केंद्र सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. अब रेल बजट भी बजट के साथ ही पेश होता है. ऐसे में मध्यप्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि मोदी सरकार अपने अंतिम बजट में रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा कर सकती है.
अंतरिम बजट का हर वर्ग को इंतजार है कि इस बार सरकार किस नयी योजना की घोषणा करेगी. रेल यात्री भी बजट को बेहद उम्मीद से देख रहे हैं. इस बारे में जब रेल यात्रियों से बात की गई तो उनकी सबसे ज्यादा चिंता सुरक्षा, स्वच्छता और समयपालन के लिए थी.
यात्रियों की मांग है कि इस बजट में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुये, ट्रेनों के बाथरूम्स और खाने में साफ-सफाई के लिए सही व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के लिए कुछ नई ट्रेनों की उम्मीद भी यात्री लगाए हुए हैं. वहीं महिला यात्री चाहती हैं कि उनके सफ़र को सुरक्षित बनाने पर सरकार ध्यान दे और महिलाओं को रियायती दर पर टिकट उपलब्ध कराया जाए.