इंदौर। 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल इंजीनियरिंग में जुटे सीएम शिवराज सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इंदौर में हितग्राही संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया अभियान में अतिक्रमण मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनियां विकसित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की है.
शिवराज का सपना, हर गरीब के चेहरे पर हो मुस्कान: शुक्रवार को सीएम ने इंदौर के रीजनल पार्क परिसर में आयोजित पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम किया. गरीबों के हित में कई घोषणाएं करते हुए उन्होंने हितग्राहियों से संवाद के दौरान कहा कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो यही राज्य की शिवराज सरकार की कोशिश है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न शिक्षा एवं आवास पर प्रदेश की जनता का अधिकार है. सीएम ने ऐलान किया कि राज्य में माफिया अभियान के दौरान मुक्त कराई गई 21000 एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाकर देने का फैसला किया है. शिवराज ने कहा मकान भी इन गरीबों को आश्रय देने के लिए विकसित की जाने वाली इन कॉलोनियों को सुराज कॉलोनी के नाम से जानी जाएंगी.
Shivraj Social Engineering मिशन 2023 के लिए शिवराज का फोकस, सोशल इंजीनियरिंग में जुटे CM, बुलाया स्ट्रीट वेंडरों का सम्मेलन
-
गरीब का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। जिन पात्र भाई-बहनों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, 17 सितंबर से शिविर लगाकर लाभान्वित किया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंदौर में पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। https://t.co/TW3VGwmhmM https://t.co/3hZuwmSbQM pic.twitter.com/MDERfc1UgI
">गरीब का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। जिन पात्र भाई-बहनों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, 17 सितंबर से शिविर लगाकर लाभान्वित किया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022
इंदौर में पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। https://t.co/TW3VGwmhmM https://t.co/3hZuwmSbQM pic.twitter.com/MDERfc1UgIगरीब का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। जिन पात्र भाई-बहनों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, 17 सितंबर से शिविर लगाकर लाभान्वित किया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022
इंदौर में पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। https://t.co/TW3VGwmhmM https://t.co/3hZuwmSbQM pic.twitter.com/MDERfc1UgI