भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में "हर घर तिरंगा" अभियान की शुरू किया गया है. इसके तहत मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बोट क्लब जाकर क्रूज पर तिरंगा फहराया. मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई भोपाल बोट क्लब में लेक प्रिंसेस क्रूज बोट पर सवार होकर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत की. क्रूज बोट के डेक पर पुलिस बैंड द्वारा लाइव म्यूजिक के साथ देशभक्ति गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी गई. इस बीच सीएम शिवराज ने भी देशभक्ति के तराने छेड़े. (Har Ghar Tiranga Abhiyan)
-
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सर कटा सकते हैं, लेकिन सर झुका सकते नहीं! #HarGharTiranga pic.twitter.com/zG06A0Nwy4
">अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 8, 2022
सर कटा सकते हैं, लेकिन सर झुका सकते नहीं! #HarGharTiranga pic.twitter.com/zG06A0Nwy4अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 8, 2022
सर कटा सकते हैं, लेकिन सर झुका सकते नहीं! #HarGharTiranga pic.twitter.com/zG06A0Nwy4
सीएम शिवराज की तिरंगा यात्रा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोट क्लब से क्रूज में तिरंगा झंडा फहराते हुए आर्च ब्रिज तक पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ करीब 12 मोटर बोट भी साथ में चली. जिसमें स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे तिरंगा लहराते दिखाई दिए. बोट क्लब पहुंचकर क्रूज में बैठकर बड़ी झील, शीतल दास की बगिया से होते हुए वीआईपी रोड के पास झील में बनी राजा भोज की प्रतिमा तक पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों ने वीआईपी रोड पर खडे़ होकर तिरंगा लहराते हुए सीएम का स्वागत किया. (CM Shivraj Hoisted Tricolor on Bhopal Lake)
बारिश में भी नहीं रूके देशभक्त: राजा भोज की प्रतिमा से सीएम शिवराज वापस बोट क्लब तक पहुंचे. क्रूज के साथ-साथ झील में छोटी बोट का काफिला भी सीएम के साथ चलता रहा. जैसे ही सीएम की बोट का काफिला राजा भोज प्रतिमा के पास पहुंचा तेज बारिश होने लगी. इसके बावजूद सीएम के साथ लोग पूरे जोश के साथ नारेबाजी कर तिरंगा लहराते रहे. बड़ी झील पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एनसीसी के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे.(Azadi Ka Amrit Mahotsav)
Har Ghar Tiranga Abhiyan: नर्मदापुरम में मॉनसून मैराथन, भिंड पुलिस ने बाइक रैली से किया जागरूक
रीवा में देशभक्ति के प्रति जागरूकता: रीवा स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोगों ने एक बड़ी मानव श्रृंख्ला बनाई, जिसके जरिए उन्होंने देशभक्ति का संदेश दिया. मानव श्रृंख्ला में हजारों लोगों ने स्टेडियम के बीचों बीच इंडिया और 75 की आकृती बनाकर आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को जागरुक किया. हजारों की तादात में लोगों ने तिरंगा यात्रा भी निकली, जो स्टेडियम से होकर विश्वविद्यालय स्कूल क्रमांक 3 पर पहुंचकर खत्म हुई. (Rewa Stadium Patriotism Message)