भोपाल। एक मई से 18+ के लिए शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर सरकार तैयार है. सरकार वैक्सीन के इंतजाम में जुटी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा , कि सरकार ने कोविशील्ड से वैक्सीन खरीदने के आर्डर जारी कर दिए हैं. उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी से बात की ईटीवी भारत के संवाददाता बृजेन्द्र पटेरिया ने.
45 लाख डोज के ऑर्डर दिए
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ये महामारी है. इस तरह की चुनौती का पहले सरकार ने कभी सामना नहीं किया.सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी है. चौधरी ने बताया कि वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश पहले भी आगे रहा है. हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. सरकार ने वैक्सीन के 45 लाख डोज के लिए कंपनी को ऑर्डर दिया हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कि करीब 5 लाख डोज केन्द्र सरकार ने हमें दिए हैं. बाकी डोज भी जल्द मिल जाएंगे.
कोविड टीका : 18-44 साल के लोगों का पंजीकरण शुरू, एप में तकनीकी समस्याएं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी है. सभी लोग वैक्सीन लगाएं, तभी कोरोना संक्रमण रुकेगा.