भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वायरस पर जल्द नियंत्रण करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. जल्द ही कोरोना नियंत्रण में आएगा. वही पूर्व सीएम कमलनाथ के काम न होने वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, जब उन्हें काम करना चाहिए था. तब काम किया नहीं और अब पत्र लिख रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर नरोतम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश के एक लाख प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाया जा चुकी है, जबकि अभी 8 मई को 9 ट्रेने देश के अलग-अलग राज्यों से आ रही है. इसके अलावा पूरे देश से 50 ट्रेनें मध्य प्रदेश मजदूरों को लेकर आएगी. हमारी कोशिश है कि, हर जिले में एक ट्रेन पहुंचाई जाए, जिससे सभी जिलों के मजदूरों की घर वापसी हो सके. अब तक हम एक लाख मजदूरों को वापस ला चुके हैं. जिन्हें बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेसिंग के साथ वापस लाया जा रहा है. सबसे ज्यादा 23 ट्रेन गुजरात से आ रही हैं.
कमलनाथ पर साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ को जब काम करना चाहिए था. तब राजनीति करने में मशगूल थे और पत्र लिखकर चिंता जता रहे हैं. इसलिए वे चिंता न करे, प्रदेश सरकार हर काम करने में जुटी है. प्रदेश में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, हम जल्दी कोरोना वायरस पर नियंत्रण कर लेंगे. घबराना भी नहीं है, यदि किसी को कोरोना संक्रमण होता है तो 3 दिन के अंदर अस्पताल पहुंचने पर उसे आसानी से बताया जा सकता है.