भोपाल। साल 2019 चंद दिनों में अलविदा कह जाएगा, तो 2020 नई उम्मीदों के साथ अपनी दस्तक देगा. साल 2019 में मध्य प्रदेश में भी बहुत कुछ बदला. प्रदेश को कई उपलब्धियां मिली तो ऐसे जख्म भी जो शायद ही कभी भुलाए जाएं. कई मामलों में फिर प्रदेश नंबर वन बना, तो कई मामलों में पिछड़ गया. राजनीति के क्षेत्र में भारी बदलाव हुआ. तो सियासत, साहित्य, खेल और कला के क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ईटीवी भारत अपनी खास पेशकश '19 की खबरें' में आपको प्रदेश की 19 बड़ी खबरों से रुबरु कराएगा. तो टॉप-10 के जरिए प्रदेश के तमाम हिस्सों से जुड़ी 2019 की बड़ी खबरें भी आप तक पहुंचाएगा.
गुजरा-2019, दस्तक देगा-2020, MP के लिए कैसा रहा साल, देखिए ईटीवी भारत पर '19 की खबरें' - मध्य प्रदेश के लिए कैसा गुजरा 2019
साल 2019 मध्य प्रदेश के लिए मिला जुला रहा. इस साल प्रदेश भारी बदलाव के दौर से गुजरा, सियासत से साहित्य, खेल से कला, उद्योग से रोजगार, हर क्षेत्र में साल 2019 मध्य प्रदेश के लिए बदलाव का साल साबित हुआ.
भोपाल। साल 2019 चंद दिनों में अलविदा कह जाएगा, तो 2020 नई उम्मीदों के साथ अपनी दस्तक देगा. साल 2019 में मध्य प्रदेश में भी बहुत कुछ बदला. प्रदेश को कई उपलब्धियां मिली तो ऐसे जख्म भी जो शायद ही कभी भुलाए जाएं. कई मामलों में फिर प्रदेश नंबर वन बना, तो कई मामलों में पिछड़ गया. राजनीति के क्षेत्र में भारी बदलाव हुआ. तो सियासत, साहित्य, खेल और कला के क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ईटीवी भारत अपनी खास पेशकश '19 की खबरें' में आपको प्रदेश की 19 बड़ी खबरों से रुबरु कराएगा. तो टॉप-10 के जरिए प्रदेश के तमाम हिस्सों से जुड़ी 2019 की बड़ी खबरें भी आप तक पहुंचाएगा.
PROMO
Conclusion: