भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों के तापमान बढ़े, कई जिलों में हीट वेव का असर देखा गया है. वहीं लगभग सभी जिलों में लू का असर देखने को मिला. लू के असर के कारण मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभागों और टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर खंडवा, खरगोन, होशंगाबाद, रायसेन के साथ ही राजगढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के मौसम जानकार जीडी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश का मौसम इस वक्त लू की चपेट में है खासतौर पर बुंदेलखंड, जबलपुर, रीवा, चंबल, ग्वालियर, खरगोन, खंडवा में लू का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं और वहां बढ़े हुए तापमान के कारण ही मध्यप्रदेश में इस वक्त तापमान बढ़े हुए हैं. खास तौर पर प्रदेश के पथरीली इलाकों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा हो रहा है.
10 से 7 बजे तक घर से बाहर जाने से बचने के की बात कहते हुए मिश्रा ने बताया सूरज की किरणों से सीधे संपर्क में आने से बचें ये घातक हो सकता है, उन्होंन बताया कि प्रदेश में 42℃ से 46℃ तक अधिकतम तापमान है. बुधवार को सबसे ज्यादा 46℃ तापमान खजुराहो, रीवा, सीधी, मुरैना, ग्वालियर और नौ गांव में दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में आज 43.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. इंदौर में 41.6℃, जबलपुर में 43.1℃ और ग्वालियर में 46.2 अधिकतम तापमान रहे.