ETV Bharat / city

सीएम शिवराज की घोषणा, गरीबों के लिए बनेंगी सुराज कॉलोनिया, माफिया अभियान से मुक्त 21 हजार एकड़ जमीन पर होगा निर्माण

इंदौर में हितग्राही संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया अभियान में अतिक्रमण मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनियां विकसित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की है.Indore cm Shivraj, Suraj colonies

indore cm shivraj
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:55 PM IST

इंदौर। 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल इंजीनियरिंग में जुटे सीएम शिवराज सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इंदौर में हितग्राही संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया अभियान में अतिक्रमण मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनियां विकसित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की है.

indore cm shivraj
इंदौर में सीएम शिवराज

शिवराज का सपना, हर गरीब के चेहरे पर हो मुस्कान: शुक्रवार को सीएम ने इंदौर के रीजनल पार्क परिसर में आयोजित पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम किया. गरीबों के हित में कई घोषणाएं करते हुए उन्होंने हितग्राहियों से संवाद के दौरान कहा कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो यही राज्य की शिवराज सरकार की कोशिश है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न शिक्षा एवं आवास पर प्रदेश की जनता का अधिकार है. सीएम ने ऐलान किया कि राज्य में माफिया अभियान के दौरान मुक्त कराई गई 21000 एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाकर देने का फैसला किया है. शिवराज ने कहा मकान भी इन गरीबों को आश्रय देने के लिए विकसित की जाने वाली इन कॉलोनियों को सुराज कॉलोनी के नाम से जानी जाएंगी.

indore cm shivraj
इंदौर में सीएम शिवराज

Shivraj Social Engineering मिशन 2023 के लिए शिवराज का फोकस, सोशल इंजीनियरिंग में जुटे CM, बुलाया स्ट्रीट वेंडरों का सम्मेलन

  • गरीब का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। जिन पात्र भाई-बहनों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, 17 सितंबर से शिविर लगाकर लाभान्वित किया जायेगा।

    इंदौर में पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। https://t.co/TW3VGwmhmM https://t.co/3hZuwmSbQM pic.twitter.com/MDERfc1UgI

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिर शुरू होगी संबल योजना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फुटकर विक्रेताओं के सम्मान में आयोजित समारोह में कई हितग्राहियों से उनकी सफलता की कहानी सुनी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने फुटकर विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि जिन हितग्राहियों ने 10000-20000 का लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है वे लोन की राशि जमा करने पर ज्यादा राशि का लोन पाने के लिए पात्र होंगे. सीएम ने कमलनाथ सरकार में बंद की गई संबल योजना को भी राज्य सरकार फिर से शुरू किए जाने की बात भी कही. इसके लिए प्रदेश भर में फिर से संबल कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा जिन बच्चों का एडमिशन मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों में होगा उन बच्चों की फीस भी संबल योजना के तहत राज्य सरकार जमा कराएगी. शिवराज ने कार्यक्रम में कहा कि किसी भी गरीब को भोजन शिक्षा और आवास के हक से वंचित नहीं किया जा सकता.फुटपाथ पर सामान बेचने वाले बने खास: इंदौर में हुए इस संवाद कार्यक्रम में पथकर, फुटकर विक्रेताओं ने पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वागत में फूल बरसाए. सीएम ने बारी-बारी से कई हितग्राहियों से सीधे चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें साथ बिठाया और उनकी सफलता की कहानी भी सुनी.

इंदौर। 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल इंजीनियरिंग में जुटे सीएम शिवराज सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इंदौर में हितग्राही संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया अभियान में अतिक्रमण मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनियां विकसित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की है.

indore cm shivraj
इंदौर में सीएम शिवराज

शिवराज का सपना, हर गरीब के चेहरे पर हो मुस्कान: शुक्रवार को सीएम ने इंदौर के रीजनल पार्क परिसर में आयोजित पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम किया. गरीबों के हित में कई घोषणाएं करते हुए उन्होंने हितग्राहियों से संवाद के दौरान कहा कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो यही राज्य की शिवराज सरकार की कोशिश है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न शिक्षा एवं आवास पर प्रदेश की जनता का अधिकार है. सीएम ने ऐलान किया कि राज्य में माफिया अभियान के दौरान मुक्त कराई गई 21000 एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाकर देने का फैसला किया है. शिवराज ने कहा मकान भी इन गरीबों को आश्रय देने के लिए विकसित की जाने वाली इन कॉलोनियों को सुराज कॉलोनी के नाम से जानी जाएंगी.

indore cm shivraj
इंदौर में सीएम शिवराज

Shivraj Social Engineering मिशन 2023 के लिए शिवराज का फोकस, सोशल इंजीनियरिंग में जुटे CM, बुलाया स्ट्रीट वेंडरों का सम्मेलन

  • गरीब का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। जिन पात्र भाई-बहनों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, 17 सितंबर से शिविर लगाकर लाभान्वित किया जायेगा।

    इंदौर में पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। https://t.co/TW3VGwmhmM https://t.co/3hZuwmSbQM pic.twitter.com/MDERfc1UgI

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिर शुरू होगी संबल योजना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फुटकर विक्रेताओं के सम्मान में आयोजित समारोह में कई हितग्राहियों से उनकी सफलता की कहानी सुनी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने फुटकर विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि जिन हितग्राहियों ने 10000-20000 का लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है वे लोन की राशि जमा करने पर ज्यादा राशि का लोन पाने के लिए पात्र होंगे. सीएम ने कमलनाथ सरकार में बंद की गई संबल योजना को भी राज्य सरकार फिर से शुरू किए जाने की बात भी कही. इसके लिए प्रदेश भर में फिर से संबल कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा जिन बच्चों का एडमिशन मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों में होगा उन बच्चों की फीस भी संबल योजना के तहत राज्य सरकार जमा कराएगी. शिवराज ने कार्यक्रम में कहा कि किसी भी गरीब को भोजन शिक्षा और आवास के हक से वंचित नहीं किया जा सकता.फुटपाथ पर सामान बेचने वाले बने खास: इंदौर में हुए इस संवाद कार्यक्रम में पथकर, फुटकर विक्रेताओं ने पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वागत में फूल बरसाए. सीएम ने बारी-बारी से कई हितग्राहियों से सीधे चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें साथ बिठाया और उनकी सफलता की कहानी भी सुनी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.