भोपाल| राजाभोज एयरपोर्ट उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना एयरपोर्ट अधिकारियों को मिली. फ्लाइट में अचानक एक यात्री को हार्ट अटैक आने के कारण यह इमरजेंसी लैंड़िंग भोपाल में कराई गई.
एयर इंडिया की फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. तभी यात्री जवाहर वली की तबियत खराब होती देख पायलट ने फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई और यात्री को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में सुदिति हॉस्पिटल के डॉ. अनिल गर्ग का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग एंबुलेंस में जिस व्यक्ति को लेकर आए थे, उसकी मृत्यु करीब आधे घंटे पहले हो चुकी थी लेकिन, हद तो तब हो गई जब एयरपोर्ट कर्मचारी व्यक्ति के शव को अस्पताल में ही छोड़ कर चले गए. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी एयरपोर्ट की तरफ से कोई कर्मचारी एवं अधिकारी यात्री के शव को लेने अस्पताल नहीं पहुंचा.
लगातार उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के बाद कुछ लोगों को एयरपोर्ट की तरफ से भेजा गया. बताया जा रहा है, यात्री जवाहर वली मूलतः जम्मू के रहने वाले थे और बेंगलुरु में जॉब करते थे. मृत व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद मृतक का परिवार भोपाल आ रहा है, यात्री के शव को फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है, जो कि परिजनों के आने के बाद उन्हें सौंप दिया जायेगा.