, शारीरिक दूरी के गोले बनाना, प्रचार रथ पर बैठकर बीच बाजारों में निकल जाना, संकट के दौर में आपकी इन नौटंकियों को प्रदेश के हर नागरिक ने देखा है. प्रदेश के कई जिलों में कई लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ा है और आपने आज तक उन पीड़ितों से मिलने की हिम्मत नहीं दिखायी है, इन घटनाओं पर आज तक किसी जांच की घोषणा नहीं की है. सरकार जवाब दे कि प्रदेश में बेड, इलाज, ऑक्सीजन, इंजेक्शन के अभाव में कितने लोगों ने दम तोड़ा है.
संकट के समय जनता के साथ नहीं थी सरकार
कमलनाथ ने सरकार पर संकट के समय लोगों के साथ खड़े नहीं रहने का भी आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा कि संकट के समय आप और आपकी सरकार मैदान से पूरी तरह से गायब रहे, बैठकों की नौटंकी करते रहे, आज तीन महीने के बाद आप प्रदेश की जनता की सुध लेने निकले है, जब हजारों लोग प्रदेश में दम तोड़ चुके है ? इस सच्चाई को तो आपकी पार्टी के ही कई नेताओं ने भी समय-समय पर जनता के बीच में उजागर किया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने, इंजेक्शन की कालाबाजारी में बीजेपी नेताओं का हाथ होने के आरोप लगाए. वहीं भारतीय कोविड शब्द को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैंने जो भी कहा वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट और विभिन्न देशों के प्रमुखों के बयान के आधार पर कहा था.