ETV Bharat / city

कमलनाथ के बंगले पर पूर्व मंत्रियों की बैठक, महंगाई, बेरोजगारी और बिजली संकट पर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस - कांग्रेस मिशन 2023

मिशन 2023 की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, बिजली संकट और बदहाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. कमलनाथ के बंगले पर आयोजित पूर्व मंत्रियों की बैठक में ये फैसला लिया गया. (Congress Mission 2023)

Kamal Nath called MP congress Former Ministers meeting in Bhopal
कमलनाथ के बंगले पर पूर्व मंत्रियों की बैठक
author img

By

Published : May 2, 2022, 10:18 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव को एक साल से अधिक का समय बाकी है लेकिन कांग्रेस इस बार 2018 को दोहराने की तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि रविवार को कमलनाथ ने अपने बंगले पर पूर्व मंत्रियों की एक बैठक बुलाई. बैठक में महंगाई, बिजली संकट और बेरोजगारी पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का फैसला लिया गया है.

बीजेपी के भ्रम के माहौल का जवाब देगी कांग्रेस: कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा से लेकर सड़क तक इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आंदोलन का नेतृत्व करेंगे साथ ही भाजपा द्वारा जो भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है उसका पुरजोर विरोध सोशल मीडिया से लेकर हर स्तर पर किया जाएगा.

Kamal Nath called MP congress Former Ministers meeting in Bhopal
कमलनाथ के बंगले पर पूर्व मंत्रियों की बैठक

बैठक शुरू होते ही बिजली गुल: बैठक शुरू होते ही कमलनाथ के बंगले की बिजली चली गई इसके बाद पूर्व मंत्रियों ने मोबाइल की लाइट जलाई तो, कमलनाथ ने कहा - "भाजपा द्वारा फैलाई गई झूठ का इससे बड़ा कोई प्रमाण नहीं है यही तो मुद्दे है जो आम जन को प्रभावित करता है हमें इस मुद्दे को बूथ मंडलम सेक्टर स्तर पर ले जाना है और इन इकाइयों को बहुत मजबूत करना है. "

व्यापमं परीक्षा गड़बड़ी मुद्दे पर युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी: पूर्व मंत्री तरुण भनोट और प्रियवत सिंह ने बताया की 3 घंटे चली बैठक में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, सरकार बनने पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू होगी साथ ही किसानों की ऋण माफी चालू रहेगी. प्रदेश में बिजली का संकट गहरा रहा है गांव और तहसील स्तर बिजली की बड़े पैमाने पर कटौती हो रही है, इसको लेकर गांव-गांव में कांग्रेस के नेता हल्ला बोलेंगे.व्यापम की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 12 मई को भोपाल में युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.

MP: कमल नाथ के बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 4 साल पूरे, भाजपा कस रही तंज

इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी: बैठक में तमाम मुद्दों सहित विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. यह भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाएंगे और चुनाव अभियान की रूपरेखा तय करेंगे और ऐसे नेता जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते उन्हें हारे या हारने वाली सीटों की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया गया है. कांग्रेस के नेताओं ने कमलनाथ को बताया कि 190 विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम और सेक्टर इकाइयां गठित हो चुकी हैं.(Congress Mission 2023) (Kamal Nath called MP congress Former Ministers meeting)

भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव को एक साल से अधिक का समय बाकी है लेकिन कांग्रेस इस बार 2018 को दोहराने की तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि रविवार को कमलनाथ ने अपने बंगले पर पूर्व मंत्रियों की एक बैठक बुलाई. बैठक में महंगाई, बिजली संकट और बेरोजगारी पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का फैसला लिया गया है.

बीजेपी के भ्रम के माहौल का जवाब देगी कांग्रेस: कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा से लेकर सड़क तक इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आंदोलन का नेतृत्व करेंगे साथ ही भाजपा द्वारा जो भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है उसका पुरजोर विरोध सोशल मीडिया से लेकर हर स्तर पर किया जाएगा.

Kamal Nath called MP congress Former Ministers meeting in Bhopal
कमलनाथ के बंगले पर पूर्व मंत्रियों की बैठक

बैठक शुरू होते ही बिजली गुल: बैठक शुरू होते ही कमलनाथ के बंगले की बिजली चली गई इसके बाद पूर्व मंत्रियों ने मोबाइल की लाइट जलाई तो, कमलनाथ ने कहा - "भाजपा द्वारा फैलाई गई झूठ का इससे बड़ा कोई प्रमाण नहीं है यही तो मुद्दे है जो आम जन को प्रभावित करता है हमें इस मुद्दे को बूथ मंडलम सेक्टर स्तर पर ले जाना है और इन इकाइयों को बहुत मजबूत करना है. "

व्यापमं परीक्षा गड़बड़ी मुद्दे पर युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी: पूर्व मंत्री तरुण भनोट और प्रियवत सिंह ने बताया की 3 घंटे चली बैठक में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, सरकार बनने पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू होगी साथ ही किसानों की ऋण माफी चालू रहेगी. प्रदेश में बिजली का संकट गहरा रहा है गांव और तहसील स्तर बिजली की बड़े पैमाने पर कटौती हो रही है, इसको लेकर गांव-गांव में कांग्रेस के नेता हल्ला बोलेंगे.व्यापम की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 12 मई को भोपाल में युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.

MP: कमल नाथ के बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 4 साल पूरे, भाजपा कस रही तंज

इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी: बैठक में तमाम मुद्दों सहित विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. यह भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाएंगे और चुनाव अभियान की रूपरेखा तय करेंगे और ऐसे नेता जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते उन्हें हारे या हारने वाली सीटों की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया गया है. कांग्रेस के नेताओं ने कमलनाथ को बताया कि 190 विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम और सेक्टर इकाइयां गठित हो चुकी हैं.(Congress Mission 2023) (Kamal Nath called MP congress Former Ministers meeting)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.