भोपाल। राजधानी भोपाल में रेल यात्री कृपया ध्यान दें, रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे यात्रियों के लिए यह खबर जरुरी है, रेलवे का नया टाइम टेबल आज एक अक्टूबर से लागू हो गया है. नए टाइम टेबल के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल से जाने और आने वाली ट्रेनों का समय भी बदल गया है, नए टाइम टेबल के अनुसार ट्रनों का समय अब इस प्रकार रहेगा. Indian Railway, 8 train time change from 1 October 2022
इन ट्रेनों के समय में किया गया परिवर्तन:
1. गाड़ी संख्या 22165, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस (वर्तमान समय रात 9 की जगह 8.55 बजे भोपाल स्टेशन से जाएगी)
2. गाड़ी संख्या 22169, रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस (वर्तमान समय दोपहर 2.40 बजे के स्थान पर 2.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन से जाएगी)
3. गाड़ी संख्या 11272, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (वर्तमान समय शाम 18.10 बजे के स्थान पर 18.20 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी
4. गाड़ी संख्या 01883, बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल (वर्तमान समय 11.20 बजे के स्थान पर 12.15 बजे बीना स्टेशन से जाएगी)
5. गाड़ी संख्या 12184, प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस (वर्तमान समय सुबह 8.35 के स्थान पर 8.30 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी)
6. गाड़ी संख्या 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (वर्तमान समय शाम 5.20 बजे के स्थान पर 4.55 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी)
7. गाड़ी संख्या 22166, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस (वर्तमान समय सुबह 7.10 बजे के स्थान पर 7.05 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी)
8. गाड़ी संख्या 22170, संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस (वर्तमान समय रात 8.10 बजे के स्थान पर 8.05 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी)