ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ डिजिटल प्रदर्शनः कुणाल चौधरी - युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

9 अगस्त को युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ डिजिलट प्रदर्शन अभियान चलाएगी. कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाएगा.

bhopal news
कुणाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 2:10 PM IST

भोपाल। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने 9 अगस्त को प्रदेश में भी युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाने की बात कही है. कुणाल चौधरी ने कहा कि सभी युवा कांग्रेस के साथी स्थापना दिवस के दिन भारत में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे. पिछले 50 सालों में कभी भारतीय युवाओं ने ऐसे काले दिन नहीं देखे, जब युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हो.

कुणाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

कुणाल ने कहा कि भारत में 30 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार हैं. अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरकार तो ये भी स्वीकार नहीं करती कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या है. बेरोजगार युवाओं द्वारा की जा रही आत्महत्या की बढ़ती संख्या एक खतरनाक संकेत है. भारत में हर राज्य में लाखों शिक्षित और कुशल युवा हैं, जो रोजगार के अवसरों की तलाश में हैं. क्या लोकतंत्र में सरकार से ये पूछना गलत है कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और कोरोना महामारी के दौरान जिनकी नौकरियां गई, जिनके परिवार कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उनके लिए सरकार क्या कर रही है.

सरकार को नींद से जगाएगा कांग्रेस का युवा

कुणाल चौधरी ने कहा कि युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भारतीय युवा कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे को अपनी पूरी ताकत से उठाने का फैसला किया है. युवा कांग्रेस कुंभकरण की नींद में सो रही बीजेपी की सरकार को जगाने के लिए सभी राज्यों की सभी विधानसभा और जिले में ऑनलाइन-डिजिटल प्रदर्शनों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला करेगी.

भोपाल। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने 9 अगस्त को प्रदेश में भी युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाने की बात कही है. कुणाल चौधरी ने कहा कि सभी युवा कांग्रेस के साथी स्थापना दिवस के दिन भारत में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे. पिछले 50 सालों में कभी भारतीय युवाओं ने ऐसे काले दिन नहीं देखे, जब युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हो.

कुणाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

कुणाल ने कहा कि भारत में 30 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार हैं. अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरकार तो ये भी स्वीकार नहीं करती कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या है. बेरोजगार युवाओं द्वारा की जा रही आत्महत्या की बढ़ती संख्या एक खतरनाक संकेत है. भारत में हर राज्य में लाखों शिक्षित और कुशल युवा हैं, जो रोजगार के अवसरों की तलाश में हैं. क्या लोकतंत्र में सरकार से ये पूछना गलत है कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और कोरोना महामारी के दौरान जिनकी नौकरियां गई, जिनके परिवार कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उनके लिए सरकार क्या कर रही है.

सरकार को नींद से जगाएगा कांग्रेस का युवा

कुणाल चौधरी ने कहा कि युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भारतीय युवा कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे को अपनी पूरी ताकत से उठाने का फैसला किया है. युवा कांग्रेस कुंभकरण की नींद में सो रही बीजेपी की सरकार को जगाने के लिए सभी राज्यों की सभी विधानसभा और जिले में ऑनलाइन-डिजिटल प्रदर्शनों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.