ETV Bharat / city

18 साल बाद पूरी हुई सिंधिया की मुराद, भोपाल में मिला बंगला, बन गए दिग्विजय सिंह के पड़ोसी - कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा

भोपाल में सरकारी बंगला मांगने पर कमलनाथ सरकार में उन्हें रहने को ठिकाना नहीं मिला था, लेकिन भाजपा सरकार में शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आखिरकार बंगला दे दिया है. सिंधिया ने अपने न्यू पैलेस का गृह प्रवेश किया है. jyotiraditya scindia bungalow in shyamla hills)

jyotiraditya scindia bungalow in shyamla hills
श्यामला हिल्स में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बंगला
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:16 PM IST

Updated : May 9, 2022, 10:38 PM IST

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्षों की मुराद आखिर पूरी हो गई. बीजेपी सरकार ने उन्हें पहले भोपाल में सरकारी आवास आवंटित किया था. अब उस सरकारी आवास को उनके पैलैस का रूप दिया गया है. बंगले को इस तरह तैयार किया गया है कि राजघराने की परंपरा की झलक दिखाई दे रही है. सिंधिया भोपाल में अपने विरोधी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पड़ोसी बन गए हैं. इस बंगले पर सोमवार को जब सिंधिया पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कहा कि कई नेताओं को मेरे नाम की खुजली होती है. (jyotiraditya scindia bungalow in shyamla hills)

royal form given to the main gate
मुख्य द्वार को दिया राज साही रूप

श्यामला हिल्स में मिला बंगला: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में श्यामला हिल्स में सरकारी बंगला मिला है. सिंधिया का बंगला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है. प्रवेश द्वार को महल के मुख्यद्वार की तरह बनाया गया है. भोपाल में जब कोई सिंधिया के सरकारी बंगले पर आएगा, तो उसे ऐसा आभास होगा कि वे सिंधिया घराने के महल में प्रवेश कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और दिग्विजय सिंह अब उनके पड़ोसी बन गए हैं. उमा भारती का बंगला सिंधिया के ठीक बगल में है. सिंधिया आज गृह प्रवेश करने भोपाल प्रवास पर आए. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत भी कीं.

कांग्रेस ने नहीं दिया था बंगला: गुना से सांसद रहते समय सिंधिया ने 3 साल पहले मध्य प्रदेश सरकार से भोपाल में सरकारी बंगला मांगा था, लेकिन उनका आवेदन करीब 6 महीने तक लंबित रहा. उस दौरान सिंधिया विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे. वे भोपाल को अपना बेस कैंप बनाना चाहते थे. उन्होंने कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते भी B-5 बंगला मांगा था, लेकिन वे 2019 में गुना से लोकसभा चुनाव हार गए और बंगला नहीं मिल पाया था. (jyotiraditya scindia became digvijay singh neighbor)

  • भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भले कहे कि अब राजशाही नही चलेगी लेकिन यहाँ तो श्रीमंत ने अपने सरकारी आवास को ही दे दिया है पैलेस का रूप….? pic.twitter.com/VOq60AMmBV

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया को 18 साल बाद मिला बंगला: सिंधिया को 18 साल बाद राजधानी में सरकारी बंगला मिला है. एमपी के सीएम और पूर्व सीएम समेत बड़े राजनेता श्यामला हिल्स में रहते हैं. श्यामला हिल्स बड़ा तालाब के किनारे है. यह भोपाल का सबसे वीवीआईपी इलाका है. पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और विधायकों को बी और सी टाइप बंगले मिले हैं, जो 1 से 1.5 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं.

इन बंगलों के मेंटेनेंस का खर्च 50 करोड़ सालाना: बी टाइप बंगले 105 हैं, जिनका किराया 6 हजार रुपए प्रतिमाह है. सी टाइप बंगले 61 हैं, जिनका किराया 4800 रुपए प्रतिमाह है. इन बंगलों के मेंटेनेंस पर हर राज्य सरकार हर साल करीब 50 करोड़ रुपए खर्च करती है. सिंधिया ने भोपाल में परिवार के साथ सरकारी आवास में प्रवेश किया. इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ बंगले पर उनके स्वागत करते हुए दिखाई दी. (Congress spokesperson Narendra Saluja)

साध्वी प्रज्ञा के पास फिर आया अननॉन नंबर से मैसेज, कहा- हैलो ! प्रज्ञा हाउ आर यू, वेयर आर यू एट द मूमेंट

कांग्रेस ने कसा तंज: कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सिंधिया को मिले सरकारी आवास का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भले कहें कि अब राजशाही नहीं चलेगी, लेकिन यहां तो श्रीमंत ने अपने सरकारी आवास को ही पैलेस का रूप दे दिया है.

सिंधिया ने कांग्रेस को दिया जवाब: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई दी.

कई नेताओं को मेरे नाम की खुजली लगी है. जब मैं कांग्रेस में था तब भी खुजली होती थी, और आज जब मैं भाजपा में हूं तब भी खुजली होती है. मैं अपनी राह पर चला हूं और जनसेवा की राह पर चला हूं. मेरा संकल्प और भगवान क्षेत्र की जनता है.

-ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्षों की मुराद आखिर पूरी हो गई. बीजेपी सरकार ने उन्हें पहले भोपाल में सरकारी आवास आवंटित किया था. अब उस सरकारी आवास को उनके पैलैस का रूप दिया गया है. बंगले को इस तरह तैयार किया गया है कि राजघराने की परंपरा की झलक दिखाई दे रही है. सिंधिया भोपाल में अपने विरोधी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पड़ोसी बन गए हैं. इस बंगले पर सोमवार को जब सिंधिया पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कहा कि कई नेताओं को मेरे नाम की खुजली होती है. (jyotiraditya scindia bungalow in shyamla hills)

royal form given to the main gate
मुख्य द्वार को दिया राज साही रूप

श्यामला हिल्स में मिला बंगला: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में श्यामला हिल्स में सरकारी बंगला मिला है. सिंधिया का बंगला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है. प्रवेश द्वार को महल के मुख्यद्वार की तरह बनाया गया है. भोपाल में जब कोई सिंधिया के सरकारी बंगले पर आएगा, तो उसे ऐसा आभास होगा कि वे सिंधिया घराने के महल में प्रवेश कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और दिग्विजय सिंह अब उनके पड़ोसी बन गए हैं. उमा भारती का बंगला सिंधिया के ठीक बगल में है. सिंधिया आज गृह प्रवेश करने भोपाल प्रवास पर आए. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत भी कीं.

कांग्रेस ने नहीं दिया था बंगला: गुना से सांसद रहते समय सिंधिया ने 3 साल पहले मध्य प्रदेश सरकार से भोपाल में सरकारी बंगला मांगा था, लेकिन उनका आवेदन करीब 6 महीने तक लंबित रहा. उस दौरान सिंधिया विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे. वे भोपाल को अपना बेस कैंप बनाना चाहते थे. उन्होंने कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते भी B-5 बंगला मांगा था, लेकिन वे 2019 में गुना से लोकसभा चुनाव हार गए और बंगला नहीं मिल पाया था. (jyotiraditya scindia became digvijay singh neighbor)

  • भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भले कहे कि अब राजशाही नही चलेगी लेकिन यहाँ तो श्रीमंत ने अपने सरकारी आवास को ही दे दिया है पैलेस का रूप….? pic.twitter.com/VOq60AMmBV

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया को 18 साल बाद मिला बंगला: सिंधिया को 18 साल बाद राजधानी में सरकारी बंगला मिला है. एमपी के सीएम और पूर्व सीएम समेत बड़े राजनेता श्यामला हिल्स में रहते हैं. श्यामला हिल्स बड़ा तालाब के किनारे है. यह भोपाल का सबसे वीवीआईपी इलाका है. पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और विधायकों को बी और सी टाइप बंगले मिले हैं, जो 1 से 1.5 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं.

इन बंगलों के मेंटेनेंस का खर्च 50 करोड़ सालाना: बी टाइप बंगले 105 हैं, जिनका किराया 6 हजार रुपए प्रतिमाह है. सी टाइप बंगले 61 हैं, जिनका किराया 4800 रुपए प्रतिमाह है. इन बंगलों के मेंटेनेंस पर हर राज्य सरकार हर साल करीब 50 करोड़ रुपए खर्च करती है. सिंधिया ने भोपाल में परिवार के साथ सरकारी आवास में प्रवेश किया. इस दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ बंगले पर उनके स्वागत करते हुए दिखाई दी. (Congress spokesperson Narendra Saluja)

साध्वी प्रज्ञा के पास फिर आया अननॉन नंबर से मैसेज, कहा- हैलो ! प्रज्ञा हाउ आर यू, वेयर आर यू एट द मूमेंट

कांग्रेस ने कसा तंज: कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सिंधिया को मिले सरकारी आवास का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भले कहें कि अब राजशाही नहीं चलेगी, लेकिन यहां तो श्रीमंत ने अपने सरकारी आवास को ही पैलेस का रूप दे दिया है.

सिंधिया ने कांग्रेस को दिया जवाब: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई दी.

कई नेताओं को मेरे नाम की खुजली लगी है. जब मैं कांग्रेस में था तब भी खुजली होती थी, और आज जब मैं भाजपा में हूं तब भी खुजली होती है. मैं अपनी राह पर चला हूं और जनसेवा की राह पर चला हूं. मेरा संकल्प और भगवान क्षेत्र की जनता है.

-ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

Last Updated : May 9, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.