ETV Bharat / city

jyotiraditya scindia बोले हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में घूमे, पूरा करेंगे pm modi का सपना

भोपाल पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Minister of Civil Aviation ज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी pm modi का सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सफर करें हम इसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के राज्योंं ने हवाई ईंधन (air fule ATF) का वैट vat घटाया है जिससे आने वाले समय में हवाई सेवा और सस्ती होगी.

jyotiraditya-scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:59 PM IST

भोपाल। भोपाल पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Minister of Civil Aviationज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी pm modi का सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सफर service of flight करे हम इसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के राज्योंं ने हवाई ईंधन का वैट घटाया है जिससे आने वाले समय में हवाई सेवा और सस्ती होगी. उन्होंने कहा कि मैने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को वैट घटाने के लिए पत्र लिखा है. मुझे खुशी है कि देश के 7राज्यों ने विमान ईंधन पर वैट घटाकर 1 से 2% किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया


निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सिंधिया
भोपाल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia ने मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह cm shivraj singh को भी प्रदेश में विमान ईंधन पर वैट vat घटाकर 4 % करने पर धन्यवाद दिया. सिंधिया ने कहा कि ट्रेन के सेकंड एसी में हमारे देश के 18 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं और 14 करोड़ 30 लाख यात्री विमान से यात्रा करते हैं,लेकिन ट्रेन में सफर करने वालों की वृद्धि दर 5% सालाना है जबकि अब हवाई सेवा में यात्रियों की वृद्धि 11% सालाना हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में 2014 तक सिर्फ दो हवाई अड्डे थे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm Narendra modi के नेतृत्व में 9 हवाई अड्डे air port हो गए हैं. सरकार का प्लान आने वाले सालों में इनकी संख्या 9 से बढ़कर 17 तक जाने की है. नए बनने वाले जेवर हवाई अड्डे का जिक्र करते हुए नागरिक उड्डन मंत्री ने कहा कि जेवर हवाई अड्डा का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. यह देश का प्रगतिशील हवाई अड्डा बनने वाला है.

भोपाल। भोपाल पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री Minister of Civil Aviationज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी pm modi का सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सफर service of flight करे हम इसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के राज्योंं ने हवाई ईंधन का वैट घटाया है जिससे आने वाले समय में हवाई सेवा और सस्ती होगी. उन्होंने कहा कि मैने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को वैट घटाने के लिए पत्र लिखा है. मुझे खुशी है कि देश के 7राज्यों ने विमान ईंधन पर वैट घटाकर 1 से 2% किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया


निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सिंधिया
भोपाल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia ने मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह cm shivraj singh को भी प्रदेश में विमान ईंधन पर वैट vat घटाकर 4 % करने पर धन्यवाद दिया. सिंधिया ने कहा कि ट्रेन के सेकंड एसी में हमारे देश के 18 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं और 14 करोड़ 30 लाख यात्री विमान से यात्रा करते हैं,लेकिन ट्रेन में सफर करने वालों की वृद्धि दर 5% सालाना है जबकि अब हवाई सेवा में यात्रियों की वृद्धि 11% सालाना हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में 2014 तक सिर्फ दो हवाई अड्डे थे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm Narendra modi के नेतृत्व में 9 हवाई अड्डे air port हो गए हैं. सरकार का प्लान आने वाले सालों में इनकी संख्या 9 से बढ़कर 17 तक जाने की है. नए बनने वाले जेवर हवाई अड्डे का जिक्र करते हुए नागरिक उड्डन मंत्री ने कहा कि जेवर हवाई अड्डा का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. यह देश का प्रगतिशील हवाई अड्डा बनने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.