ETV Bharat / city

MP के शहडोल के दामाद थे CDS Bipin Rawat, सोहागपुर की बेटी थीं जनरल की पत्नी मधुलिका रावत

भोपाल। देश के पहले सीडीएस (cds bipin rawat mp connection) बिपिन रावत का (general Bipin rawat letest news)हेलीकॉप्टर क्रेश में निधन होने की खबर से देश में दुख का माहौल है. हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. हादसे में 13 लोगों के शव मिल चुके हैं. वायूसेना ने सीडीएस बिपिन रावत की मौत की पुष्टि कर दी है. हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत सहित पत्नी मधुलिका की मौत से देश के पहले सीडीएस की ससुराल होने पर नाज करने वाले शहडोल में भी दुख का माहौल है. बिपिन रावत मध्य प्रदेश के शहडोल के दामाद थे.

general-Bipin -rawat-letest-news
एमपी के शहडोल के दामाद हैं सीडीएस बिपिन रावत
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 10:38 PM IST

भोपाल। देश के पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) बिपिन रावत का (general Bipin rawat letest news) हेलीकॉप्टर क्रेश होने की खबर से लोग दुखी हैं. हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. हादसे में 13 लोगों के शव मिल चुके हैं. सीडीएस बिपिन रावत और उनके पत्नी सहित 13 लोगों की मौत होने को लेकर वायुसेना ने पुष्टि कर दी है. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर से सीडीएस बिपिन रावत पर नाज करने वाले शहडोल में दुख का माहौल है. बिपिन रावत मध्य प्रदेश के शहडोल के दामाद थे.

एमपी के शहडोल के दामाद हैं सीडीएस बिपिन रावत

शहडोल के दामाद थे बिपिन रावत

उनकी पत्नी मधुलिका रावत मूलरूप से शहडोल की रहने वाली हैं. मधुलिका शहडोल के सोहागपुर के रियासतदार स्व. कुंअर मृगेंद्र सिंह की मझली बेटी थीं. परिवार वालों का कहना है कि मधुलिका से उनकी मंगलवार को ही सोहागपुर हाउस में बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि वे 8 तारीख तक बाहर रहेंगी. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनकर उनके भाई कुंअर यशवर्धन सिंह समेत पूरा परिवार बेहद दुखी है. सीडीएस बिपिन रावत की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं.

मधुलिका के मायके में पसरा सन्नाटा, भाई यशवर्धन दिल्ली रवाना

ईटीवी संवाददाता जब मधुलिका रावत के मायके में उनके भाई यशवर्धन के घर पहुंचे तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था. घर के बाहर ताला लगा हुआ था और घर में भी कोई नहीं था. मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह से ईटीवी भारत की फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह निजी काम से भोपाल गए थे यहां जैसे ही उन्हें चॉपर क्रेश होने की सूचना मिली वे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

एमपी के शहडोल के दामाद हैं सीडीएस बिपिन रावत

यशवर्धन ने बताया कि वे घटना के बाद से काफी दुखी हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी अपनी भांजी जो बिपिन-मधुलिका की बेटी हैं उनसे उनकी बात हो रही है. यशवर्धन सिंह ने बताया कि मधुलिका रावत साल 2012 में शहडोल आई हुई थी. आपको बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत यशवर्धन की बड़ी बहन थीं और उनके बड़े भाई हर्षवर्धन सिंह हैं. मधुलिका रावत के दो भाई हैं और दोनों ही शहडोल में रहते हैं.

Mi-17V-5 सैन्य हेलिकॉप्टर की विशेषता

जिस हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत सवार थे वो सेना का सबसे अच्छा हेलीकॉप्टर है. रिटायर्ड ग्रुप कमांडर यूके देवनाथ ने Mi-17V-5 सैन्य हेलिकॉप्टर की विशेषता के बारे में बताया.

यूके देवनाथ, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन

मेरे लिए निजी छति - विवेक तन्खा

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे पर दुख जाहिर करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि जिस तरह से यह पूरा हादसा हुआ है और उसमें जिस तरह से चीफ आफ डिफेंस बिपिन रावत सहित अन्य लोगों की मौत हुई है वह काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सुरक्षा से संबंधित है. यह काफी दुखद घटना है और इसकी निश्चित तौर पर बाद में जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में जिस तरह से विपिन रावत सहित उनकी पत्नी की मौत हुई है यह मेरे लिए पारिवारिक छति है क्योंकि विपिन रावत से पारिवारिक संबंध थे और जब भी कार्यक्रम होते थे अक्सर उनसे मुलाकात होती रहती थी. वे काफी खुशमिजाज और देश के काबिल अफसर थे, लेकिन आज हुई घटना काफी दुखद है.

general-Bipin -rawat-letest-news
एमपी के शहडोल के दामाद हैं सीडीएस बिपिन रावत

(Bipin Rawat ka sasural) (Bipin Rawat ka shahdol se nata rishta) (CDS Vipin Rawat)

भोपाल। देश के पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) बिपिन रावत का (general Bipin rawat letest news) हेलीकॉप्टर क्रेश होने की खबर से लोग दुखी हैं. हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. हादसे में 13 लोगों के शव मिल चुके हैं. सीडीएस बिपिन रावत और उनके पत्नी सहित 13 लोगों की मौत होने को लेकर वायुसेना ने पुष्टि कर दी है. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर से सीडीएस बिपिन रावत पर नाज करने वाले शहडोल में दुख का माहौल है. बिपिन रावत मध्य प्रदेश के शहडोल के दामाद थे.

एमपी के शहडोल के दामाद हैं सीडीएस बिपिन रावत

शहडोल के दामाद थे बिपिन रावत

उनकी पत्नी मधुलिका रावत मूलरूप से शहडोल की रहने वाली हैं. मधुलिका शहडोल के सोहागपुर के रियासतदार स्व. कुंअर मृगेंद्र सिंह की मझली बेटी थीं. परिवार वालों का कहना है कि मधुलिका से उनकी मंगलवार को ही सोहागपुर हाउस में बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि वे 8 तारीख तक बाहर रहेंगी. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनकर उनके भाई कुंअर यशवर्धन सिंह समेत पूरा परिवार बेहद दुखी है. सीडीएस बिपिन रावत की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं.

मधुलिका के मायके में पसरा सन्नाटा, भाई यशवर्धन दिल्ली रवाना

ईटीवी संवाददाता जब मधुलिका रावत के मायके में उनके भाई यशवर्धन के घर पहुंचे तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था. घर के बाहर ताला लगा हुआ था और घर में भी कोई नहीं था. मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह से ईटीवी भारत की फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह निजी काम से भोपाल गए थे यहां जैसे ही उन्हें चॉपर क्रेश होने की सूचना मिली वे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

एमपी के शहडोल के दामाद हैं सीडीएस बिपिन रावत

यशवर्धन ने बताया कि वे घटना के बाद से काफी दुखी हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी अपनी भांजी जो बिपिन-मधुलिका की बेटी हैं उनसे उनकी बात हो रही है. यशवर्धन सिंह ने बताया कि मधुलिका रावत साल 2012 में शहडोल आई हुई थी. आपको बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत यशवर्धन की बड़ी बहन थीं और उनके बड़े भाई हर्षवर्धन सिंह हैं. मधुलिका रावत के दो भाई हैं और दोनों ही शहडोल में रहते हैं.

Mi-17V-5 सैन्य हेलिकॉप्टर की विशेषता

जिस हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत सवार थे वो सेना का सबसे अच्छा हेलीकॉप्टर है. रिटायर्ड ग्रुप कमांडर यूके देवनाथ ने Mi-17V-5 सैन्य हेलिकॉप्टर की विशेषता के बारे में बताया.

यूके देवनाथ, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन

मेरे लिए निजी छति - विवेक तन्खा

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे पर दुख जाहिर करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि जिस तरह से यह पूरा हादसा हुआ है और उसमें जिस तरह से चीफ आफ डिफेंस बिपिन रावत सहित अन्य लोगों की मौत हुई है वह काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सुरक्षा से संबंधित है. यह काफी दुखद घटना है और इसकी निश्चित तौर पर बाद में जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में जिस तरह से विपिन रावत सहित उनकी पत्नी की मौत हुई है यह मेरे लिए पारिवारिक छति है क्योंकि विपिन रावत से पारिवारिक संबंध थे और जब भी कार्यक्रम होते थे अक्सर उनसे मुलाकात होती रहती थी. वे काफी खुशमिजाज और देश के काबिल अफसर थे, लेकिन आज हुई घटना काफी दुखद है.

general-Bipin -rawat-letest-news
एमपी के शहडोल के दामाद हैं सीडीएस बिपिन रावत

(Bipin Rawat ka sasural) (Bipin Rawat ka shahdol se nata rishta) (CDS Vipin Rawat)

Last Updated : Dec 8, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.