भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के कई जगहों पर बारिश हुई है. भोपाल संभाग के जिलों और चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है. बाकी के संभाग का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में बना हुआ है. जिसकी उत्तरी सीमा कांडला, अहमदाबाद, इंदौर, रायसेन, खजुराहो, फतेहपुर से होकर गुजर रही है. मौसम की इस समय की स्थिति दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए मध्यप्रदेश में उसके पक्ष में बनी हुई है. इसके अलावा उत्तरी उड़ीसा और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोन बन रहा है. जिसके कारण अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं अगले 48 घंटों में उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और सागर में भारी बारिश हो सकती है.
प्रदेश के जिलों में बारिश के आसार
- सोमवार देर रात तक बड़वानी, राजगढ़, उज्जैन, नीमच, रतलाम, धार, हरदा, उमरिया, मंडला, सीधी और सिंगरौली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
- इंदौर, खंडवा, मंदसौर, बैतूल, रायसेन, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी और डिंडौरी में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की घटनाएं होने का अनुमान है.
- आगर, सागर, खरगोन, सीहोर, शाजापुर, छतरपुर, अनूपपुर, भोपाल और विदिशा में हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं देवास, बालाघाट, रीवा, सतना और छिंदवाड़ा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और वज्रपात हो सकता है.