भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में एक बार फिर मध्य प्रदेश में जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी में बीजेपी के नेताओं के नाम सामने आने पर हमला बोला है. कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि आपदा की इस घड़ी में जहां उपकरणों के अभाव में लोगों की जाने जा रही हैं, लोग दर-दर भटक रहे हैं तो वही बीजेपी के लोग लगातार कालाबाजारी कर रहे हैं.
-
इन मिलावटी नरपिशाचो के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, इन्हें बख्शा नहीं जावे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह मानवता के दुश्मन है, इंसानियत के दुश्मन है।संकट की इस घड़ी में भी इनके लिये पैसा ही भगवान है।
यह आपदा में भी अवसर तलाश रहे है।जनता इनको कभी माफ़ नहीं करेगी।
">इन मिलावटी नरपिशाचो के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, इन्हें बख्शा नहीं जावे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 19, 2021
यह मानवता के दुश्मन है, इंसानियत के दुश्मन है।संकट की इस घड़ी में भी इनके लिये पैसा ही भगवान है।
यह आपदा में भी अवसर तलाश रहे है।जनता इनको कभी माफ़ नहीं करेगी।इन मिलावटी नरपिशाचो के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, इन्हें बख्शा नहीं जावे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 19, 2021
यह मानवता के दुश्मन है, इंसानियत के दुश्मन है।संकट की इस घड़ी में भी इनके लिये पैसा ही भगवान है।
यह आपदा में भी अवसर तलाश रहे है।जनता इनको कभी माफ़ नहीं करेगी।
- मामलों की उच्च स्तरीय की मांग
कमलनाथ ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. ऐसे रसूखदार, सत्ताधारी जिम्मेदार लोगों की संलिप्तता की जांच कर मिलावटी नर पिशाच के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो. इन्हे बक्शा नहीं जाना चाहिए.
रेमडेसिविर के बाद अब एम्फोटेरिसिन-बी की हो रही Black Marketing
-
निरंतर इसकी कालाबाज़ारी में, नक़ली इंजेक्शन सप्लाई में प्रतिदिन सामने आ रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन कालाबाज़ारी के सभी मामलों की व इसमें सामने आये रसूखदार ,सत्ताधारी ज़िम्मेदार लोगों की संलिप्तता की उच्चस्तरीय जाँच की घोषणा हो।
">निरंतर इसकी कालाबाज़ारी में, नक़ली इंजेक्शन सप्लाई में प्रतिदिन सामने आ रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 19, 2021
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन कालाबाज़ारी के सभी मामलों की व इसमें सामने आये रसूखदार ,सत्ताधारी ज़िम्मेदार लोगों की संलिप्तता की उच्चस्तरीय जाँच की घोषणा हो।निरंतर इसकी कालाबाज़ारी में, नक़ली इंजेक्शन सप्लाई में प्रतिदिन सामने आ रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 19, 2021
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन कालाबाज़ारी के सभी मामलों की व इसमें सामने आये रसूखदार ,सत्ताधारी ज़िम्मेदार लोगों की संलिप्तता की उच्चस्तरीय जाँच की घोषणा हो।
- बीजेपी के नेता आपदा में अवसर तलाश रहे हैं
कमलनाथ ने हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस बीजेपी के नेताओं पर लगातर हमलावर है, चाहे पूर्व मंत्री हो या दिग्विजय सिंह सभी सरकार की नाकामी को सोशल मीडिया पर उजागर कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी आरोप लगा रही है कांग्रेस के नेता सिर्फ घर मे दुबक कर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस से विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने एक अस्पताल की अव्यस्थाओं को पोस्ट किया है, की वो वीडियो विदिशा मेडिकल कॉलेज का है गलत वीडियो पोस्ट करने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.