ETV Bharat / city

MP में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म

एमपी में कोरोना वैक्सीन का इंतजार आज खत्म हो गया, आज से कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज के मध्य प्रदेश पहुंचने की शुरुआत हो गई है.

first consignment of corona vaccine to reach today in MP
MP में कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 12:46 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच रही है, वहीं कोरोना की डोज देने के लिए स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है.

Corona Vaccine Consignment
कोरोना वैक्सीन की खेप

कब-कहां पहुंचेगी वैक्सीन ?

  1. भोपाल- 11:15 बजे
  2. इंदौर- 16:25 बजे
  3. जबलपुर- 18:10 बजे
  • एमपी में कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज की पहली खेप आज एमपी में पहुंचने वाली है, जिसे 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा, पहले चरण में 16, 18, 20 और 23 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा, हालांकि वैक्सीनेशन की समय सीमा बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है, 5 लाख डोज में कोविशील्ड के 4.80 लाख, जबकि को-वैक्सीन के 20 हजार डोज शामिल है.

  • सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 4 लाख 16 हजार हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा, इसके बाद फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर जैसे सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, ​​​​​​वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 4 करोड़ 2 लाख डोज को स्टोरेज में रखा जाएगा, वैक्सीनेशन के लिए 1,149 पॉइंट बनाए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 302 है, राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम और कमांड सेंटर की स्थापना की जा चुकी है, साथ ही हर जिले और ब्लॉक स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

  • एक सेंटर में 100 लोगों को लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं, और उन सेंटरों में लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा, एक सेंटर से करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा, कोरोना वैक्सीनेशन के फर्स्ट फेज को 5 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं राजधानी में एक दिन में करीब 8 से 10 हजार लोगों का टीकाकरण होगा, इसका रजिस्ट्रेशन सरकारी अधिकारी करेंगे, रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को कोरोना की डोज दी जाएगी.

  • सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन की डोज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दी जाएगी. वैक्सीन लगवाने के लिए COWIN ऐप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, वहीं जिसे किसी तरह की बीमारी है,या उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है, तो वो खुद अपनी जानकारी ऐप के जरिए अपलोड कर सकते हैं.

  • वैक्सीनेशन के लिए देना होगा डाक्यूमेंट्स

COWIN ऐप के जरिए अगर कोई अपनी जानकारी अपलोड कर रहा है, तो उसे 15 डाक्यूमेंट्स में से एक डाक्यूमेंट जमा करना होगा, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट, कार्ड जो केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया हो, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किया गया पासपोर्ट, पेंशन डॉक्यूमेंट, सर्विस आईडेंटिटी कार्ड और वोटर कार्ड में से किसी भी एक डाक्यूमेंट को आप इस मोबाइल ऐप में अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच रही है, वहीं कोरोना की डोज देने के लिए स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है.

Corona Vaccine Consignment
कोरोना वैक्सीन की खेप

कब-कहां पहुंचेगी वैक्सीन ?

  1. भोपाल- 11:15 बजे
  2. इंदौर- 16:25 बजे
  3. जबलपुर- 18:10 बजे
  • एमपी में कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज की पहली खेप आज एमपी में पहुंचने वाली है, जिसे 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा, पहले चरण में 16, 18, 20 और 23 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा, हालांकि वैक्सीनेशन की समय सीमा बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है, 5 लाख डोज में कोविशील्ड के 4.80 लाख, जबकि को-वैक्सीन के 20 हजार डोज शामिल है.

  • सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 4 लाख 16 हजार हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा, इसके बाद फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर जैसे सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, ​​​​​​वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 4 करोड़ 2 लाख डोज को स्टोरेज में रखा जाएगा, वैक्सीनेशन के लिए 1,149 पॉइंट बनाए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 302 है, राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम और कमांड सेंटर की स्थापना की जा चुकी है, साथ ही हर जिले और ब्लॉक स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

  • एक सेंटर में 100 लोगों को लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं, और उन सेंटरों में लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा, एक सेंटर से करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा, कोरोना वैक्सीनेशन के फर्स्ट फेज को 5 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं राजधानी में एक दिन में करीब 8 से 10 हजार लोगों का टीकाकरण होगा, इसका रजिस्ट्रेशन सरकारी अधिकारी करेंगे, रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को कोरोना की डोज दी जाएगी.

  • सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन की डोज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दी जाएगी. वैक्सीन लगवाने के लिए COWIN ऐप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, वहीं जिसे किसी तरह की बीमारी है,या उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है, तो वो खुद अपनी जानकारी ऐप के जरिए अपलोड कर सकते हैं.

  • वैक्सीनेशन के लिए देना होगा डाक्यूमेंट्स

COWIN ऐप के जरिए अगर कोई अपनी जानकारी अपलोड कर रहा है, तो उसे 15 डाक्यूमेंट्स में से एक डाक्यूमेंट जमा करना होगा, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट, कार्ड जो केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया हो, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किया गया पासपोर्ट, पेंशन डॉक्यूमेंट, सर्विस आईडेंटिटी कार्ड और वोटर कार्ड में से किसी भी एक डाक्यूमेंट को आप इस मोबाइल ऐप में अपलोड कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Last Updated : Jan 13, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.