भोपाल। गूगल अपने एक मोबाइल ऐप्लिकेशन को बंद करने जा रहा है. इस ऐप का नाम एंड्रॉयड ऑटो मोबाइल ऐप है, जिसे सभी के लिए जल्द बंद कर दिया जाएगा. अब इसे ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. इससे पहले कंपनी एंड्रॉयड 12 यूजर्स के लिए बंद कर चुकी है. अब अगर पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाले यूजर्स इसे खोलते हैं, और ऐक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें एक मैसेज दिखाया जाता है. मैसेज में लिखा है, 'एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स जल्द काम करना बंद कर देगी.' हालांकि, गूगल ने इस ऐप्लिकेशन को पूरी तरह बंद करने की कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है.(Android Auto Mobile Application)
यूजर्स के लिए खत्म किया गया ऐप का ऐक्सेस: इस मैसेज में गूगल ने साफ नहीं किया है कि किस तारीक से इस ऐप की सर्विस बंद हो जाएगी. इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को गूगल एसिंसटेंन के ड्राइविंग मोड में स्विच करना होगा. 9टू5 गूगल ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. गूगल ने कन्फर्म किया है कि फोन स्क्रीन के लिए एंड्रॉयड ऑटो को बंद किया जा रहा है. वैसे यूजर्स जो एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्टेड व्हीकल में यूज करते हैं, वे बदले में t गूगल एसिंसटेंन ड्राइविंग का यूज कर सकते हैं. (google shut down android auto mobile)
भारत में Google Maps पर प्लस कोड के साथ साझा करें घर का पता
कंपनी ने कन्फर्म की ऐप बंद करने की बात: इससे मोबाइल ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने इसको लेकर इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कई यूजर्स एंड्रॉयड ऑटो मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. इसके यूज से उनका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता था. इससे हैंड-फ्री एक्सपीरियंस यूजर्स ले सकते हैं. अब उन लोगों को गूगल एसिंसटेंन का ड्राइविंग मोड फीचर यूज करना होगा. इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये भी कुछ एरिया में एंड्रॉयड ऑटो जितना एफिशियंट है. हम मानकर चल सकते हैं. गूगल नए अपडेट के साथ इसको और बेहतर बनाएगा.