भोपाल । मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल के बाद से कॉलेजों में एग्जाम शुरू होने हैं. कुछ छात्रों के रिजल्ट भी आने हैं. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को भोपाल के मिंटो हॉल में सीएम के साथ छात्रों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम के साथ 52 जिले के छात्र वर्चुअली जुड़ेंगे. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में साढे़ 16 लाख छात्र जुड़ेंगे.
शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा शुभारंभ : इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पुस्तिका और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना की पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा.
उज्जैन का गौरव दिवस मनेगा : उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक उज्जैन में इस बार शहर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है. 2 अप्रैल से शुरू होने वाले 9 दिवसीय विक्रमोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जिसमें शिप्रा नदी तट पर प्रसिद्ध संगीतकार कैलाश खैर अपने बैंड कैलाशा के साथ प्रस्तुति देंगे. इसके पहले गुड़ी पड़वा के दिन दत्त अखाड़ा द्वारा शिप्रा के तट पर सूर्य उपासना का कार्यक्रम होगा. 31 मार्च को शहीद पार्क पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा. 30 मार्च को उज्जैन में विक्रमादित्य नाटक का मंचन किया जाएगा.