भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी हो जाने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही तीसरी लहर भी आ सकती है, इसको लेकर एमपी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है,अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए प्रदेश पूरी तरह से तैयार है.
मछुआरा दिवस पर आय़ोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा हैं. देश भर में वैक्सीनेशन के अभियान में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर रहा है.
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की उपलब्धता है, वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है, अब हालात ये हो गए हैं कि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं, तीसरी लहर की आशंका के कारण वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हो गया है, जन जागरूकता अभियान पर भी सरकार ने काम किया है, उसका असर भी दिखाई दे रहा है.
जीका वायरस को लेकर भी सरकार सतर्क
केरल में जीका वायरस के मरीज पाए जाने के बाद से ही एमपी सरकार अलर्ट पर है, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि एमपी में जीका वायरस को लेकर भी पूरी सतर्कता रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए टेस्टिंग भी कराई जा रही है.
कोरोना की तीसरी लहर से पहले अलर्ट, अस्पताल पहुंची दो ऑक्सीजन मशीन
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश में एक बार कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा दिखाई देने लगा है, देश में शनिवार को 42,766 से अधिक कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं, इन स्थितियों में अब जरूरी हो गया है कि तीसरी लहर से बचने के लिए लोग पूरी तरह से सतर्क रहें.