भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकक सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद इन सभी विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस भी बदल लिया है. लेकिन जब भी ये पूर्व मंत्री विधायक कुछ पोस्ट कर रहे हैं, तो कांग्रेस के साथ-साथ कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
-
ये क्या है शिवराज जी..!
— MP Congress (@INCMP) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोग मर रहे हैं और बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है..?
मंदसौर के बीजेपी नेता हरदीप सिंह डंग कोरोना के बीच रैली निकालकर भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे हैं।
—क्या लॉकडाउन, कर्फ़्यू और सोशल डिस्टेंसिंग केवल ग़रीबों के लिये है..?
इस देशद्रोही पर एफआईआर हो। pic.twitter.com/npicJ0vicO
">ये क्या है शिवराज जी..!
— MP Congress (@INCMP) April 1, 2020
लोग मर रहे हैं और बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है..?
मंदसौर के बीजेपी नेता हरदीप सिंह डंग कोरोना के बीच रैली निकालकर भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे हैं।
—क्या लॉकडाउन, कर्फ़्यू और सोशल डिस्टेंसिंग केवल ग़रीबों के लिये है..?
इस देशद्रोही पर एफआईआर हो। pic.twitter.com/npicJ0vicOये क्या है शिवराज जी..!
— MP Congress (@INCMP) April 1, 2020
लोग मर रहे हैं और बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है..?
मंदसौर के बीजेपी नेता हरदीप सिंह डंग कोरोना के बीच रैली निकालकर भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे हैं।
—क्या लॉकडाउन, कर्फ़्यू और सोशल डिस्टेंसिंग केवल ग़रीबों के लिये है..?
इस देशद्रोही पर एफआईआर हो। pic.twitter.com/npicJ0vicO
कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले हरदीप सिंह डंग अपने क्षेत्र में घूम रहे थे. जिस पर कांग्रेस और अन्य लोगों ने उन्हें टारगेट कर दिया. कांग्रेस नेताओं ने हरदीप सिंह डंग पर कोरोना वायरस के दौर में भी बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाने का आरोप लगाया. इसी तरह डंग के ट्वीट पर भी जमकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं.
-
इमरती देवी की फ़ेसबुक वॉल पर जनक्रोध:
— MP Congress (@INCMP) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बीजेपी के प्राइवेट जेट से बैंगलोर जाने और फिर जनमत का सौदा करने वाली डबरा क्षेत्र की पूर्व विधायक इमरती देवी की फ़ेसबुक पोस्ट पर जनता की प्रतिक्रिया।
अभी तो ये शुरूआत है,
—जनमत और लोकतंत्र को बेचने की सजा मप्र की जनता ज़रूर देगी। pic.twitter.com/16NF1d4bvY
">इमरती देवी की फ़ेसबुक वॉल पर जनक्रोध:
— MP Congress (@INCMP) April 1, 2020
बीजेपी के प्राइवेट जेट से बैंगलोर जाने और फिर जनमत का सौदा करने वाली डबरा क्षेत्र की पूर्व विधायक इमरती देवी की फ़ेसबुक पोस्ट पर जनता की प्रतिक्रिया।
अभी तो ये शुरूआत है,
—जनमत और लोकतंत्र को बेचने की सजा मप्र की जनता ज़रूर देगी। pic.twitter.com/16NF1d4bvYइमरती देवी की फ़ेसबुक वॉल पर जनक्रोध:
— MP Congress (@INCMP) April 1, 2020
बीजेपी के प्राइवेट जेट से बैंगलोर जाने और फिर जनमत का सौदा करने वाली डबरा क्षेत्र की पूर्व विधायक इमरती देवी की फ़ेसबुक पोस्ट पर जनता की प्रतिक्रिया।
अभी तो ये शुरूआत है,
—जनमत और लोकतंत्र को बेचने की सजा मप्र की जनता ज़रूर देगी। pic.twitter.com/16NF1d4bvY
कुछ इसी तरह का हाल अन्य पूर्व मंत्रियों का भी है, जिनमें तुलसी सिलावट ने जब कमलनाथ पर काम न करने का आरोप लगाया, तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को भी लोगों ने ट्रोल किया. इसी तरह के हाल पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चौधरी के भी हैं.
ये सभी पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद अब तक अपने-अपने क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाए हैं. जबकि इन विधायकों के इस्तीफे के बाद 22 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि लगातार कांग्रेस से राजनीति करने वाले ये सभी पूर्व विधायक जब बीजेपी में शामिल हुए तो शायद उनके कुछ समर्थकों को उनका ये कदम रास नहीं आया. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर इन पूर्व विधायकों के जो ट्वीट पर रिएक्शन आ रहे हैं. उससे आने वाले उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.