भोपाल। दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने इसका संकेत दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कर्मचारियों (MP Government Employees) को दीवाली से पहले खुशखबरी मिलेगी, कर्मचारी भाई थोड़ा धैर्य रखें. प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखती है.
कर्मचारियों को मिलेगा Diwali Gift!
राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर दिवाली से पहले (Diwali Gift For Government Employees)खुशियों की बारिश हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रमोशन पर लगी रोक हट सकती है. 7 साल से अधिकारी- कर्मचारी पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं. प्रमोशन में आरक्षण का मामला कोर्ट में है. इसके चलते कई अधिकारी- कर्मचारी बिना प्रमोशन लिए सेवानिवृत्त हो चुके हैं. हजारों अधिकारी-कर्मचारी पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं. अब राज्य सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है.
-
मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को दीवाली से पहले खुशखबरी मिलेगी, कर्मचारी भाई थोड़ा धैर्य रखे। प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों का बराबर ध्यान रखती है। pic.twitter.com/uHBTJBVLau
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को दीवाली से पहले खुशखबरी मिलेगी, कर्मचारी भाई थोड़ा धैर्य रखे। प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों का बराबर ध्यान रखती है। pic.twitter.com/uHBTJBVLau
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2021मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को दीवाली से पहले खुशखबरी मिलेगी, कर्मचारी भाई थोड़ा धैर्य रखे। प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों का बराबर ध्यान रखती है। pic.twitter.com/uHBTJBVLau
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2021
Promotion का मिलेगा तोहफा !
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) मे भी जल्द इस मामले का निपटारा होने की पूरी उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राज्य सरकार प्रमोशन की रूपरेखा तैयार करेगी. राज्य सरकार ने इस मामले में नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता मे मंत्रियों की एक समिति भी बना दी है. ये समिति इस बात पर विचार कर रही है कि अगर कोर्ट का फैसला नहीं आता है तो फिर किस तरह से पदोन्नति का रास्ता निकाला जाए.
मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बयान के मायने निकाले जाएं तो अनुमान लगाया जा सकता है कि दीपावली(Diwali Gift For Government Employees) तक इस मामले में कोई फैसला हो सकता है. इस बार दीपावली पर अधिकारी-कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है.