ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 463 के पार, अब तक 37 लोगों की मौत

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:07 PM IST

corona live update
कोरोना LIVE अपडेट

21:02 April 10

'देवदूत डॉक्टर ही दे सकते हैं कोरोना मरीजों को नई जिंदगी'

Governor Lalji Tandon will not celebrate his birthday
कैलाश विजयवर्गीय ने स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश में कोरोना सबसे ज्यादा तबाही इंदौर में मचाई है. लेकिन वहीं अच्छी ख़बर भी आई है. कोरोना के फिर 12 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई है. अब तक 31 लोगों को डॉक्टरों ने नई जिन्दगी दी है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- देवदूत डॉक्टर ही दे सकते हैं कोरोना मरीजों को नई जिंदगी- कैलाश विजयवर्गीय

20:17 April 10

राज्यपाल लालजी टंडन नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

Governor Lalji Tandon will not celebrate his birthday
सोशल डिस्‍टेंसिंग के मापदंडों का पालन किया जाना आवश्‍यक

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 12 अप्रैल को जन्मदिन है. लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस के दौर में सोशल डिस्‍टेंसिंग के मापदंडों का पालन किया जाना आवश्‍यक है, इसलिए किसी तरह का सामाजिक उत्‍सव और आयोजन नहीं किया जाएगा

पूरी ख़बर पढ़ें- राज्यपाल लालजी टंडन नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, कहा- कोरोना योद्धाओं का बढ़ाएं मनोबल

20:03 April 10

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने विश्लेषणात्मक डेली रिपोर्ट जारी की

19:54 April 10

इंदौर में कोरोना की जंग जीतने के बाद 12 मरीज़ डिस्चार्ज

  • कोरोना के खिलाफ लड़ रहे इंदौर के लिए ये ख़ुशी का संदेश है। 😊

    आज अस्पताल से 12 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घरों को वापिस पहुँचे है। आप सभी को मेरी ढेरों शुभकामनाएँ।

    मेरी तरफ़ से पूरी मेडिकल टीम और प्रशासन टीम के सभी साथियों को बधाई।👏👏

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 12 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. डॉक्टरों ने आज उन्हे छुट्टी भी दे दी है. सभी पूरी तरह स्वस्थ्य है. मरीजों के ठीक होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी है.

19:33 April 10

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने कोविड-19 के जारी किए आंकड़े

   मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने कोविड-19 के प्रभाव को लेकर मीडिया बुलेटिन जारी किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 451 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:29 April 10

कोरोना-19 के संक्रमण को छुपाने वालों पर होगी कार्रवाई-सीएम

बीमारी के लक्षण दिखते ही हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की सलाह दी है. सीएम ने कहा- यह एक बीमारी है. जिसे समय रहते ठीक किया जा सकता है. ऐसे में इसे छुपाने की क्या जरुरत है. शिवराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग इस बीमारी को छुपा रहे हैं. जिससे बीमारी दुसरों तक फैल रही है. ऐसे लोगों को सीएम ने चेतावनी दी है. और कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा मिला तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

18:56 April 10

एमपी सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • मेरे प्यारे प्रदेशवासियों हम पूरी शक्ति के साथ #COVID19 विरुद्ध लड़ रहे हैं। इसके और #Lockdown के कारण आपको कोई समस्या न हो, इसके लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं। किसी तरह की परेशानी होने पर आप अपने जिले के निम्न नंबरों पर संपर्क करें। : सीएम श्री @ChouhanShivraj#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/VrzDuKfzrZ

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश में कोविड-19 को लेकर सरकार ने सभी जिलों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कोरोना से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर भी कॉल कर मदद मांग सकते हैं. सीएम ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर जानकारी दी है.

18:46 April 10

प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा-सीएम

  • मैंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा। जो पी॰डी॰एस॰ व्यवस्था के दायरे में नहीं आते उन सब को भी उचित मात्रा में राशन पहुँचाया जाए।

    सभी कलेक्टर ये व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और इस के लिए जो भी ख़र्चा आएगा वो मध्यप्रदेश शासन वहन करेगा।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जरुरतमंदों को उचित मात्रा में राशन पहुंचाने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा- जो पीडीएस  के दायरे में नहीं आता उसे भी राशन दिया जाए. जो खर्चा आएगा. उसे सरकार भरेगी. सीएम ने ट्वीट कर भी ये जानकारी दी है.

18:06 April 10

24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी ले रहे योग का सहारा

Police personnel doing duty for 24 hours are taking help of yoga
योग मिटाए टेंशन !

भोपाल में कोरोना वायरस जैसी भयानक संक्रमण के दौरान 24-24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारी अपना तनाव कम करने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं. पुलिसकर्मियों का इलाज कर रहे डाक्टरों ने उन्हें योग करने की सलाह दी है

पूरी ख़बर पढ़ें- योग मिटाए टेंशन !... 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी ले रहे योग का सहारा

17:56 April 10

इंदौर में 13 अतिरिक्त अफसरों की नियुक्ति, 2 IAS अधिकारी भी शामिल

इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 13 अतिरिक्त अफसरों की नियुक्तियां की हैं. जिसमें 2 आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं.जो स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे. ताकि कोरोना के संकट से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके.

17:50 April 10

कोविड-19 को लेकर सीएम ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से की चर्चा

CM discusses with doctors and health workers regarding Kovid-19
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों से चर्चा

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों से चर्चा की. साथ ही संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जाए इस पर विशेषज्ञों की राय ली.

17:42 April 10

हरदा की हमदर्द बनीं दो बेटियां

Harda's daughters are doing charity
पॉकेट मनी से परोपकार की कहानी...!

हरदा की हमदर्द बनी दो बेटियों की कहानी बहुत कुछ सिखाती है.  गणेश चौक की रहने वाली हर्षिका और अंजलि अपने पॉकेट मनी से पैसे जमाकर फेस मास्क बना रही हैं. और इन्हें जरुरतमंदों तक पहुंचा रही हैं. 

पूरी ख़बर पढ़ें- जारी है कोरोना से जंग: पॉकेट मनी के पैसों से मास्क बनाकर बांट रहीं दो बहनें

17:23 April 10

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा

Violation of lockdown will cost dear
अनजाने रास्तों से निकल रहे लोग

टीकमगढ़ में लॉकडाउन के चलते पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. वहीं ग्रामीण अनजान रास्तों से आना-जाना कर रहे हैं. पुलिस को जानकारी मिलने बाद गररोली चेक डैम से गुजर रहे लोगों को रोका गया. और उन्हे सजा भी दी गई. और दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सख्ती, 25 सेकेंड में लगवाई 20 उठक-बैठक

17:08 April 10

नारी शक्ति तोड़ेगी 'कोरोना का चक्र'

Woman power will break 'circle of corona'
महिलाएं बना रही मास्क और सेनिटाइजर

खंडवा की महिलाएं कोरोना के चक्रव्य को तोड़ने में जुट गई है. संक्रमण एक दूसरे में न फैले इसके लिए रात-दिन मेहनत कर मास्क और सेनिटाइजर बना रही हैं. और जरुरतमंदों को बांट रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जंग, नारी शक्ति के संग...हर दिन बना रहीं मास्क और सेनिटाइजर

16:41 April 10

'कोरोना के संकट में सबको मिलेगा राशन'

Ration card will be given even after not having ration card, CM Shivraj orders
एमपी में अपात्र लोगों को भी सरकार देगी राशन

मध्यप्रदेश में कोरोना के संकट के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि जरुरतमंद लोगों को राशन कार्ड न होने के बावजूद भी राशन दिया जाएगा.  

पूरी ख़बर पढ़ें- राशन कार्ड न होने के बाद भी दिया जाएगा राशन, सीएम शिवराज ने दिए आदेश

16:21 April 10

इंदौर में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत पर कमलाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • इंदौर में कोरोना से जंग लड़ते हुए आज एक और चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश चौहान की दुःखद मृत्यु की जानकारी मिली।
    ऐसे कर्मवीर योद्धा को भी नमन।
    परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
    ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे।
    हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करे।

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर में कोरोना संक्रमित डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान की मौत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दु:ख जताया है. सीएम ने लिखा- ऐसे कर्मवीर योद्धा को भी नमन है. साथ ही परिवार के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

16:16 April 10

इंदौर में एक और कोविड-19 संक्रमित डॉक्टर ने तोड़ा दम

Another Kovid-19 infected doctor dies in Indore
जिले में 27 और प्रदेश में 37 मरीजों की मौत

इंदौर में कोरोना संक्रमित एक और डॉक्टर ने दम तोड़ दिया है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. तो वहीं प्रदेश में मरने वालों की संख्या 37 के पार हो गई है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- संक्रमण से एक और डॉक्टर की मौत, 2 दिन पहले हुए थे भर्ती

16:06 April 10

सरकार का आग्रह नहीं आया काम, मस्जिद में पढ़ी गई सामूहिक नमाज़

Government's request did not work, mass prayers offered in mosque
40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश सरकार के आग्रह के बावजूद छिंदवाड़ा की एक मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ी गई. जिसके बाद खैरी खुर्द मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले सभी 40 नमाजियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. सभी धर्म के लोगों से सरकार ने आग्रह किया था. कि संकट की इस घड़ी में कोई भी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा न जाए. घर में भगवान को याद करें. लेकिन लॉकडाउन का नियमों को नहीं माना गया. जिसके बाद पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ते 40 लोगों पर मामला दर्ज

15:51 April 10

एमपी के कुछ शहर पूरी तरह सील, घरों में रहकर करें सहयोग- सीएम

  • मेरे प्रिय प्रदेशवासियों कोरोना संक्रमण रोकने कुछ शहरों को पूरी तरह सील किया गया है।आप सब सहयोग कर घर में रहें। कोरोना के लक्षण दिखने पर छुपाएं नही, बिना संकोच किये तुरन्त 104 व 181 पर संपर्क करें- @ChouhanShivraj https://t.co/h8Z9he9FGD

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से घरों में रहने की अपील की है. सीएम ने कहा कि ज्यादा प्रभावशील इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है. ताकि आपकी जान को खतरा न हो. अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देता है. तो उसे छुपाएं नहीं,  तुरंत 104 और 181 को कॉल कर संपर्क करें 

15:42 April 10

राजधानी में 64 विदेशी जमातियों पर FIR दर्ज

FIR registered on 64 foreign deposits in the capital
विदेशी जमातियों पर वीजा उल्लंघन का मामला दर्ज

भोपाल के अलग- अलग थानों में 64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. साथ ही 10 देशी जमातियों पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है. वहीं आरोपियों की मदद करने वालों की भी पुलिस तलाश कर रही है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल के अलग-अलग थानों में 64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज, होगी गिरफ्तारी

15:32 April 10

कोविड-19 को लेकर सीएम ने कांग्रेस के दिग्गजों से की चर्चा

CM discusses Congress veterans regarding Kovid-19
सीएम ने फोन पर उमा भारती से भी पूछे कोविड-19 से बचने के उपाय

मध्यप्रदेश कोविड-19 को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्रियों से सुझाव मांगे हैं. सीएम ने कोरोना की त्रासदी को लेकर  कमलनाथ, दिग्वजिय सिंह और उमा भारती से फोन बातचीत की. सीएम ने पूछा इस लाइलाज बीमारी को लेकर और क्या उपाय किए जा सकते हैं.  

पूरी ख़बर पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों से की बात, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मांगे सुझाव

15:23 April 10

सड़क पर उतरे कोरोना वॉरियर्स

Coronation in Chhatarpur continues
घरों में रहे सुरक्षित रहें

छतरपुर में कोरोना से जंग जारी है. लॉकडाउन के दौरान कई समाजसेवी लोगों को खाना खिला रहे है. तो वहीं पुलिस के जवान लोगों को घरों से निकलने से रोक रहे है. साथ ही कलाकार भी ये समझाइश दे रहे हैं. कि अगर घर से निकले तो कोरोना अपनी कैद में ले लेगा. जिसकी गिरफ्त में आने के बाद बचना मुश्किल है.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए मुस्तैद हैं कोरोना वॉरियर्स और परोपकारी

14:49 April 10

इंदौर में कोविड-19 संक्रमित 3 और लोगों ने तोड़ा दम

3 people killed by corona virus in Indore
प्रदेश में अब तक 36 लोगों की मौत

इंदौर में कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों ने तोड़ा दम. जिले में अब तक 26 लोगों की मौत. वहीं पूरे प्रदेश मौत आंकड़ा 36 के पार. कई मरीजों की हालात गंभीर.

14:42 April 10

पुलिस जवानों को सलाम, 1800 फीट ऊंची पहाड़ी चढ़कर पहुंचाया खाना

Police jawans reach 1800 feet high hill food
आदिवासियों को पुलिस ने बांटा राशन

बैतूल में लॉकडाउन के दौरान आदिवासियों के लिए मसीहा बने पुलिस के जवान. 1800 फीट ऊंची पहाड़ी  चढ़कर पहुंचाया जरुरतमंदों को खाना. आदिवासियों को बांटे राशन. पुलिस के इस हौसले को देखकर हर कोई कर रहा तारीफ.

पूरी ख़बर पढ़ें- पुलिस जवानों के जज्बे को सलाम, 1800 फीट की चढ़ाई कर लोगों तक पहुंचाया राशन

13:50 April 10

अर्थी को कांधा भी नहीं दे सके बेटे...!

Son could not perform last rites after father's death
कोरोना ने छिना अंतिम संस्कार का हक

इंदौर में डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन इस दुख की घड़ी में पिता के शव को कंधा भी नसीब नहीं हुआ. बेटे बस आंसू बहाते हुए. वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने पिता का अंतिम संस्कार देखते रहे.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना ने बेटों से छीना अंतिम संस्कार का हक, वीडियो कॉलिंग के जरिए पिता को दी अंतिम विदाई

13:36 April 10

दो जूनियर डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप

Two junior doctors of Gandhi Medical College, Corona positive
गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद उन्हे क्वॉरेंटाइन किया गया है. डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. क्योंकि दोनों जूनियर डॉक्टर मरीजों का चेकअप कर रही थी.

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल में दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता

13:01 April 10

कोरोना की कैद में 'भोपाल कंट्रोल रूम'

Corona positive patient found in control room of Bhopal
डॉक्टर पल्लव दुबे मिले पॉजिटिव

भोपाल के कंट्रोल रूम में कोरोना ने कहर मचा दिया है. कंट्रोल रूम में तैनात डॉक्टर पल्लव दुबे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि डॉ. पल्लव, संयुक्त संचालक डॉ उपेंद्र दुबे के बेटे हैं. उपेंद्र और उनकी पत्नी सविता दुबे पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं. अब तक मध्यप्रदेश में 463 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:02 April 10

'देवदूत डॉक्टर ही दे सकते हैं कोरोना मरीजों को नई जिंदगी'

Governor Lalji Tandon will not celebrate his birthday
कैलाश विजयवर्गीय ने स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश में कोरोना सबसे ज्यादा तबाही इंदौर में मचाई है. लेकिन वहीं अच्छी ख़बर भी आई है. कोरोना के फिर 12 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई है. अब तक 31 लोगों को डॉक्टरों ने नई जिन्दगी दी है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- देवदूत डॉक्टर ही दे सकते हैं कोरोना मरीजों को नई जिंदगी- कैलाश विजयवर्गीय

20:17 April 10

राज्यपाल लालजी टंडन नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

Governor Lalji Tandon will not celebrate his birthday
सोशल डिस्‍टेंसिंग के मापदंडों का पालन किया जाना आवश्‍यक

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 12 अप्रैल को जन्मदिन है. लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस के दौर में सोशल डिस्‍टेंसिंग के मापदंडों का पालन किया जाना आवश्‍यक है, इसलिए किसी तरह का सामाजिक उत्‍सव और आयोजन नहीं किया जाएगा

पूरी ख़बर पढ़ें- राज्यपाल लालजी टंडन नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, कहा- कोरोना योद्धाओं का बढ़ाएं मनोबल

20:03 April 10

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने विश्लेषणात्मक डेली रिपोर्ट जारी की

19:54 April 10

इंदौर में कोरोना की जंग जीतने के बाद 12 मरीज़ डिस्चार्ज

  • कोरोना के खिलाफ लड़ रहे इंदौर के लिए ये ख़ुशी का संदेश है। 😊

    आज अस्पताल से 12 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घरों को वापिस पहुँचे है। आप सभी को मेरी ढेरों शुभकामनाएँ।

    मेरी तरफ़ से पूरी मेडिकल टीम और प्रशासन टीम के सभी साथियों को बधाई।👏👏

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 12 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. डॉक्टरों ने आज उन्हे छुट्टी भी दे दी है. सभी पूरी तरह स्वस्थ्य है. मरीजों के ठीक होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी है.

19:33 April 10

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने कोविड-19 के जारी किए आंकड़े

   मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने कोविड-19 के प्रभाव को लेकर मीडिया बुलेटिन जारी किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 451 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:29 April 10

कोरोना-19 के संक्रमण को छुपाने वालों पर होगी कार्रवाई-सीएम

बीमारी के लक्षण दिखते ही हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की सलाह दी है. सीएम ने कहा- यह एक बीमारी है. जिसे समय रहते ठीक किया जा सकता है. ऐसे में इसे छुपाने की क्या जरुरत है. शिवराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग इस बीमारी को छुपा रहे हैं. जिससे बीमारी दुसरों तक फैल रही है. ऐसे लोगों को सीएम ने चेतावनी दी है. और कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा मिला तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

18:56 April 10

एमपी सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • मेरे प्यारे प्रदेशवासियों हम पूरी शक्ति के साथ #COVID19 विरुद्ध लड़ रहे हैं। इसके और #Lockdown के कारण आपको कोई समस्या न हो, इसके लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं। किसी तरह की परेशानी होने पर आप अपने जिले के निम्न नंबरों पर संपर्क करें। : सीएम श्री @ChouhanShivraj#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/VrzDuKfzrZ

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश में कोविड-19 को लेकर सरकार ने सभी जिलों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कोरोना से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर भी कॉल कर मदद मांग सकते हैं. सीएम ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर जानकारी दी है.

18:46 April 10

प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा-सीएम

  • मैंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा। जो पी॰डी॰एस॰ व्यवस्था के दायरे में नहीं आते उन सब को भी उचित मात्रा में राशन पहुँचाया जाए।

    सभी कलेक्टर ये व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और इस के लिए जो भी ख़र्चा आएगा वो मध्यप्रदेश शासन वहन करेगा।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जरुरतमंदों को उचित मात्रा में राशन पहुंचाने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा- जो पीडीएस  के दायरे में नहीं आता उसे भी राशन दिया जाए. जो खर्चा आएगा. उसे सरकार भरेगी. सीएम ने ट्वीट कर भी ये जानकारी दी है.

18:06 April 10

24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी ले रहे योग का सहारा

Police personnel doing duty for 24 hours are taking help of yoga
योग मिटाए टेंशन !

भोपाल में कोरोना वायरस जैसी भयानक संक्रमण के दौरान 24-24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारी अपना तनाव कम करने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं. पुलिसकर्मियों का इलाज कर रहे डाक्टरों ने उन्हें योग करने की सलाह दी है

पूरी ख़बर पढ़ें- योग मिटाए टेंशन !... 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी ले रहे योग का सहारा

17:56 April 10

इंदौर में 13 अतिरिक्त अफसरों की नियुक्ति, 2 IAS अधिकारी भी शामिल

इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 13 अतिरिक्त अफसरों की नियुक्तियां की हैं. जिसमें 2 आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं.जो स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे. ताकि कोरोना के संकट से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके.

17:50 April 10

कोविड-19 को लेकर सीएम ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से की चर्चा

CM discusses with doctors and health workers regarding Kovid-19
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों से चर्चा

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों से चर्चा की. साथ ही संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जाए इस पर विशेषज्ञों की राय ली.

17:42 April 10

हरदा की हमदर्द बनीं दो बेटियां

Harda's daughters are doing charity
पॉकेट मनी से परोपकार की कहानी...!

हरदा की हमदर्द बनी दो बेटियों की कहानी बहुत कुछ सिखाती है.  गणेश चौक की रहने वाली हर्षिका और अंजलि अपने पॉकेट मनी से पैसे जमाकर फेस मास्क बना रही हैं. और इन्हें जरुरतमंदों तक पहुंचा रही हैं. 

पूरी ख़बर पढ़ें- जारी है कोरोना से जंग: पॉकेट मनी के पैसों से मास्क बनाकर बांट रहीं दो बहनें

17:23 April 10

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा

Violation of lockdown will cost dear
अनजाने रास्तों से निकल रहे लोग

टीकमगढ़ में लॉकडाउन के चलते पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. वहीं ग्रामीण अनजान रास्तों से आना-जाना कर रहे हैं. पुलिस को जानकारी मिलने बाद गररोली चेक डैम से गुजर रहे लोगों को रोका गया. और उन्हे सजा भी दी गई. और दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सख्ती, 25 सेकेंड में लगवाई 20 उठक-बैठक

17:08 April 10

नारी शक्ति तोड़ेगी 'कोरोना का चक्र'

Woman power will break 'circle of corona'
महिलाएं बना रही मास्क और सेनिटाइजर

खंडवा की महिलाएं कोरोना के चक्रव्य को तोड़ने में जुट गई है. संक्रमण एक दूसरे में न फैले इसके लिए रात-दिन मेहनत कर मास्क और सेनिटाइजर बना रही हैं. और जरुरतमंदों को बांट रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जंग, नारी शक्ति के संग...हर दिन बना रहीं मास्क और सेनिटाइजर

16:41 April 10

'कोरोना के संकट में सबको मिलेगा राशन'

Ration card will be given even after not having ration card, CM Shivraj orders
एमपी में अपात्र लोगों को भी सरकार देगी राशन

मध्यप्रदेश में कोरोना के संकट के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि जरुरतमंद लोगों को राशन कार्ड न होने के बावजूद भी राशन दिया जाएगा.  

पूरी ख़बर पढ़ें- राशन कार्ड न होने के बाद भी दिया जाएगा राशन, सीएम शिवराज ने दिए आदेश

16:21 April 10

इंदौर में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत पर कमलाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • इंदौर में कोरोना से जंग लड़ते हुए आज एक और चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश चौहान की दुःखद मृत्यु की जानकारी मिली।
    ऐसे कर्मवीर योद्धा को भी नमन।
    परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
    ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे।
    हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करे।

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर में कोरोना संक्रमित डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान की मौत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दु:ख जताया है. सीएम ने लिखा- ऐसे कर्मवीर योद्धा को भी नमन है. साथ ही परिवार के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

16:16 April 10

इंदौर में एक और कोविड-19 संक्रमित डॉक्टर ने तोड़ा दम

Another Kovid-19 infected doctor dies in Indore
जिले में 27 और प्रदेश में 37 मरीजों की मौत

इंदौर में कोरोना संक्रमित एक और डॉक्टर ने दम तोड़ दिया है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. तो वहीं प्रदेश में मरने वालों की संख्या 37 के पार हो गई है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- संक्रमण से एक और डॉक्टर की मौत, 2 दिन पहले हुए थे भर्ती

16:06 April 10

सरकार का आग्रह नहीं आया काम, मस्जिद में पढ़ी गई सामूहिक नमाज़

Government's request did not work, mass prayers offered in mosque
40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश सरकार के आग्रह के बावजूद छिंदवाड़ा की एक मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ी गई. जिसके बाद खैरी खुर्द मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले सभी 40 नमाजियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. सभी धर्म के लोगों से सरकार ने आग्रह किया था. कि संकट की इस घड़ी में कोई भी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा न जाए. घर में भगवान को याद करें. लेकिन लॉकडाउन का नियमों को नहीं माना गया. जिसके बाद पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ते 40 लोगों पर मामला दर्ज

15:51 April 10

एमपी के कुछ शहर पूरी तरह सील, घरों में रहकर करें सहयोग- सीएम

  • मेरे प्रिय प्रदेशवासियों कोरोना संक्रमण रोकने कुछ शहरों को पूरी तरह सील किया गया है।आप सब सहयोग कर घर में रहें। कोरोना के लक्षण दिखने पर छुपाएं नही, बिना संकोच किये तुरन्त 104 व 181 पर संपर्क करें- @ChouhanShivraj https://t.co/h8Z9he9FGD

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से घरों में रहने की अपील की है. सीएम ने कहा कि ज्यादा प्रभावशील इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है. ताकि आपकी जान को खतरा न हो. अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देता है. तो उसे छुपाएं नहीं,  तुरंत 104 और 181 को कॉल कर संपर्क करें 

15:42 April 10

राजधानी में 64 विदेशी जमातियों पर FIR दर्ज

FIR registered on 64 foreign deposits in the capital
विदेशी जमातियों पर वीजा उल्लंघन का मामला दर्ज

भोपाल के अलग- अलग थानों में 64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. साथ ही 10 देशी जमातियों पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है. वहीं आरोपियों की मदद करने वालों की भी पुलिस तलाश कर रही है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल के अलग-अलग थानों में 64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज, होगी गिरफ्तारी

15:32 April 10

कोविड-19 को लेकर सीएम ने कांग्रेस के दिग्गजों से की चर्चा

CM discusses Congress veterans regarding Kovid-19
सीएम ने फोन पर उमा भारती से भी पूछे कोविड-19 से बचने के उपाय

मध्यप्रदेश कोविड-19 को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंत्रियों से सुझाव मांगे हैं. सीएम ने कोरोना की त्रासदी को लेकर  कमलनाथ, दिग्वजिय सिंह और उमा भारती से फोन बातचीत की. सीएम ने पूछा इस लाइलाज बीमारी को लेकर और क्या उपाय किए जा सकते हैं.  

पूरी ख़बर पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों से की बात, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मांगे सुझाव

15:23 April 10

सड़क पर उतरे कोरोना वॉरियर्स

Coronation in Chhatarpur continues
घरों में रहे सुरक्षित रहें

छतरपुर में कोरोना से जंग जारी है. लॉकडाउन के दौरान कई समाजसेवी लोगों को खाना खिला रहे है. तो वहीं पुलिस के जवान लोगों को घरों से निकलने से रोक रहे है. साथ ही कलाकार भी ये समझाइश दे रहे हैं. कि अगर घर से निकले तो कोरोना अपनी कैद में ले लेगा. जिसकी गिरफ्त में आने के बाद बचना मुश्किल है.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए मुस्तैद हैं कोरोना वॉरियर्स और परोपकारी

14:49 April 10

इंदौर में कोविड-19 संक्रमित 3 और लोगों ने तोड़ा दम

3 people killed by corona virus in Indore
प्रदेश में अब तक 36 लोगों की मौत

इंदौर में कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों ने तोड़ा दम. जिले में अब तक 26 लोगों की मौत. वहीं पूरे प्रदेश मौत आंकड़ा 36 के पार. कई मरीजों की हालात गंभीर.

14:42 April 10

पुलिस जवानों को सलाम, 1800 फीट ऊंची पहाड़ी चढ़कर पहुंचाया खाना

Police jawans reach 1800 feet high hill food
आदिवासियों को पुलिस ने बांटा राशन

बैतूल में लॉकडाउन के दौरान आदिवासियों के लिए मसीहा बने पुलिस के जवान. 1800 फीट ऊंची पहाड़ी  चढ़कर पहुंचाया जरुरतमंदों को खाना. आदिवासियों को बांटे राशन. पुलिस के इस हौसले को देखकर हर कोई कर रहा तारीफ.

पूरी ख़बर पढ़ें- पुलिस जवानों के जज्बे को सलाम, 1800 फीट की चढ़ाई कर लोगों तक पहुंचाया राशन

13:50 April 10

अर्थी को कांधा भी नहीं दे सके बेटे...!

Son could not perform last rites after father's death
कोरोना ने छिना अंतिम संस्कार का हक

इंदौर में डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन इस दुख की घड़ी में पिता के शव को कंधा भी नसीब नहीं हुआ. बेटे बस आंसू बहाते हुए. वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने पिता का अंतिम संस्कार देखते रहे.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना ने बेटों से छीना अंतिम संस्कार का हक, वीडियो कॉलिंग के जरिए पिता को दी अंतिम विदाई

13:36 April 10

दो जूनियर डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप

Two junior doctors of Gandhi Medical College, Corona positive
गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद उन्हे क्वॉरेंटाइन किया गया है. डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. क्योंकि दोनों जूनियर डॉक्टर मरीजों का चेकअप कर रही थी.

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल में दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता

13:01 April 10

कोरोना की कैद में 'भोपाल कंट्रोल रूम'

Corona positive patient found in control room of Bhopal
डॉक्टर पल्लव दुबे मिले पॉजिटिव

भोपाल के कंट्रोल रूम में कोरोना ने कहर मचा दिया है. कंट्रोल रूम में तैनात डॉक्टर पल्लव दुबे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि डॉ. पल्लव, संयुक्त संचालक डॉ उपेंद्र दुबे के बेटे हैं. उपेंद्र और उनकी पत्नी सविता दुबे पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं. अब तक मध्यप्रदेश में 463 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.