भोपाल। आमतौर पर राजनीतिक दलों के कार्यालयों में सियासी गतिविधियां ही देखने को मिलती हैं. लेकिन जब इन सियासी गलियारों में मौसमी त्योहार का रंग चढ़ने लगे, तो नजारा कुछ और ही होता है. ऐसा ही एक नजारा भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिला जब कमलनाथ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी खुशी से झूमती नजर आई. मौका था कांग्रेस कार्यालय में हरियाली महोत्सव का, इमरती देवी के साथ कांग्रेस नेत्रियों ने जमकर नृत्य किया.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कहा कि महिला कांग्रेस हर साल यह त्यौहार मनाती है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से उत्साह दुगना हो गया. वैसे तो कांग्रेस कार्यालय में हर साल हरियाली महोत्सव होता है. लेकिन इस बार मौका वाकई खास था. क्योंकि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस का उत्साह भी दोगुना है.